Best Face Pack For Glowing Skin in Hindi – चमकती त्वचा के लिए 10 बेस्ट फेस पैक
खूबसूरत और दमकती त्वचा पाना हर किसी की चाह होती है और इसके लिए लोग ना जाने क्या क्या कर लेते हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें कुछ खास परिणाम हासिल नहीं हो पाते हैं। इसके लिए सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने की जरुरत है। उनकी स्किन केयर रूटीन में फेसपैक भी शामिल है। फेस पैक्स आपकी त्वचा के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा की बाजार में face packs brands इतने सारे हैं पर उनमें से बेस्ट कौन-सा है?
तो इसी सवाल का जवाब मैं आपको आज के इस लेख में देने वाली हूँ। इस लेख में मैं आपको चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेस पैक में शामिल Top 10 brands के बारे में बताने जा रही हूँ। साथ ही में उन face packs के गुण और अवगुण से जुड़ी हर संभव जानकारी भी देने की पूरी कोशिश करुँगी। इस लेख को पढ़कर आप खुद ये तय कर सकेंगे की ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक में से आपके लिए उपयुक्त फेसपैक कौन-सा है।
Best Face Pack For Glowing Skin – चमकती त्वचा के लिए बेस्ट फेस पैक
आइये अब चमकती त्वचा के लिए सबसे अच्छे फेस पैक के नाम, उनके गुण और अवगुणों के साथ जानते हैं।
1. Biotique फ्रूट व्हाइटनिंग एंड डिपिगमेंटेशन एंड टैन रिमूवल फेस पैक
बायोटीक फेस पैक को चमकती त्वचा के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है। Biotique कंपनी का दावा है कि इस फेस पैक को बनाने के लिए मुख्य रूप से टमाटर, नींबू, पपीता और अनानास जूस का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ अन्य प्राकृतिक उत्पादों के तौर पर इसमें मुल्तानी मिट्टी, गेरू, यशद भस्म और बबूल गोंद भी शामिल हैं।
इस Product को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं तथा ये सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाने के साथ साथ त्वचा की रंगत में भी सुधार कर सकता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा खिली-खिली और जवां होती है।
जिनकी त्वचा ऑयली और संवेदनशील है उन लोगों को इसके इस्तेमाल के बाद हल्की जलन महसूस हो सकती है। यह भी हो सकता है कि यह रंगत में सुधार के मामले में भी कुछ खास प्रभावी न हो। इससे कुछ लोगों को मुंहासे भी हो सकते हैं।
2. Mamaearth Ubtan Face Pack Mask For Fairness, Tanning & Glowing Skin
यह खास उबटन फेस मास्क कुछ बेहतरीन औषधीय गुणों वाले प्राकृतिक उत्पादों से तैयार किया गया है। इसमें मुख्य रूप से केसर, हल्दी, एप्रीकॉट और खीरे का अर्क शामिल है, जो त्वचा को निखारने और रंगत को संवारने में अहम भूमिका निभा सकता है। ऐसे में इसे ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करना उपयोगी साबित हो सकता है।
कंपनी का दावा है कि इसमें सल्फेट, पैराबेंस, एसएलएस और मिनरल ऑयल जैसी एलर्जी पैदा करने वाली सामग्रियां शामिल नहीं है और यह पूरी तरह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है। यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, त्वचा को rejuvenate करता है टैनिंग से राहत दिलाता है, दाग-धब्बों को कम करता है, त्वचा की रंगत में सुधार लाता है, त्वचा पर नजर आने वाले बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करता है, त्वचा को नर्म और मुलायम बनाता है और त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है।
यह Product ऑयली, संवेदनशील और मुंहासे युक्त त्वचा वाले लोगों के लिए उपयुक्त नहीं है।
3. Mamaearth C3 Face Mask for healthy and glowing skin
आजकल मार्किट में Charcoal Soap, Charcoal facewash इत्यादि products काफी चर्चा में हैं और उन्हीं में फेसपैक भी शामिल है। Mamaearth C3 Face Mask मुख्य रूप से चारकोल, कॉफी और क्ले से तैयार किया गया है। इसके अलावा, इसमें शहतूत, पपीता और खीरा के अर्क के साथ-साथ कोकम बटर भी शामिल है। इन सभी सामग्रियों की मौजूदगी के कारण, यह फेस मास्क त्वचा पर प्राकृतिक निखार लाने का काम करता है।
यह त्वचा पर जमा गंदगी हटाने, त्वचा को पोषण देने, रोम छिद्रों को खोलने, त्वचा की रंगत सुधारने, त्वचा को नमी प्रदान करने, त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को हल्का करने, त्वचा पर होने वाली खुजली, जलन और मुंहासों की समस्या से राहत दिलाने इत्यादि में काफी लाभकारी है। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है। यह हाइपोएलर्जेनिक गुण से समृद्ध है। यानी इससे एलर्जिक रिएक्शन होने की आशंका बहुत कम है और इसमें पैराबेंस, सल्फेट और मिनरल ऑयल्स शामिल नहीं है।
इसकी महक काफी तीव्र है जिसके कारण हो सकता है कि कुछ लोगों को यह पसंद न आए और यह भी हो सकता है की यह मुंहासे और रंगत में सुधार के मामले में कुछ लोगों पर ज्यादा प्रभावी न हो।
4. VLCC Mud Face Pack for all Skin Types
अगर आपको Glowing Skin के लिए Face pack की तलाश है तो VLCC Mud Face Pack आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए मुख्य सामग्रियों में केओलिन क्ले, रेड अर्थ पाउडर, हल्दी पाउडर, कीकर गोंद पाउडर और जिंक ऑक्साइड का इस्तेमाल किया गया है। इन सबके अलावा, इसमें बादाम, मिंट और सूरजमुखी का तेल भी मौजूद है।
यह Face Pack त्वचा में कसावट लाने का काम कर ता है। त्वचा में निखार लाकर उसे चमकदार बनाता है। त्वचा पर जमी गंदगी को गहराई से साफ कर त्वचा को डिटॉक्सिफाई करता है। यह त्वचा में रक्त संचार को बढ़ावा देता है। यह फेस पैक मुख्य रूप से महिलाओं की त्वचा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
5. Mamaearth CoCo Face Pack
इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए इसमें कॉफी, कोको और ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा को सुरक्षा प्रदान करता है और साथ ही त्वचा संबंधी कई अन्य परेशानियों से भी राहत दिलाने में सहायक है। यह फेस मास्क सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा को नर्म, मुलायम और चमकदार बनाता है और त्वचा पर जमी गंदगी को हटाने में मदद करता है।
यह फेस मास्क त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने और त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने का काम करता है। इससे त्वचा का रक्त संचार बढ़ता है जिससे चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइंस की समस्या दूर होती है। इसमें मौजूद एक्स्फोलिएटिंग गुण मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है जो त्वचा में कसावट लाता है। इसमें पैराबेंस, सल्फेट, सिलिकॉन और फ्थालेट्स जैसे हानिकारक रसायन शामिल नहीं हैं और अभी तक इसका कोई भी हानिकारण परिणाम सामने नहीं आया है।
6. Bella Vita Organic Ubtan Plus Face Pack for Glowing Skin
बेला वीटा के इस फेस पैक का नाम भी ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक की टॉप लिस्ट में शामिल है। कंपनी का दावा है कि इस फेस पैक को बनाने के लिए पूरी तरह से हर्बल सामग्रियों को उपयोग में लाया गया है, जो त्वचा के लिए सुरक्षित हैं। इसमें मुख्य रूप से लाल चंदन, सफेद चंदन, हल्दी, गुलाब और तुलसी जैसी प्राकृतिक सामग्रियां शामिल हैं, जो त्वचा की देखभाल करने में सहायक साबित हो सकती हैं।
यह सभी तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह फेस पैक त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, त्वचा को चमकदार बनाता है, त्वचा की रंगत में सुधार लाता है, मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है, चेहरे से दाग-धब्बों को कम करता है, मुंहासों की समस्या से राहत दिलाता है, सन टैन की समस्या से राहत दिलाने में भी मददगार है।
7. mCaffeine Choco Hydrating Face Mask
mCaffeine ने इस फेस मास्क को त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया है। इसमें मुख्य रूप से शुद्ध कोको, सीवीड और एलोवेरा शामिल है, जो त्वचा से संबंधित कई आम समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं।
यह रूखी त्वचा वालों के लिए उपयुक्त है। इसे महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फेस पैक त्वचा पर जमा गंदगी को गहराई से साफ करने, त्वचा को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाने, यूवी किरणों के प्रभाव को कम करने, त्वचा को नमी प्रदान करने, त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने, त्वचा को पोषण प्रदान कर, रंगत में सुधार लाने, त्वचा पर प्रीमैच्योर एजिंग के लक्षणों को कम करने इत्यादि के काम आता है। यह फेस पैक एफडीए (FDA) द्वारा अप्रूव है और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड है। इसमें पैराबेंस और मिनरल ऑयल्स नहीं है।
8. St.Botanica Vitamin C, E & Hyaluronic Acid Brightening Face Mask
इसमें विटामिन-सी, ई और ह्यलुरोनिक एसिड शामिल हैं। इसमें जिंक ऑक्साइड के साथ बादाम, सूरजमुखी और साइप्रस ऑयल को शामिल किया है। इतना ही नहीं इसमें ग्रीन टी, लेमन पील, हल्दी और गोटू कला जैसे कुछ प्राकृतिक उत्पादों का भी उपयोग किया गया है। इसलिए यह फेस पैक ग्लोइंग स्किन के लिए काफी लाभकारी हो सकता है।
इस फेस से आपकी त्वचा जवां और चमकदार बनती है, यह त्वचा को पुनर्जीवित करने का काम करता है, त्वचा पर मौजूद गंदगी को गहराई से साफ करता है, सूरज की हानिकारक किरणों के प्रभाव (जैसे – झुर्रियां, दाग-धब्बे, सन बर्न) से राहत दिलाता है, त्वचा को नमी प्रदान कर, उसे नर्म और मुलायम बनाता है और त्वचा को अल्ट्रावायलेट किरणों के प्रभाव से बचाव में भी सहायक है।
9. Khadi Natural Herbal Sandalwood and Mulethi Powder Brightening Face Pack Mask
इसे तैयार करने के लिए चंदन, नीम, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का इस्तेमाल किया गया है। यह त्वचा से जुड़ी कई आम समस्याओं को दूर करने में सहायक है, यही वजह है कि इसे ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक में शामिल किया गया है।
यह फेस पैक त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट कर मुंहासों की समस्या में राहत पहुंचाता है। इसमें त्वचा को एक्सफोलिएट करने के गुण हैं, जिससे यह डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। सन टैन और सन बर्न की समस्या को भी कम करता है। बढ़ती उम्र के प्रभाव (जैसे- रूखी-सूखी त्वचा और झुर्रियां) को कम करने में मदद करता है। यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है। कुछ लोगों को हल्की जलन या चुभन की शिकायत हो सकती है।
10. Omved Skin Nagarmotha Natural and Ayurvedic Powder Face Pack
कंपनी का दावा है कि यह फेस मास्क 100 प्रतिशत हर्बल और त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे तैयार करने के लिए ऑरेंज पील, मंजिष्ठा, अश्वगंधा, यष्टिमधु, लोधरा, एलोवेरा, नागरमोथा और वेतिवर शामिल है। यही वजह है कि इसे चमकती त्वचा के लिए फेस पैक के इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
यह फेस पैक फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने, त्वचा पर दिखने वाले प्रदूषण के प्रभाव को कम करने, त्वचा को पोषण प्रदान करने, त्वचा को नमी प्रदान करने, स्किन टोन में सुधार करने, एंटी-एजिंग फेसपैक है। इसमें हानिकारक रसायन या कृत्रिम रंग मौजूद नहीं हैं।
नोट : मेरी राय में इनमें से किसी भी फेसपैक का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
आशा है आज का लेख Best Face Pack For Glowing Skin in Hindi – चमकती त्वचा के लिए 10 बेस्ट फेस पैक आपको पसंद आया होगा। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।