Happy Bhai Dooj 2022 Wishes Quotes Messages in Hindi| Bhai Dooj Wishes And Quotes 2022 : भाई दूज पर भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
हमारे देश भारत में भाई और बहन के अटूट रिश्ते को एक पर्व के तौर पर भी मनाया जाता है। इसके लिए साल में दो खास मौके होते हैं। एक तो रक्षाबंधन और दूसरा ये भाई दूज। रक्षाबंधन के अलावा भाई दूज के दिन को भी भाई और बहन त्योहार की तरह मनाते हैं। भाई दूज दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है। इस साल तिथियों के संयोग के कारण भाई दूज दो दिन मनाई जा रही है।
26 अक्तूबर और 27 अक्तूबर को भाई दूज का पर्व है। भाई दूज के मौके पर बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा करती हैं और भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराती हैं। भाई बहन को तोहफे देते हैं और उनकी सलामती व सुरक्षा का वचन देते हैं। भाई दूज के मौके पर हर भाई और बहन को एक दूसरे को इस खास पर्व की शुभकामनाएं देनी चाहिए।
इसलिए मैंने भाई दूज के इस मौके पर happy bhai dooj quotes wishes images hindi | भाई दूज कोट्स, भाई दूज शायरी | Bhai Dooj Status, SMS, Wishes, Quotes, Messages in Hindi और Bhai Dooj Wishes In Hindi की साथ साथ कुछ आकर्षक वॉलपेपर्स तैयार किये हैं जिसे आप डाउनलोड और कॉपी करके अपने प्रियजनों को व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए भेज सकते हैं।
♦ क्यों मनाया जाता है भाई दूज? क्या है पौराणिक कथा
♦ गोवर्धन पूजा कब है और गोवर्धन पूजा क्यों मनाया जाता है – कथा, महत्व, विधि और मुहूर्त
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi
थाल सजा कर बैठीं हूं अंगना
तू आजा अब मुझे इंतजार नहीं करना।
मत डर अब तू इस दुनिया से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना।
बहन चाहे भाई का प्यार,
चाहे मिले न कोई उपहार।
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
भाई को मिलें खुशिया अपार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
आ गया दिन जिसका था इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार
हैप्पी भाई दूज 2022!
BHAI DOOJ GIFT IDEAS FOR BROTHER AND SISTERS
♦ दिवाली कब और क्यों मनाई जाती है | सही तरीके से दिवाली कैसे मनाये | महत्व | मुहूर्त
♦ Happy Diwali Wishes in Hindi | दीपावली की शुभकामनाएं सन्देश
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj Status in Hindi for Brother
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का प्यार
इसी प्यार का प्रतीक है
भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Bhai Dooj Quotes in Hindi – Bhai Dooj SMS, Wishes, Status
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
कृपा रहे तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।
हैप्पी भाई दूज!
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए ज़रूरी हो।
हैप्पी भाईदूज!
♦ गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है | गणेश चतुर्थी की पौराणिक कथा
happy bhai dooj quotes wishes images hindi
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
happy bhai dooj pictures – Best Bhai Dooj SMS in Hindi
बड़ी हो तो पापा की पिटाई से बचाने वाली
छोटी हो तो आपके पीछे छुपने वाली
सब रिश्तों में भाई बहन का रिश्ता अजीज़ होता है
दिल के बहुत करीब होता है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
बहन तिलक लगाकर भाई को मिठाई खिलाती है।
भाई का तोहफा देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj Status in Hindi for Sister
हे ईश्वर, बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा हैं भाई
न देना उसे कोई कष्ट,
कर देना उसके सभी ग़मों को नष्ट
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
हैप्पी भाई दूज 2022!
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्यौहार!
प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह मेरे दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
दिल की कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
कामयाबी आपके कदम चूमे और
हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Happy bhai dooj quotes wishes images Hindi
बहन करती है भाई का दुलार,
उसे चाहिए बस उसका प्यार,
नहीं करती किसी तोहफे की चाह,
बस भाई को मिले खुशियां अथाह।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
भाई दूज के इस मौके पर
बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास,
जो तुम्हारे लिए जरूरी हो।
हैप्पी भाई दूज 2022!
happy bhai dooj images – Cool Bhai Dooj Messages for Sister
भाई की आंखों की तारा होती है बहना,
जिगर का टुकड़ा होती है बहना,
भाई की लाज का गहना होती है बहना
बहना है तो जीवन है,
हैप्पी भाई दूज।
Bhai dooj quotes in hindi – Get Happy Bhai Dooj Status
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Bhai dooj messages in hindi – Happy Bhai Dooj Status in Hindi for Sister
खुशनसीब होते हैं वो भाई जिनके सिर पर बहनों का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात, ये एक ऐसा रिश्ता है, जो हमेशा साथ होता है।
हैप्पी भाई दूज!
happy bhai dooj 2022 sms in hindi – Quotes on Bhai Dooj
ये त्यौहार है कुछ खास, बनी रहे भाई बहन के प्यार की मिठास।
हैप्पी भाई दूज!
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi
भाई बहन सदा पास रहे,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
♦ श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है? जन्माष्टमी की कहानी और महत्व
♦ International Women’s Day 2022: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
Bhai dooj wishes,images,quotes hindi | bhai dooj hd wallpapers
भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए अपार
रिश्ता है यह बहुत अटूट
सदा रहे बंधन मज़बूत|
भाई दूज की शुभकामनाएं!
happy bhai dooj facebook message – Short One Line Status on Bhaiya for Bhai Dooj
भाई दूज के शुभ अवसर पर आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी भाई दूज!
bhaiya dooj quotes for brother – Happy Bhai Dooj Status for Facebook in Hindi
Happy Bhai Dooj Status for Whatsapp in Hindi
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी भाई दूज!
♦ Valentine’s Day 2022: Valentine Day क्यों मनाया जाता है
♦ Father’s Day 2022 Date : Father’s Day क्यों मनाया जाता है? जानें तारीख और इतिहास
♦ Mother’s Day क्यों क्यों मनाते हैं? Mother’s Day का महत्व और इतिहास
♦ Valentine’s Day #PulwamaAttack : 14 फरवरी Pulwama terror attack (Black Day For Bharat)
आशा है आज का लेख Happy Bhai Dooj 2022 Wishes Quotes Messages in Hindi : भाई दूज पर भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश आपको पसंद आया होगा और आपको Happy bhai dooj quotes wishes images hindi, Bhai dooj quotes images, Bhai dooj quotes images hindi, भाई दूज कोट्स, happy bhai dooj pictures whatsapp , Wishes for Brothers on Bhai Dooj, happy bhai dooj whatsapp message, Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi इत्यादि के बारे में जानकारियां प्राप्त हो गयी होंगी। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।