शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi
कोरोना काल में कुछ लोगों ने शेयर बाजार (Share Market) से काफी अच्छी कमाई की है। इसलिए शेयर बाजार की तरफ लोगों का झुकाव भी काफी बढ़ा है। इसके अलावा भी हर कोई शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहता है और शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीके को जानना चाहता है। लेकिन सही जानकरी के आभाव में ऐसा नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए मेरा आज का आर्टिकल शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi, काफी मदद कर सकता है।
शेयर बाज़ार से कमाई करने और पैसा कमाने के लिए इसका ज्ञान होना बहुत जरुरी है क्यूंकि शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमाना तो हर कोई चाहता है लेकिन इसके बारे में जानकारी ना होने के कारण वो लोग ऐसा कर नहीं पाते। शेयर बाज़ार में पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से हैं यह जानना इसलिए भी जरुरी है क्यूंकि इसमें बहुत कम लोग ही सफल हो पाते हैं।
आजकल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कुछ हफ़्तों पहले तो शेयर बाजार ने अपना highest record का आंकड़ा भी touch किया था। इसी कारण बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे (how to learn share market) और शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाएं (how to make money from share market)?
अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो share market में पैसा लगाकर कमाई करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की शेयर बाजार में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है तो आज क पोस्ट आप के लिए ही है। आज मैं आपको शेयर बाजार की जानकारी देने वाली हूँ और बताने वाली हूँ की शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं (how to earn money from share market)?
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi
ज्यादातर लोग शेयर बाजार में असफल होते हैं इसका कारण यही होता है की उन्हें शेयर बाजार की जानकरी नहीं होती। इसलिए पहले आप सीखें और समझें की शेयर बाजार क्या है (what is share market) उसके बाद ही निवेश करें क्यूंकि शेयर बाजार से कमाई तो अच्छी होती ही है लेकिन साथ ही काफी मात्रा में पैसा डूबता भी है। तो आइये जानते हैं शेयर बाजार क्या है और इसमें निवेश करने के तरीके और Tips क्या हैं?
शेयर बाजार क्या है (What is Share Market)
शेयर बाजार यानि Share Market, एक ऐसी जगह जहाँ अलग अलग कंपनियों के Shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं और आप किसी भी कंपनी के Shares खरीदते हैं तो आप भी उस कंपनी के हिस्सेदार यानि Partner बन जाते हैं।
लेकिन इस हिस्सेदारी या partnership का मतलब यह बिलकुल नहीं है की आप उस कंपनी में जाके चिल्लाने लगो की ये कंपनी मेरी है मैंने इसके shares ख़रीदे हैं, ऐसा बिलकुल नहीं है यह सिर्फ एक virtual partnership होती है।
अलग अलग companies के shares के rates भी अलग अलग होते हैं। आप शेयर बज़ार से एक दिन में 30000 – 40000 तक कमा सकते है या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं लेकिन इतना ही गवा भी सकते हैं। इसलिए शेयर बाजार को अच्छे से समझ बुझ कर ही निवेश करना चाहिए।
Share Marketing की शुरुआत कैसे करें
अगर आपको शेयर बाजार की जानकरी नहीं है तो पहले जानकरी इकट्ठी करें उसके बाद कम पैसों से ही शुरुआत करें। शेयर बाजार में निवेश से पहले यह जान लेकिन की शेयर बाजार क्या है? शेयर बाजार कैसे काम करता है और लोगों को शेयर बाजार से कमाई कैसे होती है? शेयर बाजार की पूरी जानकरी आपको ऑनलाइन घर बैठे बैठे ही मिल जाएगी।
इसके अलावा आप इस मामले में वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं जो आपको शुरुआत में सही मार्गदर्शन देगा। शुरुआत में लम्बे समय के लिए निवेश ना करें और कोशिश करें की शुरुआत में आप किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में ही निवेश करें।
अगर आप ऐसे व्यक्ति के मार्गदर्शन में रहेंगे जिसे शेयर बाजार की जानकारी पहले से ही है तो इससे आपको भी शेयर बाजार का अच्छा ज्ञान होगा और आप इसमें आसानी से लाभ कमा पाएंगे। इसके साथ साथ ही आप शेयर बाजार की खबरों के लिए ZEE Business या CNBC AWAZ चैनल देख सकते हैं।
Fundamentally Strong Companies को चुनें
हमेशा लगातार मुनाफे और Revenue में growth वाली Companies में ही निवेश करना चाहिए ताकि आगे चलकर आपको भी अच्छा मुनाफा हो। आप जब भी shares खरीदें आप यह चेक जरूर करें की कंपनी Fundamentally Strong है या नहीं और कंपनी हर साल अच्छा मुनाफा कमा रही है या नहीं।
शुरुआत में ज्यादा returns के चक्कर से बचें क्यूंकि जायदा returns और मुनाफे के चक्कर में लोग उन कंपनियों के Shares में पैसा लगा देते हों जो Fundamentally Strong नहीं होती और फिर वो फंस जाते हैं। इसलिए निवेश की शुरुआत Best Large Cap Stocks / Companies से करें जो Fundamentally Strong हों। जब आपको कुछ अनुभव हो जाये उसके बाद आप चाहें तो risk ले सकते हैं।
अलग अलग सेक्टर में करें निवेश
आपने तो सुना होगा ही होगा शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं (Stock market investments are subject to market risks), यहाँ सिर्फ बेहद अनुभवी लोग ही इसका नदाज़ लगा सकते हैं की भविष्य में क्या होने वाला है।
इसलिए आप जब भी Share market में निवेश करें कभी भी एक ही सेक्टर में निवेश ना करें क्यूंकि ऐसा होता है की जब कोई एक सेक्टर खराब पदर्शन कर रहा होता है तब उसी समय कोई दूसरा सेक्टर अच्छा पदर्शन भी कर रहा होता है।
आपको अपने निवेश सूची (Portfolio) को विभाजित (Diversify) करके रखना चाहिए और कभी भी एक ही सेक्टर में सारा पैसा बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए। एक अच्छे निवेशक की पहचान यही होती है की वो इस बात का ध्यान रखे की जिस सेक्टर में आपको भविष्य में सबसे ज्यादा और अच्छे मुनाफे की संभावनाएं दिख रही हों, उसी सेक्टर में सबसे ज्यादा निवेश करे। इसलिए अपने Portfolio को Diversify करना बहुत जरुरी है।
गिरावट से घबराएं नहीं
अगर आपने अच्छे और Fundamentally Strong Shares खरीदें हैं तो आप उसमे आने वाली गिरावट से बिलकुल भी ना घबराएं। अक्सर Retail Investors Stocks में आई गिरावट को देखकर घबरा जाते हैं। एक Retail Investor को जब तक कमाई होती है वो निवेश में बने रहते हैं और जैसे ही उन्हें गिरावट दिखती है वो घबराने लगते हैं।
Retail Investors बड़े नुकसान के डर से अपने Shares सस्ते में ही बेच देते हैं जबकि बड़े Investors खरीदारी के लिए इस गिरावट का इंतज़ार करते हैं। इसलिए आप भी गिरावट से घबराएं नहीं बल्कि गिरावट होने पर और Shares खरीदें। इससे आपके Shares का Price Average होगा और जब भी Shares का Price बढ़ेगा तब आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।
तुक्का लगाने की कोशिश ना करें
Retail Investors अक्सर शेयर बाजार को जुआ समझ बैठते हैं और तुक्का लगा कर Shares को खरीदना और बेचना चाहते हैं। जबकि ऐसा करना गलत है क्यूंकि शेयर बाजार एक रणनीति है जिसमे दिमाग लगाकर निवेश करना होता है।
आप जिस भी कंपनी में निवेश कर रहे हों पहले उसके बारे में पता कर लें की मार्केट में उस कंपनी की स्थिति क्या है, कंपनी के पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड क्या कहता है इत्यादि की जानकारी होना आपको बहुत जरुरी है।
सिर्फ Shares की कम कीमत देख कर कभी भी कोई शेयर ना खरीदें क्यूंकि ऐसा करने से आपको कुछ समय तक तो लाभ मिल सकता है लेकिन उसके बाद आपको घाटा भी हो सकता है। इसलिए पहले पूरी जानकारी इक्क्ठी करें उसके बाद ही निवेश करें ना की तुक्के के भरोसे पर काम करें।
अपनी भावनाओं पर काबू रखें
शेयर बाजार में उतार चढ़ाव तो होते ही रहते हैं। कभी आपको इसमें उम्मीद से ज्यादा मुनाफा हो सकता है तो कभी हद से ज्यादा घाटा भी झेलना पड़ सकता है। ऐसे में आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की जरुरत है क्यूंकि कभी भी भावनाओं में बहकर ना तो Shares खरीदना चाहिए और ना ही बेचना चाहिए।
अगर आपने गिरावट से घबरा कर Shares काम दाम पर ही बेच दिया तो आप इससे मुनाफा नहीं कमा पाएंगे। शेयर बाजार तो निचे ऊपर होता ही रहता है इसलिए जब लगे की नुकसान होने लगा है तब आपको Shares को Hold करके रखना है ना की हड़बड़ा कर बेच देना है।
आप जितना ज्यादा समय तक शेयर बाजार में ठीके रहेंगे आप्को इसके बारे में उतनी ही जानकारी मिलेगी और जब जानकारी हो जाएगी तो आगे चल कर आप इससे अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
ज्यादातर लोग शेयर बाजार से इसलिए पैसा नहीं कमा पाते क्यूंकि जब बाजार गिरता है तो घबरा जाते हैं और घबराहट में Shares सस्ते में बेचना शुरू कर देते हैं जिससे उन्हें घाटा हो जाता है। इसलिए कभी भी घबराये नहीं बल्कि बाजार गिरने पर आप Shares को Average करने की कोशिश करें।
ज्यादा लालच ना करें
अगर आपको शेयर बाजार में सफल होना है तो आपको लालच से दुरी बनाये रखनी होगी। क्यूंकि कहते हैं ना लालच बुरी बला है और लालच के चक्कर में हम कई बार अपना ही नुकसान कर बैठते हैं।
कई बार लोग जब Share Market में पैसे invest करते हैं तो तो वो मुनाफा भी कमा लेते हैं फिर सोचने लगते हैं थोड़ा और मिल जाये तो मज़ा आ जाये इसलिए वो अपने कमाए हुए पैसों को फिर से इन्वेस्ट करते हैं और उसे गवा बैठते हैं।
इसलिए आप निवेश निवेश करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की आपको कितना मुनाफा हो तो आप खुश होंगे और कितना घाटा हो जो आप सेह सके। क्यूंकि दोस्तों शेयर बाजार एक समंदर है आप इससे रोज़ रोज़ एक बाल्टी तो भर सकते हैं पर सारा समंदर को अपने साथ नहीं ले जा सकते।
तो अच्छा यही है की आप अपना घाटा और मुनाफा दोनों पहले से तय करके ही निवेश करें। इससे आपको दुःख भी नहीं होगा और संतुष्टि भी रहेगी की चलो ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ और आज के लिए इतना मुनाफा बस है।
खुद को हमेशा Updated रखें
शेयर बाजार जोखिम भरे होते है। शेयर बाजार के बारे में छोटी-छोटी चीजों की जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसलिए आपके Portfolio में जो भी Stocks हों आप उसके बारे में, उसकी बाजार में स्थिति के बारे में पूरी जानकरी रखें।
यहां अचानक से गिरावट आ जाती है और कभी भी तेजी आ जाती है। इसलिए आप खुद को हमेशा बाजार में हो रहे उतार चढ़ाव से अपडेट रखें जैसे ही किसी सेक्टर में गिरावट दिखे आप तुरंत उसमें पैसा लगा दें और जब भी कोई सेक्टर अपनी ऊंचाई पर हो तब आप उस सेक्टर से अपना पैसा निकाल लें।
क्यूंकि कई बार ऐसा होता है की लोग Shares तो खरीद लेते हैं लेकिन बाजार में उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में पूरी जानकरी ना होने की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए आप हमेशा शेयर बाजार से जुड़ी हर चीज के बारे में जानकारी रखें उसके बाद ही invest करें ताकि आपको ज्यादा नुकसान ना सहना पड़े और आप अच्छी कमाई भी कर सकें।
भविष्य को ध्यान में रख कर करें निवेश
आपको ऐसे Shares में निवेश करना चाहिए जो आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। अगर आपने किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसका भविष्य देख कर निवेश किया है तो आपको आने वाले समय में शेयर बाजार से अच्छा पैसा कमाने को मिलेगा।
आप जिस कंपनी के Shares पर अपना पैसा लगाने जा रहे हैं उसका प्रदर्शन आने वाले सालों में कैसा रहेगा, क्या उस कंपनी के शेयर में तेजी आने की संभावना है या वो डूबता हुआ दिख रहा है। यह सब देखकर अगर आपने निवेश किया है तो आपको नुकसान बिलकुल भी नहीं होगा। जब भी किसी कम्पनी आपको डूबती हुई प्रतीत हो तो उस कंपनी के Shares कभी भी ना खरीदें।
लंबे समय तक लगाए पैसा
Retail Investors शेयर बाजार में पैसा लगाते हुए घबराते हैं। उन्हें बाजार के उतार-चढ़ाव को देखभर उनका पैसा डूब जाने का डर रहता है और वो अंदर ही अंदर हार मन लेते हैं और पैसे निवेश करना या तो काम कर देते हैं या करते ही नहीं।
अगर निवेश करते भी हैं तो सुबह शेयर ख़रीदा और शाम तक बेच देते हैं, आपको बता दिन की ऐसा करना पूरी तरह से गलत है क्यूंकि ऐसा करने से आप थोड़े पैसे तो कमा लेते हैं लेकिन मोती कमाई नहीं कर पाते। इसलिए अच्छे Returns के लिए और बड़े लाभ के लिए आपको लम्बे समय के लिए निवेश करना चाहिए।
हमेशा अपने अधिशेष धन का ही निवेश करें
अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है की शेयर बाजार में निवेश के कारण कई लोग कर्ज में डूब गए हैं इसलिए अगर आप शेयर बाजार में नए हैं और आपने अभी या कुछ समय पहले ही शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत की है तो आप शेयर बाजार में निवेश करने के लिए हमेशा खुद के अतिरिक्त धन का ही उपयोग करें।
शेयर बाजार में पैसा कभी भी किसी से कर्ज़ा या उधारी ले कर नहीं करना चाहिए क्यूंकि इसमें नफा या नुकसान की कोई गारंटी नहीं है। इसलिए जब भी निवेश करें हमेशा खुद के अतिरिक्त पैसों को ही निवेश करें।
अफवाहों से बचें
शेयर बाजार में ठीके रहने के लिए आपको अफवाहों से हमेशा दूर रहना चाहिए क्यूंकि यह अफवाहें आपके पैसे को डुबोने का काम कर सकती है। कई बार किसी विशेष कंपनी के नुकसान को देखकर लोग यह अंदाजा लगाना शुरू कर देते है कि अब यह कंपनी जल्द ही डुबने वाली है और ऐसे में लोग उसमें से अपना पैसा निकालना शुरू कर देते हैं।
पर कई बार ऐसा होता है की भले ही कंपनी घाटे में क्यूं ना जा रही हो वह अपने नुकसान की भरपाई कर ही लेती है। इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अफवाहों की जगह हम तथ्यों पर ध्यान दें और तथ्यों के हिसाब से ही निवेश करें या पैसा निकालें।
मेरा सुझाव :
Profit और Loss Share Market का एक हिस्सा हिस्सा है। आप जब भी Shares खरीदें, अपने खुद के विश्लेषण से ख़रीदे। कभी किसी और की बातों में आकर आपको बिल्कुल भी Invest नहीं करना है। Share Market में पैसा वही कमाता है जो लंबे समय तक इसमें टिके रहते हैं और लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं। इसलिए आपको अच्छे Stocks में निवेश करना चाहिए ताकि आप लम्बे समय तक इसमें बने रहे और जिससे आने वाले दिनों में आप Share Market से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें :
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Top 15 Ways to Earn Money Online From Home
Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2022 Top 15
उम्मीद करती हूँ मेरे आज के पोस्ट शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi के जरिये आपको बाजार क्या है, शेयर मार्केट को कैसे समझें, शेयर कैसे खरीदते हैं, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और शेयर बाजार में कैसे करें निवेश की शुरुआत इत्यादि जैसे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की शेयर बाजार में निवेश कैसे करें और Stock Market से पैसे कैसे कमाएं। आज के पोस्ट को पढ़ कर आपको अंदाजा लग गया होगा की शेयर बाजार में कैसे निवेश किया जाए और किन महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखा जाए।
अगर आपके मन आज के पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सुझाब हों तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ अपडेट रहने के लिए हमारे साथ बने रहे और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।