Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes | नरक चतुर्दशी शुभकामना सन्देश

Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: हर साल कार्तिक माह की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सूर्योदय से पूर्व तेल-उबटन लगाकर स्नान किया जाता है और संध्या काल में दीप जलाए जाते हैं। इस साल 24 अक्टूबर 2022 को नरक चतुर्दशी है और इस बार इसी दिन दीपावली का भी पर्व मनाया जाएगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छोटी दिवाली से कई कथाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए इस दिन को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस आदि नामों से भी जाना जाता है। इस दिन लोग घर में दीये जलाते हैं और विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि छोटी दिवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन यम के नाम का दीपक जलाने की भी परंपरा है। मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म होता है। 

नरक चतुर्दशी के दिन से चारों ओर दिवाली की धूम दिखाई देने लगती है। लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। छोटी दिवाली के इस पावन पर्व पर आप अपने मित्रो, परिवार वालो, रिश्तेदारों, प्रियजनों और अपने किसी फैमिली फ्रेंड्स को स्पेशल बधाई संदेश भेज सकते हैं:

Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: छोटी दिवाली की शुभकामनाएं 

 

सुख-समृद्धि खुशियां लाएं
मां लक्ष्मी आपके घर आएं,
अबकी बार इस छोटी दीवाली से ही
आपका जीवन खुशियों से भर जाए
छोटी दीवाली की शुभकामनाएं !

 

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर आपको
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

श्री कृष्ण ने किया था नरकासुर का नाश
आपके जीवन से भी हो अंधकार का नाश
जीवन में आए खुशियों का नवप्रभात
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes Images
Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes Images

Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes Images
Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes

Happy Choti Deepawali 2022 Wishes In Hindi
Happy Choti Deepawali 2022 Wishes In Hindi

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Chhoti Diwali Shayari Wishes Message SMS
Chhoti Diwali Shayari Wishes Message SMS

♦  दिवाली कब और क्यों मनाई जाती है | सही तरीके से दिवाली कैसे मनाये | महत्व | मुहूर्त

♦  Dussehra Date 2022 : 2022 में दशहरा कब है, जानें विजयदशमी की Date, मुहूर्त और महत्व

 

बुराई पर अच्छाई की विजय हो
हर जगह आपकी ही जय हो,
छोटी दीवाली धूमधाम से मनाएं
छोटी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

Happy Choti Deepawali 2022 Wishes In Hindi
आपके जीवन में चारों ओर रोशनी हो बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर आपको छोटी दिवाली और
नरक चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है
चारों ओर छाई खुशहाली है
आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
आज छोटी दिवाली है
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं

 

चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
नरक चतुर्दशी मुबारक
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

 

झिलमिलाते दीपों की आभा से
प्रकाशित ये दीपावली
आपके घर आँगन में,
धन, धान्य, सुख, समृद्धि
और परमेश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली

 

छोटी दिवाली का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
हैप्पी छोटी दिवाली

 

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं
हैप्पी छोटी दिवाली

 

♦  गणेश चतुर्थी क्यों मनाया जाता है | गणेश चतुर्थी की पौराणिक कथा

♦  International Women’s Day 2022: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

 

छोटी दिवाली की शुभकामनाएं : Chhoti Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp & Facebook with Images

 

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में कभी दुःख ना आ पाए
मेरी एहि है शुभकामाएं
हैप्पी छोटी दिवाली

 

आए अमावस्या की सुहानी रात
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
आपके घर हो खुशियों की बरसात
Happy Choti Diwali!

 

चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलके मनाएं यह दिन
आज छोटी दिवाली है,
आपके और आपके परिवार को
छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं।

 

छोटी दिवाली का दिन है खास
माता महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर माँ धन देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
Happy Choti Diwali!

 

नरकासुर का किया उद्धार,
तभी कहलाए पालनहार,
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार,
हमें बचाता नरक से हर बार।
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

 

Chhoti Diwali Shayari Wishes Message SMS

Chhoti Diwali Shayari Wishes Message SMS छोटी दिवाली शायरी इन हिंदी शुभकामना बधाई सन्देश

 

दीपावली आए तो दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़िया सबको भाए
छोटी दीपावली की शुभकामनाएं!
Happy Choti Diwali 2022

 

सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मीजी आपके घर में समाएँ
भूल कर भी आप के जीवन में कभी दुख ना आ पाये
हमारी तरफ से आपको एहि है शुभकामनाएं
Happy Choti Diwali 2022

 

लौट आया त्यौहार दिवाली का
ख़ुशी का खुशाली का
आशा करते हैं आपको मिले खुशियां अपार
दिनों दिन बढे आपके अपनों का प्यार
सुबह हो आपके लिए छोटी दिवाली का ये त्यौहार
Happy Choti Diwali 2022

 

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को छोटी दिवाली की बधाई

 

आई आई छोटी दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओं
आप सबको छोटी दिवाली की बधाई
हैप्पी छोटी दिवाली

 

♦  क्यों मनाया जाता है हरतालिका तीज व्रत | Hartalika Teej 2022 Vrat Katha : इसलिए महिलाएं रखती हैं हरतालिका तीज का व्रत

♦  श्री कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है? जन्माष्टमी की कहानी और महत्व

 

आपके घर में सुख-सम्पत्ति-शांति आएँ,
छोटी दिवाली पर यहीं है मेरी शुभकामनाएँ.
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

 

छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पर
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

 

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!

 

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाओ,
जीवन में नई खुशियां लाओ,
सब दुःख दर्द भूलकर अपना,
तुम सबको गले लगाओ।
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

 

दीप सजे जैसे मोती की लड़ियां है,
नन्हें नन्हें हाथों में फूलझड़ियां हैं,
जलते हुए अनार दिवाली लाई है
खुशियों का संसार दिवाली लाई है।
हैप्पी छोटी दिवाली 2022

 

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के ये दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
आप सभी को छोटी दिवाली दिवाली मुबारक

 

तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई इसलिए
ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“हैप्पी छोटी दिवाली”

 

♦  Happy Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस 2022 Poem, Bhashan, Quotes, Nibandh in Hindi | आज़ादी का अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा अभियान”

♦  Mother’s Day क्यों क्यों मनाते हैं? Mother’s Day का महत्व और इतिहास

♦  Father’s Day 2022 Date : Father’s Day क्यों मनाया जाता है? जानें तारीख और इतिहास

♦  Valentine’s Day 2022: Valentine Day क्यों मनाया जाता है

♦  Raksha Bandhan 2022 : पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का सही समय

 

आशा है आज का लेख Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes | नरक चतुर्दशी शुभकामना सन्देश आपको पसंद आया होगा और आपको आज के लेख में दिए गए सभी सुभकामएं सन्देश पसंद आये होंगे। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

 

tags : Chhoti Diwali Ki Shayari Chhoti Diwali Par Shayari हैप्पी छोटी दिवाली शायरी छोटी दिवाली शायरी इन हिंदी Chhoti Diwali Shayari 2022 Happy Chhoti Diwali Shayari SMS Hindi Chhoti Diwali Latest Shayari Chhoti Diwali Message in Hindi Happy Chhoti Diwali Wishes Quotes in Hindi छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं Choti Diwali Shayari Wishes Message SMS छोटी दिवाली पर शायरी Chhoti Diwali Wishes in Hindi for WhatsApp & Facebook with Images Happy Chhoti Diwali 2022 Wishes Images, Messages, Photos, and Status: छोटी दिवाली की शुभकामनाएं Chhoti Diwali Shayari Wishes Message SMS