Blogger me Pages Kaise Banaye | सभी पेज बनाये आसानी से Step by Step Guide
नए Bloggers अपने Blog को Design करने के लिए अक्सर चिंतित दीखते हैं। आये दिन Blogger me Pages Kaise Banaye Blogger में Page कैसे बनाये, Blogger Blog में Important Page कैसे बनाये जाते हैं जैसे सवालों के जवाब तलासते रहते हैं। अगर आपकी भी यही तलाश है तो आज के इस लेख में आपकी वो तलाश खत्म हो जाएगी।
जब भी हम किसी वेबसाइट को देखते है तो उसमे कुछ Pages बने होते हैं , जैसे About Us, Privacy Policy, Contact Us , Terms and Condition इत्यादि। अपने ब्लॉग को Professional बनाने और Google AdSense का Approval लेने के लिए कुछ Important पेज बनाने ही पड़ते है।
अगर आपका भी कोई Blog है तो आपको भी अपने Blog पर इन Pages को बना लेना चाहिए। Blog कैसे बनाये जाते हैं और Blogger template se footer credit kaise hataye जाते हैं की जानकरी मैं आपको पहले के लेखों में दे चुकी हूँ। अगर आपका कोई Blog नहीं है तो आप उस लेख को पढ़कर अपना खुद का एक Blog बना सकते हैं।
आज के इस लेख में मैं आपको आसान शब्दों में बताउंगी कि Blogger me Pages Kaise Create karte hain, लेख में बताये गए तरीकों के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए सभी Page बना सकते हैं। Blogger में Pages बनाना बहुत आसान है। आप Blogger के Dashboard में Page Section में जाकर Blog के लिए Pages बना सकते हैं।
पेज क्यों बनाते हैं | Why Create Pages?
Blogger me Pages Kaise Banaye के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना भी आवश्यक है कि आखिर पेज क्यों बनाये जाते हैं। वैसे तो हमारे ब्लॉग में Pages को कोई पढ़ता नहीं है लेकिन Google के हिसाब से ये Pages बहुत जरुरी होते हैं। हमारे Blog Pages में हमारे Blog के बारे में बहुत सारी Information रहती है।
Blog Page बनाने के कुछ कारण निम्नलिखित हैं :-
• Blog में Page बनाने से Website Professional दिखती है
• Google AdSense Approval लेने के लिए Pages बनाने आवश्यक हैं
• Blog Pages में हमारे Blog की Informations रहती है कि हम अपने ब्लॉग में किस प्रकार की जानकारी शेयर करते हैं, अपने ब्लॉग में क्या क्या काम करते हैं, लोग ब्लॉग का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, अगर हमसे किसी को contact करना हो तो कैसे कर सकते हैं इत्यादि
• Blog Pages के द्वारा visitors का आपके Blog पर Trust बढ़ता है
♦ Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं
♦ Blogger Template se Footer Credit kaise hataye 2022 | step by step guide in hindi
Blogger में Page कैसे बनाये | How to Create a Page in Blogger?
हर Blog में कुछ Pages का होना बेहद जरूरी होता है और होना भी चाहिए। अगर आपका भी Blog है तो आपको भी कुछ Important Pages बनाने होते हैं, जो आपके और आपके Blog के बारे में सब कुछ बताती हो। ब्लॉग के पेज में आपसे संपर्क करने के तरीके बताए गए होने चाहिए। Blogger में Blog Page बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।
आप बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने Blog में Unlimited Blog Pages बना सकते हैं। अपने ब्लॉग पर हमे बहुत से posts लिखने होते हैं और बार बार लिखने होते हैं लेकिन Pages बस एक ही बार बनाना पड़ता है और उसमे बदलाव भी बहुत कम करने पड़ते हैं।
Blogger me Pages Kaise Banaye Step Wise
Blogger में Pages बनाने के लिए आप नीचे बताये गए Steps को फॉलो करें :-
- पेज बनाने के लिए आपने Blogger Dashboard में Page वाले Option पर जाना है
- इसके बाद ऊपर New Page पर क्लिक करना है
• अब जो Page आप अपने Blog के लिए बनाना चाहते हैं उसका Title Name Type कर दीजिये
• अब जैसे पोस्ट लिखते हैं वैसे अपने पेज के बारे में लिखिए, Comment Off कर दीजिये और Page को Publish कर दीजिये
उदहारण के लिए चित्र देखें
इस प्रकार से आप अपने Blog के लिए Pages बना सकते हैं।
Blog के लिए About Us पेज कैसे बनायें
About Us का पेज आपको खुद से बनाना होता है। इसमें आप अपने और अपने ब्लॉग के बारे में बता सकते हैं कि हमारा ब्लॉग किस विषय पर लिखा गया है और यहाँ पर कौन कौन सी जानकारी उपलब्ध होने वाली है। इसके Fonder और Author का नाम, ब्लॉग कब शुरू किय आगया इत्यादि जानकरियां दे सकते हैं। आपकी मदद करने के लिए मैं आपको कुछ बातें बता देती हूँ जिसे आप अपने About Us पेज में लिख सकते हैं :
• अपना नाम
• ब्लॉग का Niche / Topic
• ब्लॉग में दी जाने वाली जानकारियां
• ब्लॉग बनाने का उद्देश्य
• ब्लॉग का Goal
• अपने बारे में संक्षिप्त रूप में ( जैसे आपकी शिक्षा , अपना इंट्रेस्ट , आपका अभी तक का करियर इत्यादि)
• अपनी Email ID
Blogger में Contact Us Page कैसे बनाये
Contact Us पेज बनाने के लिए आप Google Form का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख के साथ मैंने एक वीडियो डाली है जिसमे मैंने How to Create Pages in Blogger for AdSense Approval | Blogger par Pages Kaise Create Karein की जानकारी दी है। निचे दिए गए उस वीडियो को देखकर आप आसानी से Contact Us page के साथ साथ बाकि Pages भी बनाना सिख सकते हैं।
Blogger में Privacy Policy, Terms & Condition और Disclaimer Page कैसे बनायें
Blogger में Privacy Policy, T & C और Disclaimer का पेज बनाना भी बहुत आसान है। नीचे मैंने आपको तीन वेबसाइट के लिंक दिए हैं जहाँ से आप बहुत ही आसानी से उनकी मांगी गयी details को fill करके अपने ब्लॉग के लिए ये तीनों Page बना सकते हैं।
♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने
♦ Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये
♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है
♦ Google AdSense Account Approval Trick 2022 in Hindi
♦ Best Content Sharing Websites in Hindi 2022 for Increase Blog Traffic
♦ SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
♦ Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है
मुझे उम्मीद है आज के लेख में आपको blogger par page kaise banaye in hindi, blogger par page kaise banaye step by step, Blogger me Pages Kaise Banaye Blogger, Blogger Blog में Important Page कैसे बनाये जाते हैं जैसे सवालों के जवाब मिल गए होंगे और आप समझ गए होंगे की Blogger me Pages Kaise Banaye.
आज का यह लेख Blogger me Pages Kaise Banaye | सभी पेज बनाये आसानी से Step by Step Guide पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।