क्या आप अपनी Blogger वेबसाइट या Blog me social share button kaise add kare के बारे में जानना चाहते है? क्या आपको भी How to add social share widget in blogger in hindi के बारे में जानना है तो आप आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां मैंने Blogger websites पर Social Share Button Add करने के बारे में बताया हुआ है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए ताकि आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Social Share Button Add karna सिख जाएं।
Social Share Button लगाने के फायदे क्या है?
किसी भी website के blog post में social media share button लगाने से काफी फायदा होता है क्यूंकि इसे लगाने से अगर किसी user को हमारी post अच्छी लगती है और वो हमारी पोस्ट को कहीं share करना चाहते हैं तो वह उन buttons के माध्यम से हमारे post को कहीं पर भी share कर पाते हैं। इससे हमारी site पर users का engagement बढ़ता है, हमारी website पर ढेर सारा traffic आ सकता है और social share ज्यादा होने के कारण Google में हमारी post जल्दी rank भी करती है।
Blog Posts Me Social Share Button Add Karne ke fayde जानने के बाद अब जानते हैं की Blog Posts Me Social Share Button Kaise Add Karte hain?
♦ Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion Kaise Kare – The Fastest Way To 1000 Visitors Per Day
♦ Google AdSense ki CPC Kaise Badhaye | AdSense CPC कैसे बढ़ाये (google cpc kaise badhaye)
Blog Posts Me Social Share Button Kaise Add Kare
Blogger के सभी Post में Social Share Button कैसे लगाये : इसे आप दो तरह से लगा सकते हैं, पहला आप ऑनलाइन किसी सॉफ्टवेयर या App की मदद से अपने ब्लॉग में Social Share Button लगा सकते हैं और दूसरा अपने ब्लॉग की HTML coding में एक code डालकर भी आप अपने वेबसाइट पर Social Share Button लगा सकते हैं। तो सबसे पहले, पहला method जानते हैं :
1st Method
इसके लिए सबसे पहले हमे निचे दिए गए AddThis Button पर क्लिक करना होगा। आपमें से कई bloggers होंगे जिन्होंने इस AddThis Site का नाम सुना होगा। यह blog में social share button add करने के लिए बहुत ही अच्छी site है। इसमें आपको social share button के अलावा और भी बहुत से tools free में मिल जायेंगे।
1. सबसे पहले निचे दिए गए AddThis Button पर क्लिक कीजिये और इसकी सहायता से AddThis की site पर जाइये और अपनी email id से account create कर लीजिये।
2. Account Create होने के बाद आपको Select a Tool का option आएगा जहाँ आपको Share Button पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद आपको left side में Select a Tool Type का option दिखाई देगा। उसमे से आपको जो भी Type पसंद आये उसे select कर लीजिये और continue button पर click कर दीजिये। मेरे हिसाब से Floating या Inline Type सही रहेगा।
4. इसके बाद आपके सामने Sharing Service का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे से आपको जो जो सर्विस चाहिए उसे रहने दीजिये, जो नहीं चाहिए उसे cross पर क्लिक करके हटा सकते हैं और Add more service पर क्लिक करके कुछ और options भी add कर सकते हैं। ये करने के बाद Active Tool button पर क्लिक करना है।
5. अब आपके सामने कुछ coding दिखाई देगी जिसे copy करके अपने Blogger की Theme के HTML coding में जा कर </body> के ऊपर Paste करना है और template को Save कर देना है। वो Code मैंने आपको निचे भी लिख कर दिया है। इतना करने के बाद आपके ब्लॉगर पर Social Share button Active हो जाएगा।
<script type=”text/javascript” src=”//s7.addthis.com/js/300/addthis_widget.js#pubid=ra-639c4c2a9a7fef1c”></script> <div class=”addthis_inline_share_toolbox”></div> |
♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2022
♦ Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें
2nd Method
1. इसके लिए सबसे पहले अपने Blogger के Dashboard में Login हो जाएं।
2. Theme पर क्लिक करें और Customize Dropdown पर जा कर Edit HTML पर click करें।
3. अब कहीं पर भी click कर के Ctrl+F Key button दबा कर <data:post.body/> search करें।
4. अब निचे दिया गया code copy कर लें और Copy किया गया code <data:post.body/> के निचे paste कर दें।
<div class=’addthis_toolbox addthis_default_style ‘> <a class=’addthis_button_tweet’/> <a class=’addthis_button_google_plusone’ g:plusone:size=’inline’/> <a class=’addthis_button_facebook_like’ fb:like:layout=’button_count’/> <a class=’addthis_button_facebook_send’/> <a class=’addthis_button_stumbleupon_badge’/> </div> <script src=’//s7.addthis.com/js/300/addthis_widget.js’ type=’text/javascript’/> |
अब आपके blogger के सभी post में social share button लग चूका है लेकिन ये Social Share Button आपके Posts के निचे show होगा और यदि आप इसे अपने post के शुरुआत में ही show करना चाहते है तो इस Code को <data:post.body/> के ऊपर paste कर दीजिये।
Code को paste करने के बाद save template पर click कर के Template सेव कर दीजिये।
Note : – Blogger Template के HTML Code में कुछ भी Edit करने से पहले एक बार Backup जरूर ले लें उसके बाद ही कुछ करें ताकि अगर गलती से कुछ गड़बड़ हो जाये तो आप वापस से पहले वाले Backup Template को इस्तेमाल कर पाएं।
Blog के HTML code में <data:post.body> सिर्फ 1-2 जगह या कई जगह हो सकते हैं। अगर एक के निचे code लगाने से blog post के निचे social share button show नहीं होता है तो आप दूसरे <data:post.body> के निचे code लगाकर template को save कर के चेक कर सकते हैं की ये code work कर रहा है या नहीं।
♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye
♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022
♦ High CPC AdSense Keywords List in Hindi To Earn More Money in 2022
♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है
♦ SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
♦ Google AdSense Account Approval Trick 2022 in Hindi
आज की इस post Blog me Social Share Button Kaise Add Kare में हमने आपको बताया की Blogger Blog Me Social Share Button Kaise Add Kare जाते है, Blogger Blog Post Me Share Button Kaise Lagaye और How To Add Social Share Burton On Blogger Posts.
मुझे उम्मीद है की इस post को पढ़ने के बाद आपने भी अपने Blogger website पर एक अच्छा social share icon add कर लिया होगा।
इस process को complete करने में अगर आपको किसी भी प्रकार की आपको दिक्कत हो तो आप मुझे comment करके बता सकते हैं मुझे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी।
आज का यह लेख Blog Posts Me Social Share Button Kaise Add Kare, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।