Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023

क्या आप SEO के लिए Best Keyword Research Tools की तलाश में हैं? क्या आपको Best free tools for keyword research के बारे में जानना है? दोस्तों बिना कीवर्ड के कोई भी Article किसी काम का नहीं होता। keyword आपके वेबसाइट पर traffic लाने में मदद करता है, इसलिए आज मै आपको ऐसे ही कुछ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023  के बारे में बताने वाली हूँ जो की आपके काम को आसान बना देंगे और आपके साइट अपर traffic लाने में मदद करेंगे।

जितने भी नए ब्लॉगर है जिन्होंने हाल ही में ब्लॉग्गिंग शुरू की है उनको सबसे ज्यादा समस्या कीवर्ड रिसर्च में ही आती है और इसी की वजह से बहुत से ब्लॉगर हताश होकर ब्लॉग्गिंग को छोड़ देते हैं। SEO (Search Engine Optimization) के नजरिए से देखे तो कीवर्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है | किसी भी blogger के लिए traffic बहुत जरुरी होता है जिसके बिना कोई भी अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को सफल नहीं बना सकता। इसके लिए Keyword research बहुत जरुरी है। 

आपने ऐसा कही न कही सुना ही होगा की “Content Is The King” लेकिन आपका कंटेंट तभी एक आइडियल और परफेक्ट कंटेंट बन पाएगा जब आपने कीवर्ड रिसर्च सही से किया हो। बहुत सी company लाखो रूपए का investment सिर्फ keyword research पर करती है जिस से उन्हें एक अच्छा content मिल सके।

अक्सर नए bloggers के पास इतना पैसा नहीं होता है की वो किसी agency को hire करके अपने लिए keywords को search करवा पाए। इसलिए आज हम आपको free keyword research tools for SEO के बारे में बताएँगे। चलिए बिना किसी देरी के एक एक करके Keyword Research Tools के बारे में जानते है लेकिन उससे पहले एक नजर कीवर्ड रिसर्च के ग्लोबल रिजल्ट्स पर डाल लेते है :

 

Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023

कीवर्ड्स क्या हैं | What is Keywords | Keyword kya hai 

जब भी आप search engine में किसी भी word को सर्च करते है तो इसको Keywords कहा जाता है। Keywords किसी भी site के लिए बहुत important होते है। इन words से Search Engine को पता चलता है की आपकी Website या Blog पर किस तरह का content है। कोई भी Article हमेशा Focus keyword को ध्यान में रख कर ही लिखा जाता है।

किसी भी keywords को चुनते समय बहुत सी बातो का ध्यान रखा बहुत जरुरी है इसके लिए आपको बहुत से data को analyze करना होता है। इस पुरे प्रोसेस को ही Keyword Research (what is keyword research) कहा जाता है।

अगर आप Keyword Research Tools और Keyword Research की प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से नए हैं, तो अब मै आपको Keyword Research की मूल बातें बताउंगी ताकि आपको समझ में आ जाए कि Keyword Research कितना मूल्यवान हो सकता है।

ऐसे कई Keyword Research Tools उपलब्ध हैं जो यह पता लगाने में आपकी सहायता कर सकते हैं कि आपकी समग्र वेब रणनीति के लिए कौन से कीवर्ड सबसे अच्छा काम करते हैं। Keyword Research Tools अधिकतर दो प्रकार के होते हैं:
1. Basic Keyword research
2. Competitor based Keyword रिसर्च

अगर मैं अपनी बात करू तो मुझे Competitor based Keyword research अधिक प्रभावी लगता है क्योंकि Keyword Research का उद्देश्य लाभदायक Keywords को खोजना है। किसी के लिए पहले से काम कर रही किसी चीज़ से अधिक लाभदायक क्या हो सकता है? आज के इस लेख में मैंने दोनों प्रकार के Keywords research को शामिल किया है। इनमें से अधिकांश Keyword Research Tools paid होते हैं जबकि उनमें से कुछ मुफ़्त भी हैं।

 

♦  High CPC AdSense Keywords List in Hindi To Earn More Money in 2023

♦  Highest Paying CPC Countries in Hindi | Highest Paying Google AdSense CPC Countries List 2023 in Hindi

 

Best Keyword Research Tools 2023 In Hindi | Best keyword Research Tools List

वैसे तो Online बहुत सारे टूल्स available है जिसकी मदद से आप free में profitable keyword को search कर सकते है। यहां में कुछ Best keyword research tool की List आपके लिए तैयार की हैं जिन्हें आप keyword research and analysis के लिए उपयोग कर सकते हैं।

• Google Keyword Planner
• SEMrush
• Ahrefs
• Ubersuggets
• KWfinder
• Keyword Surfer
• Google Trends
• KeywordTool.io
• Keyword Everywhere
• Answer The Public

1. Google Keyword Planner Tools :

Google Keyword Planner blogger और google AdWords experts के लिए सबसे लोकप्रिय कीवर्ड रिसर्च टूल में से एक है। यह Google के द्वारा बनाया गया एक free tool है। इस टूल का उपयोग करना बहुत आसान है और नए Bloggers के लिए ये सबसे अच्छा Platform भी है।

2. SEMrush

यदि कही यह सवाल पूछा जाए की सबसे सरल/आसान Keyword Research Tool कौनका है तो इसके जवाब में कोई शक नहीं है की जवाब Semrush ही होगा। Semrush एक विशिष्ट Keyword Research Tool ही नहीं बल्कि ये Keywords पर शोध करने के अलावा और भी बहुत कुछ प्रदान करता है।

Semrush सबसे अधिक प्रस्तावित किया जाने वाला Keyword Research Tool है लेकिन यह एक फ्री टूल नहीं है और इसके प्लान भी काफ़ी महगे दामों से शुरू होते है जिससे इसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता |

Keyword सुझाव Semrush की एक और उपयोगी विशेषता है, जहां “Keyword variations” और “Related keywords” दिखाता है। यह आपको अधिक Keyword खोजने में मदद करता है जिसे आप लक्षित कर सकते हैं। इससे आपके लिए short-tail and long-tail keywords ढूंढना आसान हो जाता है, जिन्हें आप लक्षित(target) कर सकते हैं और Competition को मात दे सकते हैं।

 

Best Keyword Research Tools 2022 In Hindi

3.  Ahrefs

Ahrefs Keyword Research Tool सबसे लोकप्रिय Keyword Research Tools में से एक है।
यह Keyword Difficulty सहित विस्तृत विवरण देता है। Ahrefs क्लिकस्ट्रीम डेटा का उपयोग यह दिखाने के लिए भी करता है कि आपको Search Engine से कितने क्लिक प्राप्त होंगे। आप Google, Bing, Yahoo!, YouTube और कुछ अन्य Search Engines में इस कीवर्ड जनरेटर टूल का उपयोग कर सकते हैं।
एक और चीज है जो Ahrefs Keyword research tool को सबसे अलग बनाती है, वह है बढ़िया UI और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली डेटा की मात्रा। Ahrefs द्वारा कई और सुविधाएँ दी जाती हैं जैसे कि Backlink analysis, SEO site audit. आप सीधे Ahrefs डैशबोर्ड से लक्षित करने के लिए Keywords की एक सूची भी बना सकते हैं।

यह Keyword Research Tool भी बहुत ही लाभकारी है लेकिन इसे आप फ्री यूज़ नहीं कर सकते आपको इसके उपयोग के लिए पहले भुगतान करना होगा और इसकी high cost की वजह से नए ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर के लिए इसका उपयोग करना मुश्किल है।

4. Ubersuggets

UberSuggest keyword suggestion tool काफी अच्छा और लोकप्रिय Tool है। इस टूल को कुछ साल पहले लोकप्रिय वेबमास्टर Neil Patel के द्वारा Launch किया गया है। यह टूल आपको best long tail keywords को खोजने में मदद करता है। इसके आप हर country के हिसाब से keyword research कर सकते है।

इसके साथ ubersuggest आपको content idea, keyword ideas अपने अपनई वेबसाइट के rank tracking भी कर सकते है और अपनी website को analayze भी कर सकते है। जिसने भी अभी अपना ब्लॉग शुरू किया है, उनके लिए ये सबसे अच्छे keyword research tools में से एक है। यह एक paid tool है जिसमे आपको registration करने पर 1 महीने का trial फ्री दिया जाता है। जिसमे आपको अपने credit cards की डिटेल्स को डालना होता है।

 

♦  Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2023 | step by step guide in hindi

♦  SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

 

5. KWfinder

KWFinder Google एक बहुत ही अच्छा keyword suggestion tool है। इसकी मदद से आप Long Tail Keywords का पता लगा सकते है। यह आपको keywords के साथ उसका monthly volume, cpc, seo difficulty को भी देख सकते है। KWFinder आपको ऐसे कीवर्ड सर्च करके देता है जिससे आप अत्यधिक ट्रैफ़िक को प्राप्त कर सकते है।

इसके साथ ही इस टूल के माध्यम से आपको ये भी पता चल जायेगा की आप किसी keyword को कितनी आसानी से rank कर सकते है। इस Keywords research tool का इस्तेमाल आप Hindi Blogging site के लिए keywords search में भी कर सकते है। अगर आप blogging में नए है तो ये आपके लिए बेस्ट है।

6. Keyword Surfer

Keyword Surfer एक chrome extension है जो आपको Keyword Volume और Keyword CPC को सीधे SERP पेज पर देखने देता है। यह एक Free Keyword Research chrome extension है जो आपके लिए SurferSEO द्वारा लाया गया है, जो एक एसईओ सामग्री अनुकूलन उपकरण है।

यह आपको नई Search Quarry खोजने के लिए Google खोज की स्वतः पूर्ण सुविधा का लाभ उठाने देता है। जैसा कि आप SERP पेज में मासिक ट्रैफ़िक वॉल्यूम, संबंधित कीवर्ड डेटा देख पाएंगे, आपके प्रोजेक्ट के लिए कीवर्ड की सूची बनाना आसान हो जाता है। यह एक्सटेंशन आपकी खोज के आधार पर अधिक कीवर्ड भी दिखाता है और आपको अधिक लाभदायक कीवर्ड खोजने में मदद करता है।

7. Google Trends

Google Trends एक निःशुल्क Keyword Research Tool है (Google Trends Free Keyword Research Tool) जो सीधे Google से बढ़िया डेटा प्रदान करता है। आप कीवर्ड की लोकप्रियता, क्षेत्र के अनुसार रुचि, संबंधित प्रश्नों जैसी सभी सूचनाओं के आधार पर यहां कीवर्ड सर्च कर सकते हैं। Traffic Trends देखने के लिए आप यहाँ दो या अधिक खोज query की तुलना भी कर सकते हैं।

यह एकमात्र उपकरण है जो आपको विभिन्न देशों में कीवर्ड की लोकप्रियता देखने में मदद करता है। इस Google Trends Free Keyword Research Tool के आधार पर जब आप एक बार यह जान जाते हैं कि आपका लक्षित कीवर्ड किस क्षेत्र/देश में लोकप्रिय है, आपके लिए आर्टिकल लिखना आसान हो जाता है। 

8.  KeywordTool.io

Keywordtool.io अंग्रेजी और हिंदी भाषा के Keyword Research के लिए एक और Online Keyword Research Tool है। यहां से आप बहुत से platform के लिए कीवर्ड्स सर्च कर सकते है जैसे की Google, Bing, Yahoo, Youtube, Amazon सहित अन्य Search Engines के लिए Keyword Research करने का अच्छा तरीका है।

अगर आप एक Youtuber है तो आप इसकी मदद से अपने videos के tags को भी search कर सकते है। Keywordtools.io tool के free version के साथ आप 750 keywords को एक साथ generate कर सकते है।

9.  Keyword Everywhere

Keyword Everywhere, Chrome और Firefox Browser के लिए एक सबसे अच्छा Free keyword research tool है, जो की बहुत से ऑनलाइन टूल्स जैसे Ubersuggets, Answer the Public, Google Search, Google Analytics, और Search Console सहित सबसे लोकप्रिय कीवर्ड टूल में से डेटा को जोड़ कर दिखता है।

10.  Answer The Public

मुफ़्त Keyword Research Tool की तलाश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए, “Answer The Public Keyword Research Tool” एक शानदार विकल्प है, यह Keyword Research Tool आपको अपने focus keywords के आधार पर Long Tail Keywords खोजने में मदद करता है।

Answer The Public आपको हर दिन 3 कीवर्ड खोजने देती है, जो कि मुफ्त विकल्प की तलाश में किसी के लिए अच्छा है। आपके पास अपनी खोजों के लिए देश और भाषा चुनने का विकल्प भी है।

 

♦  Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

♦  Blogger Vs WordPress In Hindi 2023 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है

♦  Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

♦  Google AdSense Account Approval Trick 2023 in Hindi

♦  Naye Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2023 (Top 15 Best और Powerful Tips & Tricks)

♦  Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है

 

Blogging करने के लिए keyword research सबसे जरुरी है इसके बिना किसी भी article को रैंक करना बहुत मुश्किल है। आज के लेख में मैंने आपको कुछ Popular keyword research tools के बारे बताया। Pro bloggers और SEO expert इन्ही tools का इस्तेमाल करते है।

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023, पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे की अश्वगंधा के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं। 

आज के लेख Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023 से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की पैसे कमाने से संबंधित और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

 

Keyword Covered : best keyword research tool (free),  keyword research tools free, best long tail keyword research tool, google keyword research tool, Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2023

Similar Posts