Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size कितना होना चाहिए | Perfect Size And Pixel Size for Blogger Thumbnail Image

Blogger Blog Post Thumbnail Image Size : अगर आप भी एक नए ब्लॉगर है और blogger पर Blogging करते हैं तो शायद आपको भी Blogger Blog Post की Thumbnail Photo का Size कितना रखना चाहिए, इसके बारे में ना पता हो। अक्सर नए Bloggers को इस बारे में जानकारी नहीं होती है की blog post image size क्या होनी चाहिए। ऐसे में लोग किसी भी photo editor software का इस्तेमाल करके किसी भी size की photo को ब्लॉगर ब्लॉग की पोस्ट में add कर देते हैं जो की बिलकुल भी सही तरीका नहीं है।

अगर आप भी ऐसा करते है तो आपके लिए आज का ब्लॉग बहुत important साबित होने वाला है क्यूंकि आज के इस लेख में मैं आपको Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size क्या होना चाहिए उसके बारे में बताने वाली हूँ। दोस्तों अगर हम अपने ब्लॉग में कम साइज़ वाली फोटो को अपलोड कर देते हैं तो ऐसे पोस्ट facebook, twitter इत्यादि पर शेयर करने पर इसका thumbnail छोटा सा नजर आता है।

अपने ब्लॉग पोस्ट को Attractive दिखाने, SEO Friendly बनाने और Social Networking Sites पर perfect Thumbnail को show करने के लिए आपके blogger post image Size एक दम सही होना जरुरी है। तो अगर आप भी चाहते हैं की जब आप अपना Blogger Post Publish करें तो उसका Thumbnail photo बड़ी और अच्छी दिखाई दे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

WordPress Blog में जब आप कोई blog post publish करते हैं तो thumbnail के रूप में आप किसी भी image को select कर सकते हैं। आप चाहे तो पोस्ट में किसी भी image को thumbnail के रूप में सेट कर सकते हैं। लेकिन blogger blog में पोस्ट में जो पहली image होती हैं वो ही default रूप से thumbnail के रूप में set हो जाती हैं। हम blogger blog में अपनी पसंद के अनुसार किसी भी image को thumbnail के रूप में सेट नहीं कर सकते हैं।

यही कारण है की ब्लोग्गेर्स को हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए की ब्लॉग पोस्ट लिखते समय आप जिस image को post thumbnail के रूप में सेट करना चाहते हैं, उसे ब्लॉग पोस्ट में सबसे पहले अपलोड करके पहले नंबर पर रखे क्यूंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो ब्लॉग पोस्ट में जो image पहले नंबर पर हैं वो automatically ब्लॉग पोस्ट की thumbnail के रूप में set हो जायेगी।

Blogger blog post में जो image सबसे ऊपर होती हैं, या पहले नंबर पर होती हैं वो ही उस पोस्ट की thumbnail photo/thumbnail image होती हैं।

 

Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size कितना होना चाहिए | Perfect Size And Pixel Size for Blogger Thumbnail Image

Blog Post की Thumbnail Image की Width, Height और Size कितना रखे या Perfect Width, Height And File Size For Blog Post Thumbnail Image क्या है, ये जानने से पहले आप image के साइज़ के बारे में जान लीजिये, क्योंकि अक्सर बहुत से लोगों को इसके बारे में भ्रम होता है। जब भी हम किसी image के size के बारे में बात करते हैं तो यह साइज़ दो प्रकार का हो सकता हैं: 

पहला – file size
दूसरा pixel size

File Size का मतलब हैं कि उस फोटो को लोड हो ने में कितना डाटा खर्च होगा या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि कोई photo कितने kb या mb की हैं वो उस फोटो / image का फ़ाइल साइज़ होगा। जैसे मान लीजिये कि कोई फो टो 70kb की हैं तो 70kb उस image का file size होगा।

Pixel Size का मतलब हैं कि किसी फोटो की width और height कितनी हैं। जैसे मान लीजिये कोई फोटो 1200×720 pixel size की हैं तो इसका मतलब हैं कि उस image की width 1200pixel और height 720 pixel हैं। कोई भी image जितने ज्यादा pixel size वाली होगी उसका file size भी उतना ही ज्यादा होगा। अर्थात जिस image का pixel size जितना ज्यादा होगा उसका file size भी उतना ही ज्यादा होगा।

अब हम Blogger Blog Post Thumbnail Image के Perfect Width, Height and Size के बारे में बात करते हैं। Blogger blog post thumbnail image के perfect file size की बात की जाये तो हमेशा ब्लॉग पोस्ट की थंबनेल इमेज का फ़ाइल साइज़ 100Kb से कम ही रखना चाहिए क्यूंकि यदि हम इससे जायदा size वाली image का इस्तेमाल करेंगे तो वह image लोड होने में ज्यादा वक़्त लगाएगी, जिससे user experience पर negative effect पड़ेगा।

इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की 100kb से कम फ़ाइल साइज़ वाली थंबनेल फोटो ही ब्लॉग पो स्ट में अपलोड करें। Image को compress करके आप उसका file size कम कर सकते हैं। इसके लिए आप online photo compression tool जैसे tinypng आदि का इस्तेमाल करके किसी भी इमेज का फ़ाइल साइज़ कम कर सकते हैं।

अब यदि blogger blog post thumbnail image के perfect pixel size (what size should a blog post image be) की बात की जाये तो हमेशा thumbnail image का पिक्सेल साइज़ 600×314 pixel या 1200×628 pixel ही रखे। जब भी आप कि सी भी फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर में थंबनेल फोटो डिज़ाइन करते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे की फोटो की width 600 pixel और height 314 pixel रखे। यदि यह pixel size आपको छोटा लग रहा हैं तो आप फोटो की width 1200 pixel और height 628 pixel रख सकते हैं।

यदि आप blog post की thumbnail photo का pixel size ऊपर बताए गए साइज़ के हिसाब से रखेंगे तो किसी भी सोशल साइट्स जैसे facebook, twitter इत्यादि पर ब्लॉग पोस्ट शेयर करने पर भी बड़े साइज़ की thumbnail image दिखाई देगी जो ज्यादा से ज्यादा user को engage करेगी।

 

Blogger Blog Post में Perfect File Size, Pixel Size वाली Thumbnail Image को Upload कैसे करे (blog post image size blogger)

अब आपको यह तो पता लग चुका हैं कि blog post के लिए thumbnail image का size, width और height कितनी रखनी चाहिए। अब मैं आपको बताने वाली हूँ की कैसे आप image को blogger post में upload करेंगे।

जब आप Blog Post लिखना शुरू करते हैं तब शुरुआत में ही या फिर एक या दो पैराग्राफ लिखने के बाद भी आप thumbnail image लगा सकते हैं। तो जहाँ भी आप Thumbnail Image लगाना चाहते हैं वहाँ पर क्लिक करे / cursor point करें और image को upload करे।

Thumbnail image को upload करने के बाद आप उस image पर क्लिक करे और original size पर क्लिक करे। हमेशा इस बात का ध्यान रखें की Blogger ब्लॉग पोस्ट में आप जो भी image upload करते हैं उस पर क्लिक करके original size set कर देना चाहिए।

Blogger Blog Post में Perfect File Size

 

आइये अब एक बार फिर से blogger blog post की thumbnail image की file size, pixel size, width और height कितनी रखनी चाहिए इस पर नजर डाल लेते हैं :
File Size – 100KB से कम रखे
Pixel Size – 1200×628 या 600×314 [width×height] रखे
Post में Image Upload करने के बाद Original Size सेट करे
Image का alt text, title text ऐड जरूर करे

Image का alt text, title text ऐड जरूर करे

 

यदि आप इन सभी टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपका ब्लॉग पोस्ट twitter, facebook इत्यादि पर शेयर करने पर भी big size thumbnail image show होगी और image पूरी दिखाई देगी कभी भी कटी हुई,आधी या crop हुयी image show नहीं होगी।

 

♦  Blog Ke Liye Free Stock Images Kaha Se Download Kare 2022 in Hindi

♦  Email Id कैसे बनाये Step by Step | Email id kaise banaye in Hindi

♦  Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2022 | step by step guide in hindi

♦  Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

♦  Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने

♦  Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है

 

 

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size कितना होना चाहिए | Perfect Size And Pixel Size for Blogger Thumbnail Image पसंद आया होगा और आपको Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size कितना होना चाहिए | Perfect Size And Pixel Size for Blogger Thumbnail Image, Blogger Blog Post में Perfect File Size, Pixel Size वाली Thumbnail Image को Upload कैसे करे (blog post image size blogger)  जैसे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

आज का यह लेख Blogger Blog Post की Thumbnail Image का Size कितना होना चाहिए | Perfect Size And Pixel Size for Blogger Thumbnail Image, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Similar Posts