Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है
Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है (google adsense kya hai in Hindi) इसका जवाब शायद ही कोई ब्लॉगर होगा जो नहीं जनता होगा क्यूंकि Blogging करने वाले लोग यही सोच कर Blogging की दुनिया में कदम रखता है की Blogging से पैसे कैसे कमाए। अगर आप एक नए blogger या youtuber हैं या फिर internet से online पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपको Google AdSense के बारे में पता होना चाहिए।
Online पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा Google AdSense का ही इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपको नहीं पता की Google AdSense क्या है (what is google AdSense in hindi) और यह कैसे काम करता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि मैं इसमें Google AdSense से जुड़े हर तरह के सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।
आज के Digital युग में हम लोग पूरी तरह से Internet पर आश्रित हो गए हैं। पैसों का लेन – देन, पढाई, Food order, Online Education इत्यादि कई तरह की चीजे हैं जो हम online करते हैं। इसके अलावा लोग आजकल Blogging और Vlogging करके भी यानि Website / Blog या YouTube Channel बनाकर online अपना करियर बनाने और इनसे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढने में लगे हैं।
आप अपना Website / Blog या YouTube Channel बनाकर, unique high quality content लिखकर, videos बनाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इन सबके लिए भी आपको Google AdSense की जरुरत पड़ेगी। आप हर महीने Google AdSense से घर बैठे लाखों रुपये तक कि कमाई कर सकते हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं होता बल्कि इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
आपको Google AdSense से पैसे कमाने के लिए बहुत मन लगा कर और serious होकर काम करने की जरुरत है। ऐसा नहीं करना की अभी कुछ दिन तो बड़े उत्साह में काम कर लिया फिर ठन्डे पड़ गए। एक Website / Blog या YouTube Channel बनाने के बाद अगर आपको कमाई नहीं होती तो आपको उसके लिए तैयार रहना होगा और ब्लॉग को SEO Friendly बना कर काम करना होगा।
जितने भी Bloggers और Youtubers हैं वो सब online money earn करने के लिए AdSense का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा platform है।
Google AdSense पहले सिर्फ English content पर ही “google AdSense ads” दिखता था परंतु 2014 में google AdSense की तरफ़ से एक updates आया जिसमे hindi content पर भी ads लगाने की policy लागू की गई। जिसके बाद हिंदी ब्लॉगर की सँख्या में इजाफा हुआ और आज हिंदी blogger Blogging करके लाखों रुपये कमा रहे है।
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की Google AdSense से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दूँ की Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Website / Blog या YouTube Channel पर advertisement डालना पड़ता है। Google AdSense एक advertisement company है जिसके जरिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब Google AdSense को विस्तार से जान लेते हैं:
Google AdSense क्या है | What is Google AdSense in Hindi
Google AdSense एक CPC (cost per click) advertisement program (विज्ञापन कार्यक्रम) है जो Google का ही एक product है। यह publisher (प्रकाशक) को अपने Website / Blog या YouTube Channel पर डाले गए content में automatic text, image और video के रूप में ads (विज्ञापन) को दिखाता है।
जब visitors आपके Website / Blog या YouTube Channel पर आते हैं और वहाँ show हो रहे ads को देखते है और उनपर click करते हैं तो आपको Earning होती है। लेकिन ये पैसे Google AdSense खुद नहीं देता बल्कि वो इसके लिए अपने advertiser (कंपनी या कोई व्यक्ति) से पैसे लेता है।
Google AdSense, advertiser के द्वारा मिले पैसे (revenue) का 68% publisher को देता हैं और 32% खुद रखता है। Google AdSense revenue share क्या है, इसके बारे में हम अगले पोस्ट में जानेंगे। Google AdSense आपकी website और Topis के हिसाब से विज्ञापन दिखाता है।
Online Earning के लिए Google AdSense को सबसे बेहतर Platform माना जाता है। इसके लिए आपको अपने Website / Blog या YouTube Channel को AdSense से connect करना पड़ता है और ads लगाने पड़ते हैं। जब visitors उन ads पर click करते है तो आपको earning होती है।
ज्यादातर Bloggers Online Earning के लिए Google AdSense पर depend करते है। अगर आपका Website / Blog या YouTube Channel, AdSense approved है तब आप AdSense के ads डाल सकते है। इसमें आप दो तरह से money earn कर सकते है:
1. Impressions: इसमें रोज़ाना आपके ads कितनी बार देखे गए उसके हिसाब से पैसे मिलते है। आप ऐसा मान सकते है के ये हर 1000 views में $1 देता है।
2. Clicks: यह आपके Ads पर कितने clicks हुए हैं, उसपर depend करता है।
आप अपनी website पर दिखाने जाने वाले ads Type को अपनी इच्छानुसार select और customize कर सकते है। जिससे की आपकी website पर आने वाले visitors से आपको ज्यादा से ज्यादा clicks मिले और आपको ज्यादा से ज्यादा earning हो सके।
जब visitors आपके Blog पर आयेंगे और ads को देखेंगे और उनपर clicks करेंगे तो इससे आपकी earnings बढती जाएगी। जब आपके Google AdSense Account में $100 हो जाये तब आप उसे direct अपने bank account में transfer कर सकते हैं।
अगर आपके Website / Blog या YouTube Channel में visitors नहीं हैं तो AdSense ads डाल कर कोई फायेदा नहीं है क्यूंकि इससे आपकी earning ना के बराबर होगी। Google AdSense काम Traffic वाली Website / Blog या YouTube Channel को भी approve कर देता है। Google AdSense एक ऐसा advertise network है जो आप कम Daily Visitors में भी approve हो जाती है इसलिए भी ये blogging world में बहुत ही लोकप्रिय है।
यह भी पढ़ें : SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
Google AdSense कैसे काम करता हैं। How Google AdSense Works in Hindi
जब कोई अपनी कैसे करे में ads डालते है तो उन्हें publisher (प्रकाशक) कहा जाता है और जिसका ads हमे दिखता है वो advertiser (विज्ञापनदाता) होते हैं। Google AdSense प्रकाशकों को उनकी Online Material से पैसे कमाने का एक तरीका प्रदान करता है। AdSense आपके Content और visitors के आधार पर आपकी website से Ads को match करके काम करता है। Advertiser (कंपनी या कोई व्यक्ति) खुद ads बनाते हैं और AdSense को देते हैं। चूंकि ये advertiser अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग कीमतों का भुगतान करते हैं, इसलिए आपके द्वारा अर्जित की जाने वाली राशि अलग-अलग ही होती है।
Google AdSense तीन चरणों में काम करता है :
1. आप अपने Website / Blog या YouTube Channel पर Ads के लिए जगह उपलब्ध कराते हैं
2. आपकी Website / Blog या YouTube Channel पर सबसे अधिक पैसे देने वाले Ads display होते हैं
3. Visitors Ads click करते हैं और आपको पैसे मिलते है
अगर आप सोचेंगे की मैं किसी company से direct बात करू और उसका ads अपनी site दिखाऊ तो ये संभव नहीं हो पाएगा क्यूंकि इतनी सारी कंपनियां हैं जो अपनी company, website, product या किसी अन्य प्रकार की service को promote करना चाहते हैं। ऐसे में आप कितनी company के साथ बात करेंगे।
इसीलिए Google ने AdWords के नाम से एक Product शुरू किया और इसके जरिये बड़ी बड़ी companies या जो कोई भी अपनी product या company को all over world में promote करना चाहते है वो Google AdWords पर register कर सकते है और अपनी ads को add कर सकते है।
यह भी पढ़ें : Google AdSense Account Approval Trick 2022 in Hindi
सभी companies या उनके products की keywords होती है और keywords वो होते हैं जिसे लोग Google पर search करते हैं। किसी भी product का keyword अगर आपके website पर है तो आपकी website पर उसी keyword या content से related ads दिखाई देंगे।
ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि जब Google के Robots आपकी Blog या website पर visit करते है और आपकी website में कोई keyword detect करते है तो वो उसे AdWords से match करा देता है और उसकी keywords से related products के ads दिखता है।
अगर आपने अपनी website में Hosting से related कोई article लिखा है तो आपकी website पर Hosting related advertisement दिखाई देंगे। ये सारे ads उन companies के होते हैं जो Google AdWords में अपने company, website, product या किसी अन्य प्रकार की service को add करते है और उससे related keywords डालते हैं और अगर आप उनके related keywords use करते हैं तो आपकी site पर उनके ही ads दिखाई देते हैं।
Google के Robots एक और तरह से आपकी website पर ads दिखाते हैं, और वो है Interest based advertisement, इसमें जब आप कोई e-commerce website या किसी product की website को visit करते है तो उसकी सारी history और data आपकी browser में save हो जाता है।
जब आप फिर कोई blog या website visit करते है, जिसमे AdSense के ads है तो वो आपकी browser की data को access करके अपने पिछले visit किये हुए page के हिसाब से ads दिखाता है। क्यूंकि Google को लगता है की आपका उस particular चीज में interest है इसलिए आप उसके बारे में search कर रहे हैं।
मान लीजिये अभी Amazon की website visit की और उसमे एक Laptop search किया, तो आपको जो next AdSense की Ads दिखेगी वो Amazon या फिर Laptop related ही होगा। Google digital marketing का सबसे बड़ा advertisement Network है। इसलिए किसी भी company को अपने Product को लोगो तक पहुचांने के लिए और उसे promote करने के लिए वह google को पैसे देती है ताकि वह उसका प्रचार online कर सके।
Google AdSense से कितना पैसा कमाया जा सकता है | How much money can be earn from Google AdSense
Google AdSense के बारे में इतना सब जान कर अब आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा की आखिर Google AdSense से कितना पैसा कमाया जा सकता है और क्या इसकी कोई limit है या फिर इसमें unlimited पैसा है। तो आपको बता दूँ की Google से पैसे कमाने की कोई limit नही है आप इसमें unlimited पैसा कमा सकते हैं लेकिन आप पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं यह उसपर depend करता है।
क्यूंकि Google से आपको पैसे तभी मिलेंगे जब आपकी Website / Blog या YouTube Channel पर आने वाली ads पर click होंगे। अगर आपके द्वारा डाला गया content लोगों को पसंद आता है और वो उनके लिए helpful साबित होते हैं तो आपके साइट पर लोग ज्यादा आना पसंद करेंगे और उतने ही ज्यादा आपके साइट पर available google AdSense ads पर click होने के chances बढ़ेंगे।
कुछ लोग ज्यादा earning के चक्कर में अपनी family members और दोस्तों से click करवाने लगते है जो पूरी तरह से गलत है। आपकी site पर होने वाले clicks natural होने चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपका google AdSense account बन्द हो सकता है। Google इतना बेवकूफ नहीं है उसे सब पता लगता है और एक ही व्यक्ति से बार बार google ads पर click करने से आपका account बंद हो सकता है। इसके लिए आप एक बार google policy को ध्यान से पढ़ लें।
यह भी पढ़ें : Best Content Sharing Websites in Hindi 2022 for Increase Blog Traffic
Google AdSense से payment कैसे आती है | How to get paid from Google AdSense
जब आपके Google AdSense Account में पैसे आने लगते हैं तो आपके मन में अगला सवाल यही आएगा की मेरी google AdSense payment मुझे कैसे मिलेगी। तो मैं आपको बता दूँ की जब आपके Google AdSense Account में 100 Dollar हो जायेंगे तभी आप इसे withdraw कर सकते है।
जब आपके Google AdSense Account में 10 Dollar हो जाते हैं तब आपको Google AdSense में एक pin के लिए request करनी पड़ती है और अपना सही Address confirm करना होता है। आपके द्वारा दिए गए पते पर ही आपका Google AdSense PIN आता है जिसे verify करने पर आप Google AdSense से पैसे withdraw कर सकते हैं।
Google AdSense PIN इसलिए भेजा जाता है ताकि Google को ये पता लग सके की ये आपका ही Account है और आप genuine person हैं। इस बात का ध्यान रखें की जब आपके Google AdSense Account में 100 Dollar हो जायेंगे तभी आप इसे अपने bank account में transfer करा सकते है, इससे कम amount को Google, transfer नहीं करता है।
क्या Google AdSense Account बनाने के पैसे लगते है । Does it cost money to create a Google AdSense Account
अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है की क्या Google AdSense पर account बनाने के पैसे लगते हैं तो मैं आपको बता दूँ की ऐसा बिलकुल नहीं है। Google AdSense पर आप फ्री में account बना सकते हैं। Google AdSense Account बनाना, facebook, twitter या किसी अन्य social media platforms पर account बनाने जैसा ही है।
Google AdSense Account कौन बना सकता है । Who can create a Google AdSense Account
जो लोग Internet पर अपनी Website / Blog या YouTube Channel के जरिये पैसे कमाना चाहता है, अपना Google AdSense Account बना सकता है।
यह भी पढ़ें : 7 Latest SEO Trends in Hindi 2022 – SEO के लिए जरुरी Tips Top 7
Google AdSense Account कैसे बनाये । How to Create Google AdSense Account
अपने Website / Blog या YouTube Channel से पैसे कमाने के लिये आपके पास एक monetize AdSense account होना चाहिए। Google AdSense account बनाने के लिए steps निम्लिखित है :
Step 1 – सबसे पहले google AdSense account को google में search करे और google AdSense sign up Now पर click कीजिये
Step 2 – अब आपको अपने वेबसाइट का URL डालना है, जैसे अगर मेरी website youthinfohindi.com है तो मेरा URL होगा https://youthinfohindi.com/ इसके बाद आपको अपना email id डालना है और फिर Get helpful AdSense info at that email address का option दिखेगा इसे YES कर देना है। इसके बाद save and continue कर देना है।
Step 3 – save and continue के बाद आपको एक message दिखेगा जिसमे ‘I Agree’ लिखा होगा तो अब इसे click कर दीजिये
Step 4 – अब आपको अपनी सारी personal details (जो पूछे गए हैं) को ध्यानपूर्वक भरना होगा। आप अपना contact information सही सही डालें क्यूंकि इसी पर आपको Google AdSense की तरफ से एक PIN आएगा जो Google AdSense Payment को withdraw करने के लिए जरुरी है।
अब country or territory में आपको अपने देश का नाम डालना है, time zone – भारत का I.S.T +5:30 घंटे है तो आप ये choose कर सकते है।
account type मे आप individual डाल दीजिये अगर ये आपका personal Website / Blog या YouTube Channel है तो नहीं तो आप दूसरा option ले सकते हैं। इसके बाद अपना नाम और पता डालने के बाद अपना primary contact number डाल दें।
how did you get to know AdSense मे से आप अपने हिसाब से कोई भी option choose कर सकते हैं और AdSense email preferences मे आप all select कर लें।
इतना सब होने के बाद अब आप इंतज़ार कीजिये 4-7 दिन में आपको Google AdSense की तरफ से मेल आ जाएगी की आपकी Website / Blog या YouTube Channel Google AdSense ads के लिए approve हुई या नहीं।
अगर approve हो गयी तो आपको Congratulations और नहीं हुई तो आपको Google AdSense की तरफ मेल में वो कमियां लिखी मिलेगी जो Google AdSense account approval के लिए जरुरी है आप उसे पूरा कीजिये और फिर से request कीजिये, आपका Google AdSense account approve हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Naye Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 (Top 15 Best और Powerful Tips & Tricks)
Blogger Vs WordPress In Hindi 2022 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है
Best Hindi Blog 2022 In India | भारत के Best Hindi Bloggers कौन है
Approval मिलने के बाद आप अपने google AdSense login कीजिये और Ads set कर लीजिये। उम्मीद करती हूँ आपको आज का मेरा यह लेख Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है जरूर पसंद आया होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।
आज का लेख Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।