Happy Diwali Wishes in Hindi | दीपावली की शुभकामनाएं सन्देश

Happy Diwali Wishes in Hindi | Happy Diwali 2022 Wishes : हर साल कार्तिक मास की अमावस्या के दिन दिवाली यानि दीपों का त्यौहार दीपावली मनाई जाती है। पूरे देश में ये पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल दीपों का ये पावन पर्व 24 अक्टूबर को है। इस दिन लोग माता लक्ष्मी की पूजा करके जीवन में सुख-समृद्धि आने की कामना करते हैं।

दिवाली की रात घरों को दीयों और लाइटों से रोशन किया जाता है। हर तरफ दिवाली की धूम और जगमग करती लाइटें दिखाई देती हैं। दीपावली खुशियों, उमंग और उल्लास का त्योहार है। लोग शाम में एक दूसरे के घर जाते हैं, मिठाईयां और उपहार देकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला पहले से ही शुरू हो जाता है। लोग व्हाट्सएप और फेसबुक आदि के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर दिवाली की बधाईयां देते हैं।

लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों को Happy Diwali Wishes SMS मोबाइल के माध्यम से भी भेजते हैं और हमें भी दोस्तों के द्वारा Happy Deepawali Wishes प्राप्त होती है। वैसे तो दिवाली का त्यौहार जब भी आता है तो ख़ुशियों की रौशनी लेकर आती है। मगर इस बार ये रौशनी और भी ज़्यादा रौशन होगी जब अपने अपनों से बाहें फैलाकर मिलेंगे।

पिछले 2-3 सालों में कोरोना काल की वजह से लोग दीपावली ठीक से नहीं मना पाए थे। दियों का ये #JagFirSeJagmag त्यौहार मन के साथ-साथ दुनिया के भी सारे अंधेरे को दूर कर सारे जहां में रौशनी कर देता है। इसलिए, आप अपनी और अपनों की सुरक्षा को ध्यान रखकर ख़ुशियों वाली दिवाली मनाएं। 

Happy Diwali Wishes in Hindi | दीपावली हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

इन खास SMS, Greetings से दीजिए अपनों को दिवाली की शुभकामनाएं : दिवाली की पूजा में कई जगह धन के देवता कुबेर की भी उपासना की जाती है। दिवाली (diwali greetings) को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब भगवान श्रीराम लंका से रावण का वध करके अयोध्या वापस लौटे थे तो अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था।

इतना ही नहीं पूरी अयोध्या में कई तरह के पकवान भी बनाए गए और साथ ही नाच-गाना भी हुआ था। समय के साथ बहुत कुछ बदला आज दिवाली की सुबह लोग इंटाग्राम, व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक आदि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं (diwali sms and shayari) भेजकर बधाईयां देते हैं।

रौशनी के इस त्यौहार में ख़ुशियां तभी दोगुनी होती हैं जब दोस्त और फ़ैमिली दोनों उसे साथ में बांटते हैं। इसलिए इस दिवाली अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये Diwali 2022 Quotes In Hindi और Wishes भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दें और ख़ुशियां बांटे।

आज मैं आपके लिए बहुत ही बेहतरीन दिवाली शुभकामना संदेश लेकर आई हूँ तो अगर आपको दीपावली सुभकामनाएँ लेटेस्ट wishes के बारे में जानना है तो मेरे इस पोस्ट को अनत तक जरूर पढ़िए। चलिए शुरू करते हैं-

दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाए खुशियां हजार
मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली के दीए रोशन करें आपका घर द्वार
सफलता चूमें आपके कदम बारम्बार
इसी शुभकामना के साथ मनाएं आप दिवाली का त्योहार
शुभ दीपावली

हर घर में हो रोशनी
न हो किसी के घर में सूनी दिवाली
हर घर में आएं खुशियां
हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
ले के साथ सीता मैया को राम जी हैं आये
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएं !!
Wishing u a very Happy Diwali !!

Happy Diwali 2022 Wishes
Happy Diwali 2022 Wishes

दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान की बौछार
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियां, अपनों का साथ और प्यार
सुभ हो आपकी दिवाली, यही दुआ है बारम्बार
सुभ दीपावली !!!

इस दिवाली जलाना हज़ारों दीपक
ख़ूब करना उजाला ख़ुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए

Happy Diwali Wishes in Hindi
Happy Diwali Wishes in Hindi

धन लक्ष्मी से भर जाए घर, हो वैभव अपार
ख़ुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी, करे विश्व सत्कार
मन आंगन में उजाला भर दे, दीपों का त्यौहार

दिवाली हो ख़ुशियों वाली तुम्हारी
और ये ख़ुशियां हो प्यारी प्यारी
एक दिया मेरे नाम का भी जला देना
अगर तुम्हें याद आये हमारी
दीपावली की शुभकामनाएं

दीप जले तो रोशन आपका सारा जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों
शुभ दिवाली 2022

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी दिवाली 2022

आज से आपके यहां
धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
हर दिल पे आपका राज हो
उन्नती का सर पे ताज हो
Wish you a very Happy Diwali

पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आंगन में दिया, बनो खुशियों से धनवान
हाथों में फुलझड़ियां, रौशन हो जहान
मुबारक़ हो आपको दीवाली का त्यौहार
Happy Diwali!

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज़
सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार
चन्दन की ख़ुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आप को दीवाली का त्यौहार

ख़ुशियों का बाग़ लगे आंगन में
वो रात भी क़िस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक़ आपकी दिवाली हो

पल पल सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो कांटों का सामना
ज़िंदगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

दोस्ती होगी जहां, वहीं अपनी दीपावली होगी
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियां होंगी
मिलेंगे जब यारों से सब यार तभी तो
दीपावली पर ख़ुशियां ही ख़ुशियां होंगी

घर-घर हो ख़ुशहाली
हर कोई मनाये दिवाली
गले मिलकर सबको कहो
हैप्पी दिवाली

लक्ष्मी जी के आगमन में है
सबने दीपों की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटि-कोटि बधाई

दिवाली की Light
करे सब को Delight
पकड़ो मस्ती की Flight
धूम मचाओ All Night!

आशीर्वाद मिले बड़ों से
सहयोग मिले अपनों से
ख़ुशियां मिले जग से
दौलत मिले रब से
यही दुआ करते हैं हम दिल से
Happy Diwali

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी ख़ुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना और
प्यार से दिवाली मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं!

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार

लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में ख़ुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो
हैप्पी दिवाली

तमाम जहां जगमगाया
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले ना दे दे बधाई
इसलिए ये पैग़ाम ए मुबारक़
सबसे पहले हमने भिजवाया
दिवाली मुबारक़

रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए सारा जीवन
हैप्पी दिवाली 2022

अनार फुलझड़ी सुटली बम
बड़ा हो दिवाली का जश्न
नाचें इतना ख़ुशी में आप
बिना एक्सरसाइज हो जाये फैट बर्न!!

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सबको
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Diwali 2022

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है.
दिल से हैप्पी दिवाली
हम सबकी तरफ़ से भी आप सभी को दिवाली की ढेरों की शुभकामनाएं!

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ
आंखें खोलो, एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है

सोने का रथ चांदी की पालकी
बैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके परिवार को
दीवाली की बधाई

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटों का सामना
ज़िंदगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं
मन के तम को दूर भगाएं
दीप जलाएं सबके घर पर
जो नम आंखें उनके घर पर
हर मन में जब दीप जलेगा
तभी दिवाली पर्व मनेगा
Happy Diwali!

लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे
बना रहे अपना प्यार
मुबारक़ हो तुम्हें
ये रोशनी का त्यौहार

अपनों से रहकर दूर
बॉर्डर पर मना रहे हैं दिवाली
दुआ करती हूं महालक्ष्मी से
सभी फ़ौजियों के घर आए ख़ुशहाली
Happy Diwali to Soldiers

घर पर बैठा परिवार कर रहा है इंतज़ार
ये फ़ौजी सरहद पर मना रहे हैं
अपना दिवाली का त्यौहार

ज़रा-सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले
हर ग़म को भुला देना दिवाली से पहले
ना सोचो किस किस ने दुख दिया
सबको माफ़ कर दो दिवाली के पहले

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूं ही दीये की तरह जगमगाते रहें

एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हूं आपकी
और आप मुस्कुराएं दिलों जान से

♦  Happy Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस 2022 Poem, Bhashan, Quotes, Nibandh in Hindi | आज़ादी का अमृत महोत्सव “हर घर तिरंगा अभियान”

♦  Mother’s Day क्यों क्यों मनाते हैं? Mother’s Day का महत्व और इतिहास

♦  Father’s Day 2022 Date : Father’s Day क्यों मनाया जाता है? जानें तारीख और इतिहास

♦  Valentine’s Day 2022: Valentine Day क्यों मनाया जाता है

♦  Raksha Bandhan 2022 : पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का सही समय

आशा है आज का लेख Happy Diwali Wishes in Hindi | दीपावली की शुभकामनाएं सन्देश आपको पसंद आया होगा और आपको आज के लेख में दिए गए सभी सुभकामएं सन्देश पसंद आये होंगे। आज का लेख आपको कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही कई तरह के लेखो के लिए हमसे Contact Us या Social Media के साथ जुड़े रहे।

Diwali Quotes and Wishes | Diwali 2022 Quotes In Hindi | Happy Diwali Wishes | Diwali Wishes | Happy Diwali Status | Deepavali Wishes | Diwali wishes in Hindi | Deepawali wishes in Hindi | Happy Choti Diwali | Happy Deepavali Wishes

Similar Posts