Google AdSense Account Approval Trick 2023 in Hindi
Blog से पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग को Google AdSense का Approval जरूर मिला हुआ होना चाहिए।हर ब्लॉगर जानना चाहता है की AdSense kya hai और कैसे काम करता है तथा हर नए blogger का सपना होता है की जल्द से जल्द उनका Adsense account approved हो जाये। इसलिए आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे Google AdSense Account Approval Trick 2023 in Hindi के बारे में।
Adsense एक CPC (Cost-per-click) और CPM (Cost-per-thousand-impressions) based advertising network है। Adsense को बाकि advertising program से बेहतर माना जाता है क्यूंकि ये बाकी सब से अच्छा pay करता है। बहुत सारे bloggers इसी चाह में अपना blogging career शुरू करते है की उनका Adsense में account approved हो और वो कमाई करने लगे।
अगर आप भी Google AdSense account approval trick 2023 के बारे में जानना चाहते है, अगर आपका भी यही सपना है की आपका AdSense account approved हो जाये, अगर आप Blogger इस्तेमाल करते है और चाहते हैं की आप Blogger AdSense approval trick जानना चाहते हैं तो आज मैं आपको Google AdSense Approval Trick 2023 के बारे में बताने वाली हूँ।
Google AdSense Approval Trick In Hindi 2023 : इस पोस्ट में मैं ये भी बताउंगी की ब्लॉगर और वर्डप्रेस में adsense account approval कैसे होगा how to approve adsense account with blogger (Blogger Adsense approval trick ) या how to approve adsense account with wordpress.
Google AdSense Account को Approve कैसे कराएं, how to approve AdSense account with blogger या Google AdSense Account Approval के Tips क्या क्या हैं, ऐसे सवाल हर नए bloggers के मन में आता है। दोस्तों AdSense के कुछ rules होते हैं और इसे approve कराने के लिए कुछ tricks होते हैं और अगर आप ये सब AdSense approval tricks को follow करेंगे पहली ही बार में आपका AdSense Account Approve हो जाएगा।
अगर आप भी अपने Blog या Website को AdSense Approved कराना चाहते है और ये जानना चाहते है की कैसे आप Google AdSense Account को Approve करा सकते हैं तो आज का ये Blog आपके बहुत काम आने वाला है।
क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में मैं आपको 100% Google AdSense Account Approval के कुछ Tips और Tricks के बारे में बताने वाली हूँ जिनको Follow करके आप अपना AdSense Account Approve (how to get google AdSense approval) करा सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और बिना देर किये जानते हैं उन Tricks के बारे में।
लगभग हर Blogger यही चाहता है की वो अपने Blog से ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके, लेकिन यह तभी संभव है जब आपके Blog पर Google AdSense का approval मिल जाये।
Google AdSense का Approval मिलना इतना आसान नहीं होता उसके लिए कई नियमों का पालन करना पड़ता है तब जाकर Google AdSense हमारे ब्लॉग को Ads के लिए Approve करता है।
कुछ लोग Google AdSense के नियमों का पालन नहीं करते हैं और सोचते हैं की उनको Google AdSense Approval मिल जाएगा पर ऐसा कभी नहीं हो सकता, Google इतना बेवकूफ नहीं है की बिना आपके Blog को check किये आपको Google AdSense Approval दे देगा।
बहुत से लोग इन नियमों को ध्यान में नहीं रखते हैं और उन्हें Approval नहीं मिल पाता। अंत में थक हार कर वो Blogging करना छोड़ देते हैं।
आज के Blog में मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाली हूँ जिससे आप 5 – 7 दिनों में ही अपने AdSense Account को Approve करा सकते हैं लेकिन अगर आपने इन नियमों का पालन नहीं किया तो आप अपना AdSense Account कभी भी Approve नहीं करा पाएंगे।
100% Google AdSense Account Approval Tips & tricks 2023 in Hindi
Google AdSense Account को Approve कराने के तरीके और नियम
(how to apply for google AdSense, Google AdSense Account Approval Trick 2023)
1. हमेशा High-क्वालिटी और 100% Unique Contents ही लिखें:
नए Bloggers सोचते हैं की वो अगर किसी और का लिखा Content, copy करके अपने Blog में Paste कर देंगे और अपने नाम से पोस्ट कर देंगे। लेकिन Google इतना बेवकूफ नहीं है वो Google में Index हुए हर पेज को check करता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपका Google AdSense Account कभी भी Approve नहीं होगा।
आप जो भी Content यानि Article या Post लिखते है वो High-quality का और Unique होना चाहिए, मतलब आपका Article कही से Copy – Paste नहीं होता चाहिए। “Content is the King of Article” यानि हमारे Article का Content राजा होता है और अगर आपका Content नया और दूसरों से अलग होगा तो इसे ही High-quality Content कहते हैं।
आपका Article 100% Unique और कम से कम 1000 words का होना जरुरी है। 1000 words के ऊपर के Blogs Google में जल्दी Rank करते हैं।
2. Blog में Copyright Materials ना डालें:
आपके Blog में कोई भी Text, Image या Video Copyright नहीं होनी चाहिए। आप Internet से कुछ भी Download करके direct अपने Blog पर नहीं लगा सकते, इससे आपके ब्लॉग पर Copyright claim आ सकता है। लेकिन आपने जिनकी websites से Image या Video या कुछ और लिया है अगर उनको Credit देते है वो एक अलग बात है।
अपने Blog में खुद के बनाये हुए Images या Videos का इस्तेमाल करें और अगर किसी और के Images या Videos का इस्तेमाल करना हो तो आपको उस site के Owner से permission लेनी होगी। वो Owner या तो permission दे देगा या आपको उनसे वो चीजे खरीदनी पड़ेंगी।
3. AdSense Supportive Blog Template:
आपके Blog का Template एकदम Simple और Professional होना चाहिए। Template ऐसा चुने जो Fastly open होती हो। जल्दी open होने वाली sites पर visitors ज्यादा आना पसंद करते हैं और अगर site जल्दी open नहीं होती है तो visitors आपकी site को छोड़कर दूसरी site पर चले जायेंगे, ये आपकी साइट के लिए अच्छी बात नहीं है।
आपका blog मोबाइल friendly भी होना जरुरी है ताकि लोग आपकी site को मोबाइल पर भी आसानी से open कर सकें। अपने blog पर Popular Posts, Random Posts और Label जैसे 2 – 3 widget जरूर डालें।
4. Top Level Domain and Email:
Blog को Professional बनाने के लिए आपके पास एक Domain होना जरुरी है इससे Google आपके Blog को आसानी से पहचान लेता है। हमेशा एक अच्छे Domain name का चुनाव करें। अपना Domain हमेशा Top Level का ही खरीदें। Google AdSense फ्री के Domain या Sub-Domain को Approve नहीं करता।
अगर आप अपने Domain name के साथ साथ, इसी नाम का Email Id भी इस्तेमाल करते हैं तो Google AdSense आपको आपके Blog का भरोसेमंद Owner मानता है और आपके Google AdSense Account के Approve होने के chances बढ़ जाते हैं।
5. Blog / Domain Age:
Google AdSense guidelines के अनुसार भारत देश तथा अन्य एशियाई देशों में AdSense Approval को लेकर कुछ प्रतिबंध हैं जिनके हिसाब से AdSense Approval के लिए आपके Blog का 6 months पुराना होना जरुरी है।
अगर 6 months से पहले आप AdSense Approval के लिए Apply करते हैं तो इसके reject होने के काफी chances होते हैं। लेकिन अगर आपके ब्लॉग में High-क्वालिटी और 100% Unique Contents हैं तो आपको 1 – 2 months में भी Approval मिल सकता है।
6. Blog Posts की Quantity और Length:
Google AdSense Approval के लिए Apply करने से पहले आपके blog पर कम से कम 40 – 50 अच्छे – अच्छे Articles होने चाहिए। लेकिन अगर आपका Article, High-क्वालिटी और 100% Unique है तो आपको 10 – 15 Articles में भी Approval मिल सकता है।
इसलिए कोशिश करें हमेशा High-क्वालिटी और 100% Unique Articles ही लिखें। अगर आपने 500 – 700 words के Articles लिखे है तो आपको Approval के लिए 40 – 50 Articles लिखने पड़ेंगे लेकिन वहीं अगर आपने 1500 – 2000 words के Articles लिखे हैं तो आपको 10 – 20 Articles में भी Approval मिल सकता है।
7. No Illegal Contents in Blog:
अपने blog पर कोई भी Illegal, Adult, Hacking, Gambling, Drugs Abuse, Casino इत्यादि से related Contents ना लिखें क्यूंकि Google AdSense इन सब Contents को Support नहीं करता।
अगर आप ऐसा कोई Content लिखते हैं तो Google AdSense आपके Blog को approve नहीं करेगा इसलिए अपने Blog से इस तरीके के contents को हटा कर के ही Google AdSense के लिए Apply करें।
यह भी पढ़ें: Blogger Vs WordPress: 2023 में कौन सा Blogging Platform है बेहतर
8. AdSense Supportive Language (भाषा) का इस्तेमाल:
Google AdSense हर भाषा को support नहीं करता इसलिए आप Blog लिखने के लिए AdSense Supportive Languages का ही इस्तेमाल करें। AdSense कुछ भाषाओँ को ही support करता है जिसमे से एक भाषा हिंदी भी है लेकिन पहले हिंदी को AdSense support नहीं करता था।
9. Blog में जरुरी Pages:
अगर आपके Blog में कुछ जरुरी Pages डलें है तो AdSense Approval के chances काफी हद तक बढ़ जाते हैं। Blog पर इन सब Pages के होने से visitors को आपके Blog के बारे में सही जानकारी मिलती है तथा Terms & Conditions के बारे में भी पता चलता है।
इसलिए अपने Blog में About Us, Contact Us, Terms And Conditions, Privacy Policy और Disclaimer इत्यादि Pages जरूर डालें।
10. कम से कम Images का इस्तेमाल करें:
हर Article में उसके Content से मिलता जुलता बस 1 – 2 Images लगाए और image का नाम भी article से मिलता जुलता होना चाहिए ज्यादा images की वजह से Google उसे पढ़ नहीं पाता और reject कर देता है।
11. SEO Friendly Blog:
आपका Blog SEO Friendly होना चाहिए ताकि visitors कहीं से भी आपके site पर आ सकें। इसके लिए आप अपने article लिखने के बाद उसे ज्यादा से ज्यादा Social Media Networks पर submit करें, Question Hub/Forum join करें और सवालों के जवाब देते रहे।
आपका Blog को Google, Yahoo, Bing इत्यादि Search Engines में submitted होना चाहिए क्यूंकि हर visitors सिर्फ Google नहीं इस्तेमाल करता इसलिए अगर आपका Blog इस सब Search Engines में भी Submitted होगा तो हर जगह के visitors आपकी site पर आएंगे।
12. आपके Blog पर अच्छा Traffic हो:
अगर आपके Blog पर Visitors की संख्या कम होगी तो Google AdSense आपके Blog को फ़र्ज़ी मानेगा और उसे Approve नहीं करेगा इसलिए आप अपने Blog पर Visitors की संख्या पर जरूर ध्यान दें।
AdSense Approval के लिए आपके ब्लॉग पर एक दिन में कम से कम 1000 Visitors का आना जरुरी है। अपने Blog पर Visitors / Traffic बढ़ाने के 15 Tips & Tricks के लिए इसे पढ़ें।
13. Robot.txt का इस्तेमाल जरूर करें:
Junk Files से कितना नुकसान होता है ये तो हम सब जानते ही हैं इसलिए अगर आप चाहते हैं की आपके Blog पर कोई भी Junk File add ना हो तो उसके लिए आप robot.txt code का इस्तेमाल अपने Blog में जरूर करें।
Blog में robot.txt code का इस्तेमाल ना करने से आपके Blog में बहुत सी Junk Files add हो जाएँगी और Google AdSense Approval Team को आपका Blog पढ़ने नहीं देगी।
14. Blog का XML Sitemap बना हुआ हो:
आपके Blog का XML Sitemap आपके Blog में submitted होना चाहिए। Sitemap हमारी website को एक छोटे से कोड में बदलकर google को दिखाता है ताकि Google AdSense Team को इसे पढ़ने में आसानी हो। अपने Blog का Sitemap बनाने के लिए यहाँ Click करें।
इसके अलावा आपने जितने भी articles लिखे हैं उनसब को Google Search Console में जानकर उनके links का URL Inspection जरूर करें इससे आपके लिखे सारे Articles, Search Engine में show होने लगते हैं, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके Articles Search Engine में Show ही नहीं होंगे और ना ही Visitors उस तक पहुंच पाएंगे।
15. Fake और ख़रीदे हुए Visitors ना हों:
अपने Blog पर कभी भी Fake या ख़रीदे हुए Visitors नहीं होने चाहिए क्यूंकि ऐसे Blogs को AdSense Approve ही नहीं करता। अगर आप अपने Blog पर ख़रीदे हुए Visitors दिखाएंगे तो Google उसे Fake मानेगा और AdSense उसे Approve नहीं करेगा।
अगर आपमें कुछ नया सोचने और करने का ज़ज़्बा है तो आपको Visitors खरीदने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी वो खुद आपकी site पर आएंगे, एहि सोच AdSense की भी है इसलिए कभी भी Visitors ना खरीदें।
Google को Real Visitors पसंद है जो search engines या social networking sites से आते है। अगर किसी का AdSense Account Approved भी है और उसने Visitors ख़रीदे है तो भी AdSense अपना Approval cancel कर सकता है।
AdSense को Real Visitors चाहिए और अगर आपके Blog पर रोज़ के 50-60 Visitors भी आते हैं तो भी Google आपके ब्लॉग को Approve कर देगा। 100% Google AdSense Account Approval के लिए आपके Blog पर Real Visitors ही मायने रखते हैं।
16. पहले से कोई और Ad Networks नहीं होना चाहिए:
Advertising के लिए बहुत से Networks हैं लेकिन अगर आपको AdSense का Approval चाहिए और आपके Blog पर पहले से ही कोई और Ad Network लगा हुआ है तो AdSense आपको Approval नहीं देगा।
AdSense कुछ advertising networks को support नहीं करता इसलिए AdSense के लिए Apply करने के लिए पहले आप इनको हटा दें नहीं तो आपका Application reject हो सकता है।
17. Blog में Google Analytics Code जुड़ा होना चाहिए:
Blog में Google Analytics Code के जुड़े होने से आपको बहुत फायदा है क्यूंकि ये code AdSense को बताता है की आपका Blog Real है। Google Analytics से AdSense को पाता लगता है की आपने Blog पर कितने Visitors आते हैं।
Google AdSense Approval के लिए आपको AdSense के सभी शर्तों और नियमों को मानना पड़ेगा इसलिए AdSense के लिए Apply करने से पहले आप उसके Terms and Conditions को पढ़ना ना भूलें। AdSense Approval के लिए Apply करने वाले की उम्र 18 साल या इससे ऊपर की होनी चाहिए।
उम्मीद करती हूँ 100% Google AdSense Account Approval Tips & tricks 2023 in Hindi – How to get Google AdSense approval Tricks आपको जरूर पसंद आये होंगे और Google AdSense Approval Tips in hindi से जुड़े सरे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।
इन सब बातों को ध्यान में रख कर अगर आप AdSense के लिए Apply करेंगे तो आपको Approval जरूर मिल जाएगा। AdSense Approval से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते है मैं आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।
आप मुझसे मेरे Facebook Page या Contact Us Page के माधयम से भी Contact कर सकते हैं।