Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें
हर एक Blogger अपना Blog बनाने के बाद उससे पैसे कमाना चाहते है लेकिन अगर आप एक New Blogger हैं तो आपको इस बात की जानकारी होना जरुरी है की AdSense के लिए Apply करने का सही समय कब होता है और Blogging शुरू करने के कितने दिन बाद AdSense के लिए आवेदन (Apply) करना चाहिए? अगर आपको भी Google AdSense Approval से जुड़े सवालों के जवाब चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट को अंता तक पढ़ने के बाद आपको जानकारी मिल जाएगी की Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें, AdSense apply करने का Process क्या है और Google AdSense के लिए Apply कैसे करे?
अक्सर New Bloggers को Google AdSense के लिए Apply कब करें की जानकरी नहीं होती और वो कुछ Posts डालने के बाद की उतावले होने लगते है की बस अब तो AdSense Approval मिल ही जाये और वो Google AdSense Apply कर देते है जिसकी वजह से उनको उनके Blog पर AdSense Approval नहीं मिल पता है। इसलिए हमे इस बात की पूरी जानकारी होना जरुरी है की Google AdSense के लिए कब Apply करें और AdSense Approval लेने के लिए हमें क्या क्या करना होता है।
हर नए Blogger को Google AdSense Approval ना मिलने के कारण पहले से ही पता होने चाहिए, ताकि उन्हें पहले से ही पता रहे की AdSense Approve ना होने के पीछे क्या क्या कारण हो सकते हैं। Google AdSense Apply करने से पहले सभी को AdSense की Policies और Requirements को जरूर पढ़ लेना चाहिए जो की लोग करते नहीं है और AdSense Apply कर देते हैं।
पर आप सब को समझना होगा की आजकल Google AdSense Approval पाना इतना आसान नहीं है जितना पहले हुआ करता था। इसका सबसे बड़ा कारण तो यही है की ज्यादातर Bloggers को पता ही नहीं होता की नया Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए कब Apply करें और इसके लिए क्या क्या Requirements होती हैं। तो चलिए आज इसे विस्तार से समझते हैं और अगर आप Google AdSense से अब तक अनजान है तो पहले यही जान लेते हैं की Google AdSense क्या है?
Google AdSense क्या है | What is Google AdSense in Hindi
Google AdSense एक CPC (cost per click) advertisement program (विज्ञापन कार्यक्रम) है जो Google का ही एक product है। यह publisher (प्रकाशक) को अपने Website / Blog या YouTube Channel पर डाले गए content में automatic text, image और video के रूप में ads (विज्ञापन) को दिखाता है।
जब visitors आपके Website / Blog या YouTube Channel पर आते हैं और वहाँ show हो रहे ads को देखते है और उनपर click करते हैं तो आपको Earning होती है। लेकिन ये पैसे Google AdSense खुद नहीं देता बल्कि वो इसके लिए अपने advertiser (कंपनी या कोई व्यक्ति) से पैसे लेता है।
Online Earning के लिए Google AdSense को सबसे बेहतर Platform माना जाता है। इसके लिए आपको अपने Website / Blog या YouTube Channel को AdSense से connect करना पड़ता है और ads लगाने पड़ते हैं। जब visitors उन ads पर click करते है तो आपको earning होती है।
Google AdSense एक ऐसा advertise network है जो आप कम Daily Visitors में भी approve हो जाती है इसलिए भी ये blogging world में बहुत ही लोकप्रिय है। Blog से पैसे कमाने के जो तरीके हैं उनमें सबसे पहला नाम Google AdSense का आता है। Google AdSense ही वो जरिया है जिसके जरिये ज्यादातर Bloggers अच्छी कमाई कर पाते हैं।
♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2022
♦ High CPC AdSense Keywords List in Hindi To Earn More Money in 2022
AdSense Disapprove होने की वजह | Google AdSense Approval ना मिलने के कारण
अक्सर सुनने में आता है या अक्सर नए ब्लोग्गेर्स सवाल करते हैं की हमारे Blog पर सब कुछ सही होने के बावजूद हमें AdSense Approval क्यों नहीं मिल रहा? क्यों हमारा AdSense बार बार Disapprove हो रहा है? इसमें समझने वाली बात ये है की असल में इसमें Google की कोई गलती नहीं होती, बल्कि हमारे Blog पर ही कुछ ऐसी कमियां होती है जिसे हम नहीं पकड़ पाते लेकिन AdSense इसे पकड़ लेता है और आपको बार बार AdSense की तरफ से Disapproval ही मिलता है।
Google AdSense अपनी Policies को लेकर बहुत सख्त है और हाल के दिनों में तो वो एक भी चूक बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। पहले जहाँ पहली ही बार में सफलतापूर्वक AdSense Approval मिल जाता था, वहीँ अब कई कई बार Apply करने पर भी Approval नहीं मिल पा रहा है। Google AdSense Disapprove होने की कई वजहें हैं उनके से कुछ कारण निम्नलिखित हैं :
1. AdSense Approval ना मिलने का सबसे बड़ा कारण ये होता है की जो नए Bloggers होते हैं उनको इस बात का पता नहीं होता की Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए कब Apply करना चाहिए या Google AdSense के लिए कब Apply करना होता है।
2. ज्यादातर New Bloggers बस यही चाहते हैं की जल्दी से जल्दी उन्हें AdSense Approval मिल जाये लेकिन उन्हें Google AdSense की Requirements का पता नहीं होता। उन्हें इस बात की जानकरी नहीं होती की AdSense की आपके Blog को लेकर कुछ Requirements होती हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है, उसके बाद ही Approval मिल सकता है।
3. नए Bloggers को Google AdSense की Policies का सही से ज्ञान नहीं होता। इसलिए अगर आपके Blog पर एक भी ऐसी चीज़ है जो AdSense की Policies का उल्लंघन करती है तो आपको AdSense Approval नहीं मिल पाएगा क्योंकि शुरुआत में Google बहुत ही अच्छे से आपके Blog को Check करता है।
4. ज्यादातर नए Bloggers को Content लिखने का आईडिया नहीं होता इसलिए वो लोग किसी और के Blog के Contents को कॉपी करके, Copy किया हुआ Content Publish करते हैं। जबकि ऐसा करना AdSense की policy के against है, आप कैसे भी Google को बेवकूफ नहीं बना सकते। Copy किये गए Content वाली site पर AdSense के लिए Apply करने के बाद उन्हें बार बार Disapproval मिलता है।
5. अगर आपने अपने ब्लॉग पर बहुत से पोस्ट लिख डाले हैं लेकिन AdSense Approve नहीं हो रहा है तो इसका कारण Blog पर High Quality Content का पर्याप्त मात्रा में मौजूद ना होना हो सकता है। High Quality Posts की कमी के कारण AdSense Approval नहीं मिल पता इसलिए शुरुआत में अपने Blog अच्छी और High Quality Content Posts डालें।
6. अगर आपके Blog पर कोई ऐसी Post मौजूद है जिसमें आपने कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है तो AdSense के लिए आवेदन करने से पहले उन्हें हटा दें, अन्यथा आपको Approval नहीं मिलेगा, क्योंकि AdSense Team आपके Blog की गहनता से जांच करती है और अगर उन्हें आपके ब्लॉग पर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु/पोस्ट दिखाई देती है तो वो आपके ब्लॉग को Disapprove कर देते हैं।
7. New Blog बनाने के बाद अगर Bloggers को पता लग जाता है की AdSense के लिए Apply कैसे (ब्लॉग को Monetize कैसे करे) करते हैं, तो वो हड़बड़ी में AdSense के लिए Apply कर देते हैं। जबकि अगर आपने समय से पहले AdSense के लिए Apply कर दिया है तो आपको Approval नहीं मेलगा।
8. अगर आपके Blog पर Traffic बिलकुल भी नहीं है, एक दम शून्य है यानि कहीं से भी कोई Traffic नहीं आ रहा है तो आपको AdSense का Approval मिलने में दिक्कत हो सकती है। शुरुआत में Organic Traffic कम होता है, इसलिए आप शुरुआत में Facebook, Instagram और Twitter जैसी Social Sites से कुछ Traffic ले सकते हैं।
9. Security को Google बहुत ही Seriously लेता है। इसलिए अगर आपके Blog पर SSL वगैरह ठीक से नहीं लगा हुआ है तो भी आपको AdSense Approval मिलने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए अपने Blog की Security को बढ़ाएं, अपना ब्लॉग Secured बनायें, उसके बाद ही AdSense के लिए Apply करें।
10. Google AdSense के अलावा और भी कई सारे Advertising Networks हैं तो अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी और Service का Promotion कर रहे हैं या अन्य किसी Company के Products या Services का Promotion कर रहे हैं तो आपको AdSense Approval नहीं मिलेगा। इसलिए अगर आपको AdSense का Approval चाहिए तो पहले इन सभी Services और Promotions को हटा दें उसके बाद AdSense के लिए अप्लाई करें।
तो अब आपको जानकारी मिल गयी है की उपरोक्त कारणों की वजह से AdSense का Approval नहीं मिल पाता। इसलिए पहले आप इन सभी चीजों को पूरा करें, AdSense की Policies का ध्यान रखें, अपने ब्लॉग को AdSense के लिए पूरी तरह से तैयार करें उसके बाद ही AdSense के लिए Apply करें। तो चलिए अब जान लेते हैं की AdSense के लिए Apply करने का सही समय कौनसा होता है।
♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022
♦ Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords
New Blog Start करने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें
अगर आप Blogging में सफल होना चाहते हैं तो इस चीज़ को दिमाग में बिठा लीजिये की अब Google आपका हर तरह से इम्तिहान लेगा। इसलिए अगर आपमें संयम नहीं है तो Blogging आपके लिए नहीं है। बेहतर होगा की आप इस क्षेत्र में अपना समय नष्ट ना करें। क्यूंकि असल में दो तरह के Bloggers होते हैं। एक वो होते हैं जिन्हें Blogging करने में वास्तव में Interest होता है और दुसरे वो होते हैं जो बस जल्दी से जल्दी पैसा कमाने के लिए Blogging शुरू करते हैं। हालांकि पैसा तो सभी कमाना चाहते हैं पर अपने काम में Interest और सब्र का होना भी बहुत जरूरी है।
आज के समय में आप किसी भी प्रकार की 8-10 Posts डाल कर AdSense से पैसे नहीं कमा सकते। पहले लोग 8-10 posts डाल देते थे और AdSense के लिए Apply कर देते थे और उनको AdSense Approval मिल भी जाता था। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि पहले Hindi Blogs की संख्या काफी कम थी। लेकिन जबसे Google ने हिंदी को ब्लॉग्गिंग के लिए Approve किया है तब से Hindi Blogs की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है। अब तो AdSense को पूरी तरह से संतुष्ट करने पर ही आपको Approval मिल पाता है।
इसलिए आपको इस बात का पता होना भी बहुत जरूरी है की Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए कब Apply करना चाहिए। नहीं तो आपको सिर्फ विफलता ही हाथ लगेगी। अब मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रही हूँ जिन्हें आपको अपने Blog पर पूरा करना है। यदि आप इन AdSense Approval Tips को ध्यान में रखते हुए AdSense के लिए Apply करेंगे तो 100% आपको Success ही मिलेगी और पहली ही बार में आपका AdSense Approve हो जाएगा।
1. AdSense के लिए आवेदन करने से पहले आपके Blog पर कम से कम 20 Quality Posts होनी चाहिए।
2. AdSense के लिए Apply करने से पहले Blog पर कम से कम 5 ऐसी posts जरूर हों जो 1500+ शब्दों की हों।
3. आपके Blog का Look एकदम Simple होना चाहिए। ज्यादा Designing और Colors के चक्कर में ना पड़कर एक Light weight और Fast Theme का Use करें।
4. आपके Blog पर SSL Activate होना चाहिए और आपका ब्लॉग, Http To Https Redirect होना चाहिए।
5. AdSense के लिए Apply करने से पहले किसी तरह के Backlinks ना बनायें।
6. Google Search Console में आपके Blog का Sitemap Submitted होना चाहिए।
7. आपके Blog पर S*x, हैकिंग, जुए, नशे और लोगों को भड़काने वाली कोई भी पोस्ट नहीं होनी चाहिए।
8. आपके Blog पर Special Pages जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy और Disclaimer वगैरह जरूर बने होने चाहिए।
9. Organic Traffic भले ही कम हो या ना हो पर Social Media वगैरह से थोडा बहुत Traffic आना चाहिए। इसके लिए अपनी Posts को Social Media पर Share करना चाहिए।
10. आपका Blog कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए।
अगर आपका Blog इन सभी बातों पर खरा उतरता है तो आप Blogging शुरू करने के सिर्फ 30 दिन बाद ही AdSense के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो अब आप new bloggers को नया Blog बनाने का बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें के बारे में मालुम हो ही गया है, लेकिन अगर आपको ये भी नहीं पता की Google AdSense के लिए Apply कैसे किया जाता है तो चलिए अब आपको वो भी बता देते हैं।
Google AdSense के लिए Apply कैसे करें
- Google AdSense के लिए Apply करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। Google पर सबसे पहले आप AdSense लिख कर search कीजिये, आपके पास new window open होगी जिसमे ये आपको अपनी login और Get Start का ऑप्शन आएगा। आप इन दोनों में से किसी पर भी क्लिक कीजिये और अपनी Gmail Id डाल कर login कर लीजिये।
- Login करने के बाद आपके सामने एक window open होगी जैसा निचे दिखाया गया है।
- आप इसमें अपनी सारी details जैसे की अपनी site का URL, अपनी Country का नाम select कीजिये और इसकी सारी Terms & Conditions Accept करके Start Using AdSense पर क्लिक कीजिये। आपका Google AdSense Account बन चूका है।
- अब आपके सामने दूसरी Window Open होगी जो नीचे Screenshot दिख रहा है।
- यहाँ आपको 3 sections दिख रहे हैं। पहले में आपको अपनी सारी details जैसे की Payment details यानि अपना Bank Details डाल कर submit कर देना है।
- दूसरे option का काम AdSense Approval मिलने के बाद का है।
- तीसरे option में आपको अपनी साइट को enter करके request review पर क्लिक कर देना है।
अब आपका Apply करने का काम समाप्त हो गया है। इसके बाद AdSense Team आपके साइट का review करेगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको AdSense Approval mail 2-5 दिन में ही मिल जाएगा।
लेकिन अगर आपकी Website पर AdSense Team को कुछ कमी नज़र आती है या कुछ उनकी पालिसीके विरुद्ध दीखता है तो वो आपको Disapproval Mail भेज देंगे।
AdSense Approval mail आई हो तो आपको बधाई लेकिन अगर Disapproval Mail आई है तो भी आपको निराश होने की जरुरत नहीं है ना ही दुबारा Request करने की जल्दबाजी करनी है।
आप शांति से पहले अपने Blog की वो कमियां दूर करें जिसकी वजह से आपको AdSense का Approval नहीं मिला। AdSense Disapproval mail में आपको बताया रहता की क्यों आपका AdSense Approve नहीं हुआ है। तो पहले उन कमियों को दूर करें और सब कुछ ठीक करने के बाद ही दुबारा Apply करें।
♦ Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये
♦ Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2022 | step by step guide in hindi
♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है
♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने
♦ Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है
♦ Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2022 in Hindi
उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल Google AdSense के लिए Apply कब करें, पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे की AdSense Disapprove होने की वजह क्या क्या हो सकती है, Google AdSense Approval ना मिलने के कारण क्या क्या होते हैं, AdSense Approval के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (AdSense Approval Tips) और Google AdSense के लिए Apply कैसे करे के बारे में सभी जरुरी जानकरियां मिल गयी होंगी।
आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की पैसे कमाने से संबंधित और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।
आज का यह लेख Google AdSense के लिए Apply कब करें, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।