Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2023 in Hindi
अपने Website/Blog के लिए Copyright Free Image कहाँ से Download करे, Blog Post के लिए Photo Kaha Se Download करे, अपने Blog Post के लिए Royalty Free Images कहाँ से Download करे, Blog के लिए image कहाँ से लाये जो copyright free हो, Blog के लिए Image Download करने के Best Websites कौन-कौन सी हैं, Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2023 in Hindi?
ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब हर नए Blogger को चाहिए होते हैं। Blog के हर पोस्ट में 1-2 Image की जरुरत पड़ती है। अगर हम किसी और की image का इस्तेमाल करते हैं तो वो copyrighting होती है और अगर हम अपने Blog Post में images का इस्तेमाल नहीं करते तो इससे visitors हमारे Website की तरफ Attract नहीं होते। .
इन सबके अलावा SEO के लिए भी हमारे Blog Post में images का होना जरुरी होता है। Blogging में अपना career बनाने और पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है। इसलिए इससे जुड़ी हर छोटी से छोटी basic चीजों को समझना और उन्हें अपने Blog पर इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है।
SEO, Backlinks, Google AdSense जैसी चीजों के अलावा एक और चीज है जो हमारे Blog को और भी आकर्षित बनाता है और वो है Images. अपने Blog पर अच्छे और high quality images का इस्तेमाल करने से visitors हमारे blog के तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। लेकिन हर blogger के मन में यही सवाल उठता है की हम अपने blog के लिए images कहाँ से download करें और अपने blog में इसका इस्तेमाल कैसे करें।
वैसे तो लाखों images हमे Google में आसानी से मिल जायेंगे मगर उनका सीधा इस्तेमाल हम अपने Blog पर नहीं कर सकते क्यूंकि वो copyrighted image होती है। अगर हमने copyrighted image का इस्तेमाल अपने Blog पर किये तो उस image का मालिक हमारे blog पर case कर सकता है और हमारा website ban भी हो सकता है।
इस एक छोटी सी गलती की वजह से आपका website ban हो सकता है और जाहिर है आप ऐसा नहीं चाहेंगे। अपने blog को हमेशा के लिए Ban होने से बचाने के लिए हमे सही जगह से images को download करना जरुरी है जो की बिलकुल Free में हमें मिल सकती है। अपने ब्लॉग के लिए फ्री में images download करने के लिए आप Stock Photography की मदद ले सकते हैं। Free stock images को आप अपने Blog या Website के किसी भी पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज मै आपको Stock Photography से related 10 royalty free images website के बारे में बताउंगी जहाँ से आप free में इमेजेज download कर सकते हैं और अपने blog Post में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये images free होने के साथ साथ 100% copyright Free है यानि आपको इन images को इस्तेमाल करने पर कोई भी Copyright Claim नहीं कर सकता। तो आइये जानते हैं की अपने blog post के लिए free stock image कहाँ से लायें?
♦ Youtube Shorts Fund क्या है | Youtube Shorts Fund कैसे Apply करे
♦ Blogger me Pages Kaise Banaye | सभी पेज बनाये आसानी से Step by Step Guide
♦ Blogger Vs WordPress In Hindi 2023 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है
Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2023 in Hindi
Blog के लिए Image Download करने के Best Websites
जैसा की मैंने पहले बताया है की Blogging में images बहुत जरुरत है क्यूंकि images के बिना visitors आपके blog Post को पढना ज्यादा पसंद नहीं करेंगे। Images के बगैर Posts ऐसे हैं मानो बिना फूलों का गुलदस्ता। Images की वजह से ही हमारे blog की खूबसूरती बढ़ जाती है जिससे ज्यादा visitors आने की सम्भावना भी बढ़ती है।
इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको अपने blog post के लिए free stock images download करने के best websites के बारे में बताने जा रही हूँ जिसके इस्तेमाल से आप अपने blog में images को आसानी से, बिना किसी Copyright Claim के डर के अपलोड कर सकते हैं। ये सारे images Creative Commons license के अंतर्गत आता है, जिसका मतलब ये है के आप इन्हें बिना कोई copyright issue के Use कर पाएंगे।
Free Stock Images Download करने के Best Websites की List निम्नलिखित हैं:
1. Pixabay :
Pixabay website को बहुत सारे photographers की community द्वारा बनाया गया है जहाँ आपको high quality images, videos, vectors और music मिलेंगे जो इन्ही photographers ने upload किये हैं। ये मेरी और मेरे जैसे कई Bloggers की favorite website है।
यहाँ एक category बनायीं गयी है जहाँ अलग अलग photographers के नाम से अलग अलग image का कलेक्शन रखा गया है। आप इन सभी images को free में download कर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Pexels :
Pexels पर आपको High-quality और पूरी तरह से free stock photos, videos और music, Pexels license के साथ उपयोग के लिए मिलता है। इनके पास हज़ारों Stock photos हैं और हर दिन नए free photos upload किए जाते हैं।
Pexels, Web और App Designers के बीच ज्यादा Popular है। इन तस्वीरों को विभिन्न प्रकार के free image sources से Upload किया जाता है ताकि आपको केवल सबसे अच्छे Images मिले।
3. Unsplash :
Unsplash Blog के लिए image download करने के लिए ये एक बढ़िया website है। यहाँ आपको केवल बहुत सारे high resolution images मिलते है। यहाँ videos और music available नहीं है।
अगर आप इसके newsletter को subscribe करते है तो आपको हर 10 दिन में 10 images आपके email में मिल जायेगा और इसके सारे images Creative Commons license के साथ आता है जिसका ये मतलब है के आप इन images को मनचाहे तरीके से Use कर सकते है।
4. Flickr :
Flickr एक बहुत ही मसहुर website है जहाँ से free में images को search कर download किये जा सकता है। इस website पर लाखों अच्छे अच्छे images हमारे blog के content के हिसाब से आसानी से मिल जाती है।
आपको किसी भी प्रकार के images इस website से मिल जायेगा क्यूंकि दुनिया भर के हजारो photographers अपने click किये हुए photos को इस website पर हर दिन upload करते हैं।
Flickr से images download करने के लिए आपको account खोलने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। Flickr का app भी smartphone के लिए मौजूद है तो कोई भी इसे अपने मोबाइल पर play store से install कर सकता है।
5. StockSnap :
StockSnap website से सबसे खुबसूरत और high quality images को पाने का ये एक सबसे बढ़िया तरीका है। बिना किसी के इजाजत के आप यहाँ से लाखों images download कर अपने blog पर इस्तेमाल कर सकते हैं और यहाँ पर copyright images होने की समस्या बिलकुल भी नहीं है। हर हफ्ते 100 से ज्यादा photos इस website पर upload किये जाते हैं।
6. Gratisography :
Gratisography website पर हमें fresh और free stock images मिलते हैं। हर हफ्ते इस website पर नए और सुन्दर images upload किये जाते है। इस site पर सारे images category wise रखी गयी है। किसी भी image पर click कर आप उसे download कर सकते हैं।
7. SplitShire :
SplitShare free images download करने की एक बहुत अच्छी website हैं जिसे एक web designer ने बनाया है उनका नाम है Daniel Nanescu, इसकी सभी photos बहुत ही attractive है जिसका इस्तेमाल आप personal या professional कमों के लिए Free में कर सकते हैं।
8. Picjumbo :
Picjumbo website में आपको बहुत सारी category की images free में मिलेंगे जैसे की fashion, nature, technology, Food, animals और भी बहुत कुछ। इस website के photo बहुत ही अच्छे quality के होते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने blog के लिए कर सकते हैं।
हर दिन बहुत सारे photos इस website upload किये जाते हैं और image download करने के लिए किसी भी तरह से रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं पड़ती। इस website के photos को अपने दोस्तों के साथ social networking site पर share करने का option भी मौजूद रहता है।
9. MorgueFile :
Morgue file एक ऐसा website है जहाँ एक professional photographer या फिर कोई भी व्यक्ति अपने images upload कर सकता है ताकि इसका इस्तेमाल दुसरे लोग अपने कामो के लिए कर सकें। इसलिए इस website में 300,000 से ज्यादा images की कलेक्शन है।
इस website की एक खाश बात है की यहाँ आप image को download करने से पहले edit कर सकते हैं और सभी images free में download कर सकते हैं।
10. DesignersPics :
DesignersPics website को एक इंडियन blogger Jeshu John ने बनाया है और इस website पर available सभी images को इन्होने ही upload किया है और ये website हमें अपने blog में इस्तेमाल करने के लिए images free में देते हैं। इस website पर हर दिन 4000 से ज्यादा visitors आते हैं और high resolution images download करते हैं।
11. FoodiesFeed :
Foodies feed website उनलोगों के लिए हैं जिनका blog cooking से related है या फिर किसी ने अपने restaurant के लिए एक website बनाया है।
इस website में सभी प्रकार के food की photos आपको मिल जाएगी जो की बहुत high quality की image होगी और वो दिखने में भी बिलकुल असली लगेगा और जिसे देख कर देखने वाले के मुह में पानी आ जायेगा। इस website से भी आप images को free में download कर सकते हैं।
12. Stokpic :
इस website की Images को आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अलावा भी अपने बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Website की सारी Images Free और high quality की होती है।
♦ Google AdSense Account Approval Trick 2023 in Hindi
♦ Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये
♦ Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2023 | step by step guide in hindi
इन सबके अलावा कुछ और Free Stock Photos Websites हैं जहाँ से आप Free में images download कर सकते हैं :
Free Stock Images Websites for Free Copyright Images download
1. http://gratisography.com/
2. http://picjumbo.com
3. https://pixabay.com/
4. http://nos.twnsnd.co
5. http://freelyphotos.com/
6. http://deathtothestockphoto.com
7. http://www.bigfoto.com/
8. http://limelanephotography.com.au/
9. http://snapwiresnaps.tumblr.com/
10. http://www.freepik.com/popular-photos
11. http://turbophoto.com/Free-Stock-Images/
12. http://negativespace.co/
13. https://www.splitshire.com/
14. https://stocksnap.io/
15. http://libreshot.com/
16. http://www.freeimages.com/
17. http://viintage.com
18. http://kaboompics.com/
19. http://www.unprofound.com/
20. http://jaymantri.com/
21. http://olddesignshop.com/
22. https://freerangestock.com/
23. http://stokpic.com/
24. http://www.creattor.com/
25. http://www.designerspics.com/
26. http://isorepublic.com/
27. https://morguefile.com
28. http://www.gettyimages.in/
29. http://picography.co/
30. http://publicdomainarchive.com/
31. http://www.photogen.com/
32. http://photopin.com/
33. http://www.pdphoto.org/
34. http://www.creativeconvex.com
35. http://fancycrave.com/
36. https://foodiesfeed.com/
37. http://imagebase.net/
38. http://travelcoffeebook.com/
39. https://goodstock.photos/
40. https://realgraphy.org/
इस लेख में बताये गए सभी website से आप आसानी से अपने blog post के लिए free में stock images download कर सकते हैं।
♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने
♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है
♦ SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
♦ Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है
♦ Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं
♦ Naye Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2023 (Top 15 Best और Powerful Tips & Tricks)
♦ क्या Online पैसे कमाना आसान है | Is it easy to Earn Money online?
उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare, पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे की अपने Website/Blog के लिए Copyright Free Image कहाँ से Download करे, Blog Post के लिए Photo Kaha Se Download करे, अपने Blog Post के लिए Royalty Free Images कहाँ से Download करे, Blog के लिए image कहाँ से लाये जो copyright free हो, Blog के लिए Image Download करने के Best Websites कौन-कौन सी हैं।
आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।
आज का यह लेख Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।