नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चों से पूछे जाने वाले सवाल

हर माता पिता अपने बच्चे की अच्छी परवरिश करना चाहते हैं। इस परवरिश का एक हिस्सा बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाना भी है। आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चों से पूछे जाने वाले सवाल (Nursery Admission Interview Questions for a Child in hindi) कौन कौन से होते हैं। 

जैसे ही स्कूल में एडमिशन शुरू होते है तब माता पिता एडमिशन इंटरव्यू में अपने बच्चे से पूछे जाने वाले सवालों के लिए चिंतित हो उठते हैं और इंटरनेट पर interview for school admission question and answer, interview questions for school admission, kids interview for school admission, nursery admission questions जैसे सवालों के जवाब ढूंढने लगते हैं।

पहले स्कूल में दाखिला करवाना काफी आसान हुआ करता था। माता पिता बच्चे के साथ स्कूल जाते थे और बच्चे का दाखिला करा दिया करते थे। जब दाखिला बच्चे का होता था तो सवाल जवाब भी बच्चे से ही किये जाते थे या लिखित परीक्षाएं हुआ करती थीं। लेकिन आजकल ऐसा नहीं है, आजकल बच्चे के साथ साथ माता पिता से भी सवाल किये जाते हैं।

माता पिता को अपने बच्चे के दाखिले के लिए पूरी तयारी के साथ जाना पड़ता है। बच्चे के साथ साथ माता पिता से सवाल जवाब की प्रक्रिया के बाद ही बच्चे का दाखिला होता है। कमाल की बात यह है की नर्सरी कक्षा के दाखिले के लिए (toddlers admission) भी माता पिता और बच्चे को इस प्रक्रिया से होकर गुज़ारना पड़ता है।

ऐसे में हर माता पिता के मन में सवाल आता है की दाखिले के लिए क्या क्या सवाल पूछे जायेंगे (interview questions for nursery school admission) और बच्चे को दाखिले की इस प्रक्रिया के लिए कैसे तैयार (how to prepare kids for school admission interview) करें।

इस ब्लॉग पर हम नर्सरी कक्षा के दाखिले के लिए आपके बच्चे से पूछे जाने वाले सवालों (school interview questions for nursery) के बारे में बताएँगे।

इस Interview में मूल रूप से रंग, आकर, अल्फाबेट, बच्चे की पसंद-नापसंद इत्यादि के बारे सवाल किये जाते हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन कौन से सवाल हैं जो नर्सरी में एडमिशन में लिए (school interview questions for nursery) बच्चे से पूछे जाते हैं। लेकिन पहले यह जानते हैं की ये सवाल पूछे क्यों जाते हैं (why questions are asked for school admission)। 

 

बच्चे के दाखिले के लिए स्कूल वाले Interview क्यों लेते हैं?

बच्चे का स्कूल में दाखिला लेने से पहले लिए जाने वाले interview का मकसद होता है, शिक्षक द्वारा बच्चे की क्षमता और उसके विकास का पता लगाना, ताकि अगर बच्चे को किसी खास किस्म के स्कूल के जरुरत है तो उसका पता लगाया जा सके और बच्चे के माता पिता को इस बारे में बताया जा सके ताकि वो अपने बच्चे के लिए बेहतर कदम उठा सकें।

इस interview में शिक्षक ये सुनिश्चित करते हैं की बच्चा रंगों को पहचान सकता है या नहीं, अलग अलग आकारों को पहचानता है या नहीं, बच्चा बताये हुए निर्देशों को समझ कर उसका पालन कर सकता है या नहीं, बच्चा पॉटी ट्रेंड है या नहीं, बच्चे को अल्फाबेट्स आते हैं या नहीं, किसी खिलौने या किस अन्य वस्तु को देखकर उन्हें पहचान सकता है या नहीं, इत्यादि।

 

नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चों से पूछे जाने वाले सवाल (Nursery Admission Interview Questions for a Child in hindi)

आज का विषय मैंने इसलिए चुना क्यूंकि हम भी अपने बच्चे के दाखिले के लिए थोड़े चिंतित थे की आखिर स्कूल वाले क्या क्या पूछेंगे, इंटरव्यू कैसा होगा वगैरह वगैरह। तो इसलिए मैंने सोचा क्यों ना मैं इस विषय पर एक लेख लिखूं जिससे हमारी तरह चिंतित हो रहे माता पिता को उनकी इस परेशानी से निजात मिल पाए। तो आगे बढ़ते हैं और जानते हैं ऐसे कुछ सवालों के बारे में जो नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए बच्चे से पूछे जाते हैं।

S. N.Englishहिंदी Translation
1What is your Name?आपका नाम क्या है?
2What is your favourite Colour?आपका फेवरेट रंग कौन सा है?
3What is the colour of you T-Shirt, Shirt or Cloths?आपके टी-शर्ट, शर्ट या कपड़े का रंग क्या है।
4Can you name this colour?क्या आप इस रंग का नाम बता सकते हैं?
5What is your favourite colour?आपका पसंदीदा रंग कौनसा है?
6Where do you live?आप कहाँ रहते हैं?
7What are your mummy and papa’s names?आपके मम्मी पापा का क्या नाम है?
8Can you tell me what shape is this?क्या आप बता सकते हैं कि यह कौन सा आकर है?
9Can you tell what is this? (taking something in hand)क्या आप बता सकते हैं यह क्या है? (हाथ में कुछ ले कर)
10What animal is this?यह कौन सा जानवर है?
11What bird is this?यह कौन सी चिड़िया है?
12What is your favourite animal?आपका पसंदीदा जानवर कौन सा है?
13When is your birthday?आपका जन्मदिन कब है?
14What number is this?यह कौन सा नंबर है?
15What letter is this?यह कौन सा अक्षर है?
16What colour is an apple?सेब किस रंग का होता है?
17What’s in my handमेरे हाथ में क्या  है?
18Do you have any brother or sisters?क्या आपका कोई भाई या बहन है?
19Do you have a pet at home?क्या आपके घर में कोई पालतू जानवर है?
20Which is your favourite cartoon?आपका पसंदीदा कार्टून कौन सा है?
21What is your favourite game?आपका पसंदीदा खेल क्या है?
22What do you like to eat?आपको खाने में क्या पसंद है?
23Can you recite your favourite poem?क्या आप अपनी पसंदीदा कविता सुना सकते हैं?
24Do you like drawing?क्या आपको ड्राइंग पसंद हैं?
25What is your favourite toy?आपका पसंदीदा खिलौना क्या है?
26Who is your best friend?आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है?
27How old are you?आपकी उम्र क्या है?
28How many wheels does a car have?एक कार में कितने पहिए होते हैं?
29Which is your favourite bedtime story?सोते समय आपकी पसंदीदा कहानी कौन सी है?
30How many fingers do you have?आपके पास कितनी अंगुलियां हैं?
31What do you want to be when you grow up?बड़े हो कर आप क्या बनना चाहते हैं?
32Can you give me a high five?क्या आप मुझे एक हाई फाइव दे सकते हैं?

 

बच्चों को स्कूल Interview के लिए तैयार कराने के कुछ अन्य Tips

1. बच्चे को रंग, नंबर, शेप और अल्फाबेट के बारे में सिखाएं, क्योंकि ऐसे सवाल इंटरव्यू के दौरान बच्चे से पूछे जाते हैं।

2. एक समय निर्धारित करें और बच्चे को फनी तरीके से खेल-खेल में कुछ सिखाएं, कुछ सवाल-जवाब की तैयारी कराएं, इससे बच्चे खेल – खेल में कुछ सीख भी जाते हैं और उन्हें मज़ा भी बहुत आता है।

3. बच्चे से एक बार में बहुत से सवाल ना पूछे। बच्चे या बड़े भी बार बार अभ्यास करने से ही सीखते हैं, इसलिए उन्हें धीरे धीरे कुछ भी सिखाएं और बार बार एक ही चीज का अभ्यास कराते रहें।

4. बच्चे के हर छोटे बड़े अच्छे काम और उस काम में सफलता पर उसकी तारीफ करें, इससे बच्चे के अंदर एक आत्मविश्वाश आता है की वो अच्छा काम कर रहे हैं और इससे बच्चे आगे भी अच्छा प्रदर्शन देने के लिए तैयार रहते हैं।

5. कुछ बच्चे बहुत शर्माते हैं, अगर आपका बच्चा भी शर्मीला है तो उसके नए दोस्त बनवाएं और उससे बातें करने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे भी बच्चे में बात करने का उत्साह और आत्मविश्वाश बढ़ता है।

6. कुछ बच्चे जब कुछ लोगों के बिच होते हैं तो बहुत नखरे करते हैं। ऐसी स्थिति में आप उन्हें प्यार और समझदारी से नखरे करने से रोकने का प्रयास करें।

7. बच्चे को कुछ भी सिखाएं तो उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए की आप किसी अद्भुत सी चीज के बारे में बात कर रहें हैं। ऐसे करने से उन्हें उस चीज को जानने और उसे सिखने की जिज्ञासा बढ़ेगी। बच्चे जब आपसे अपने आस पास की चीजों से जुड़े सवाल करें तो उनके सवालों के जवाब धैर्यपूर्वक देने की कोशिश करें।

how to prepare kids for school admission interview

8. बच्चे को Good Morning, Good Afternoon, Good Evening, Thank You, Please, Sorry जैसे बुनियादी शिष्टाचार सिखाएं क्यूंकि ये बुनियादी शिष्टाचार आगे चल कर एक अच्छा Impression बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं। इसके साथ आप उन्हें नमस्ते, प्रणाम और लोगों से सही ढंग से बात करने और उनके साथ सही से पेश आने के शिष्टाचार भी सिखाएं।

9. आप बच्चे से घर के छोटे मोठे काम करवा सकते हैं इससे उनके खुद का काम खुद ही करने की सीख मिलेगी। साथ ही बच्चे को यह भी सिखाएं की उसे खुद को कैसे साफ सुथरा रखना है।

10. बच्चे को Interview के लिए तैयार करते समय इस बात का धयान रखें की इस interview को बच्चा ऐसा ही समझे की वो आम लोगों से ही मिल रहा है। Interview के लिए बच्चे पर बहुत ज्यादा प्रेशर ना डालें, इससे बच्चे को तनाव हो सकता है।

11. Interview में अच्छा Impression बनाने के लिए माता पिता और बच्चा simple और formal कपड़े पहने।

12. बच्चे को स्कूल के बारे में कुछ बताएं, उन्हें पहले से ही स्कूल ले जा कर दिखाएं।

यह भी पढ़ें :

नवजात शिशु की देखभाल कैसे करे – Newborn Baby Care Tips in Hindi

बच्चों की TV और मोबाइल की आदत कैसे छुड़वाये – How to Get Rid of TV and Mobile Habit of Children

क्या बच्चों को दिन भर डायपर में रखना सुरक्षित है – Is it safe to keep babies in diapers all day

क्या बच्चों की आँखों में काजल लगाना सुरक्षित है (आयुर्वेद Vs डॉक्टर्स) – Is it Safe to apply Kajal on Babies Eyes (Ayurveda Vs Doctors)

दिमाग तेज़ करने के लिए फायदेमंद तीन बेहतरीन खाद्य पदार्थ Three Super Foods to Boost your Brain

 

बच्चों के स्कूल Interview से पहले माता-पिता द्वारा की जाने वाली तैयारी

1. स्कूल के बारे में पूरी जाँच पड़ताल करें। स्कूल कितनी दूर है, वहां जाने के रास्ते कौन कौन से हैं, स्कूल में कितने अद्यापक और कितने हैं, स्कूल में साफ सफाई कैसी रहती है, वहां का चौकीदार कैसा है इत्यादि।

2. Interview में माता पिता से उनके काम, जीवनशैली, रूचि, आपने इस स्कूल के बारे में कहाँ से सुना, इस स्कूल से आपकी क्या उंम्मीदीन हैं इत्यादि सवाल पूछे जाता हैं। इसलिए माता पिता इसके अनुसार खुद को तैयार करें।

3. बच्चा ज्यादा समय अपने माता पिता के साथ रहता है, उन पर विश्वाश करता है और वो जो चीजे सिखाते हैं, बच्चा जल्दी सीख जाता है। इसलिए बच्चे के साथ आपका सम्बन्ध काफी गहरा होना चाहिए। अगर आपका बच्चे के साथ सम्बन्ध अच्छा है तो आप बच्चे को interview के लिए आसानी से तैयार करा सकते हैं।

इससे बच्चा interview में प्रदर्शन अच्छा देगा, इसलिए यह बात पूरी तरह से माता पिता पर निर्भर है की वो बच्चे क किस प्रकार क्या चीजें सीखा रहे हैं।

4. Interview के दौरान माता पिता और खासकर बच्चे की संचार कौशल (communication skills) और बात करने के तरीके आदि पर ध्यान दिया जाता है। इसलिए माता पिता को इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए।

5. माता पिता को यह सुनिश्चित करें की अगर उनकी कॉलोनी या सोसाइटी का कोई और बच्चा भी उसी स्कूल में जाने के लिए तैयारी कर रहा है या दाखिले की इस प्रक्रिया से गुजर रहा है तो उस बच्चे से अपने बच्चे की दोस्ती कराएं क्यूंकि जब बच्चे बच्चों के साथ घुल मिल जाते हैं तो उन्हें एक साथ काफी अच्छा महसूस होता है और वो एक दूसरे से चीजे जल्दी सीखते हैं।

 

अगर हमारी तरह आप भी अपने नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चों से पूछे जाने वाले सवाल (Nursery Admission Interview Questions for a Child in hindi) को ले कर परेशान थे तो उम्मीद है मेरे इस लेख से आपको राहत मिली होगी। आज के ब्लॉग में बताई गयी उपयोगी बातों से आप अपने बच्चे के दाखिले की प्रक्रिया की तैयारी आसनी से कर पाएंगे।

आज का ब्लॉग Nursery Admission Interview Questions for a Child, school interview questions for kindergarten पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें ताकि आपकी तरह औरों तक भी ये जानकारी पहुंचे और वो भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

Similar Posts