How to install WordPress Website on DreamHost in Hindi | ड्रीमहोस्ट पर वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसें इंस्टॉल करें
How to install WordPress Website on DreamHost in Hindi | ड्रीमहोस्ट पर वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसें इंस्टॉल करें : अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता ही होगा की आजकल ब्लॉग्गिंग की दुनिया में सैलाब आया हुआ है। जिसको देखो ब्लॉग्गिंग करना चाहता है। ब्लॉग्गिंग के लिए एक वेबसाइट की जरुरत होती है जिसके जरिये कोई भी अपने कंटेंट को देश-दुनिया के लोगों तक पहुँचाना चाहता है। ब्लॉग्गिंग करने के लिए फ्री और पेड दोनों प्लेटफॉर्म उपलब्ध है।
ऐसे में लोग अक्सर अपनी ब्लॉग्गिंग की शुरूआत या तो फ्री Tool से करते हैं या फिर ऐसे online tools की मदद लेते हैं जो कम दामों पर आसानी से मिल जाएं। ऐसे लोगों की पहली पसंद सोर्स सॉफ्टवेयर्स होते हैं। ऑनलाइन माध्यम में ऐसे लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लगभग हरेक काम के हिसाब से मुफ्त ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर्स उपलब्ध है।
ब्लॉग्गिंग की दुनिया में ऐसा ही एक सबसे लोकप्रिय ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है वर्डप्रेस जो वेबसाइट क्रियेशन के काम आती है और बिल्कुल मुफ्त है। इसकी मदद से हम बहुत ही आकर्षक वेबसाइट मिनटों में तैयार कर सकते हैं और इसके लिए किसी खास तकनीकी दक्षता की जरूरत भी नहीं होती है।
How to install WordPress Website on DreamHost in Hindi | ड्रीमहोस्ट पर वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसें इंस्टॉल करें
दुनिया भर में WordPress कई लोकप्रिय है और ज्यादातर websites WordPress पर ही तैयार की जाती है। WordPress का इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ एक Web Hosting Website पर अपनी Website को WordPress के ज़रिये होस्ट करवाने के लिए होस्ट सर्वर पर WordPress Software को install करना होता है।
Dreamhost के साथ कैसे करें शुरूआत (How to get started with Dreamhost)
• सबसे पहले DreamHost की वेबसाइट पर जाकर Sign up करें और आप अपने हिसाब से कोई भी एक Hosting Plan खरीद लें।
• इसके बाद अपने DreamHost Account में Login करें और नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार वर्डप्रेस इंस्टाल करने की प्रक्रिया को पूरा करें। वर्डप्रेस इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित जरूर कर लें कि आपका डोमेन नेम सेटअप हो चुका है। (WordPress पर साइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन नेम की जरुरत होगी)
• अगर List में आपके डोमेन का नाम दिखाई दे रहा है तो आप वर्डप्रेस सेटअप का काम आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन अगर आपका डोमेन सेटअप पूरा नहीं है तो इसे आपको सर्वर पर सेट करना होगा।
7 Latest SEO Trends in Hindi 2022 – SEO के लिए जरुरी Tips Top 7
नए ब्लॉग पर जल्दी Traffic बढ़ाने के Tips और Tricks Top 15 – How to Increase Blog Traffic Faster
कैसें करें डोमेन सेटअप? (How to setup Domain in Dreamhost)
Dreamhost पर डोमेन सेटअप करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको किसी Technical Knowledge की जरूरत नहीं है।
• इसके लिए आपको सबसे पहले Manage Domain स्क्रीन पर जाना होगा और उस पर क्लिक करने के बाद आपको Add New Domain/Sub Domain पर क्लिक करना होगा
• यह आपको एक नये Window पर ले जाएगा, जहां आपको अपने डोमने का नाम लिखना होगा। Domain Name लिखते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको http:// या www नहीं लिखना है बल्कि सिर्फ अपने Domain का Name Enter करना है। जैसे youthinfohindi.com
• अगले विकल्प में आपको अपने डोमेन के पहले www चुनने की सलाह दी जाती है जहां आपको तीन में से “Do you want the www in your URL?” एक विकल्प मिलेगा, इसे select करना है। इसका benefit यह होगा कि अगर कोई आपके डोमेन नेम से पहले www टाइप करेगा तो वह सीधे आपकी वेबसाइट तक पहुंच जाएगा
• FTP user window में Drop Down में options आएंगे आपको इसे Default Setting पर ही रहने देना है
• जैसे ही आप पहले विंडों में अपना डोमेन नेम दर्ज करते हैं, Web Directory भी अपने आप ही fill हो जाती है। इसलिए इसे भी आपको छेड़ने की जरूरत नहीं है
• Web Options को भी इसी तरह छोड़ देना ठीक होगा और Default Setting में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है
• गूगल होस्टेड सर्विस को भी डिफॉल्ट सेटिंग पर छोड़ना है। एक सलाह यह भी है कि ईमेल आईडी के तौर addresses @yourdomain.com का उपयोग करने की बजाय आप अपनी जीमेल सर्विस का उपयोग करें। इसके दो बड़े फायदे हैं, एक तो आपको दो ईमेल चेक नहीं करने पड़ेंगे और दूसरा अपने डोमेन पर ईमेल सेटअप करने की झंझट से भी आप बच जाएंगे। अगर आपको Gmail Id बनानी नहीं आती तो आप इसे पढ़ें
• इसके बाद आप ‘Fully host this domain’ बटन पर क्लिक करें और Success Message आते ही आपका डोमेन, ब्लूहोस्ट पर सेट हो जाएगा
• यहां एक बात और साफ तौर अपर समझने वाली हैं कि सिर्फ ड्रीमहोस्ट के सर्वर पर डोमेन नेम सेट करने भर से यह डोमेन नेम आपका नहीं हो जाता है, इसके लिए आपको डोमेन नेम का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है
• अगर आपने पहले से डोमेन नेम का रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो आपको अपने डोमेन नेम प्रोवाइडर के खाते में लॉगिन करके, वहां नेम सर्वर्स मे ड्रीमहोस्ट नेम सर्वर्स का कोड पेस्ट करना होगा।
Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं
Blogger Vs WordPress In Hindi 2022 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है
कैसे करे DreamHost पर WordPress Website को Install (How to install WordPress Website on Dreamhost in hindi)
• DreamHost पर अपना Domain Install करने के बाद आपको अब अपनी वेबसाइट भी यहां इंस्टॉल करनी होगी और इसके लिए वर्डप्रेस बहुत अच्छा विकल्प है
• इसके लिए आपको DreamHost के left side में available Navigation Menu में दिए गए ‘One Click Install’ पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी जिसे ‘One Click Install Menu’ कहते हैं
• इस मेनू को तब तक स्क्रॉलकरते रहिए जब तक आपको WordPress का Logo ना दिखाई दे जाए। WordPress के Logo पर Mouse ले जाते ही यहाँ आपको DreamHost One Click Install WordPress का Option शो करेगा
• इस पर क्लिक करते ही एक Pop Up Window खुलेगी जिसमे वर्डप्रेस के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई होगी, और वहीं आपको एक बटन भी दिखाई देगा जिसपर Custom Installation Option लिखा हुआ होगा
• इस पॉप अप विंडों मे आपको WordPress Installation के लिए कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा
• सबसे पहले आपको वह डोमेन चुनना पड़ेगा, जिसको होस्ट करने के लिए आप वर्डप्रेस इंस्टॉल कर रहे हैं
• आपने अभी थोड़ी देर पहले ही जो डोमेन सेटअप किया था वह आपको स्क्रॉल डाउन विंडों में दिखाई देगा
• यहां आपको एक ‘Please be sure there are no files there now’ जैसी चेतावनी भी दिखाई देगी, लेकिन इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप यह पहली बार करने जा रहे हैं और निश्चित रूप से यहाँ कोई और फाइल मौजूद नहीं होती है
• Domain Name वाले Colum को खाली ही छोड़ दें और Selector Database Option में जाकर Automatically Create Database का Option चुन ले, और अगर कहीं By Default यह विकल्प आ रहा है तो इसे ऐसे ही रहने दें
• मेरी सलाह है कि आप WordPress Installation में Deluxe Install का Option चुने क्योंकि इस विकल्प में आपको वर्डप्रेस की 100 से ज्यादा थीम मुफ्त मिलती है जिसमें से आप अपने पंसदीदा थीम को अपने वेबसाइट के Layout के लिए चुन सकते हैं
• इसके बाद Install it for me now पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Installation पूरा होने के लिए कुछ सेकण्ड का इंतजार करना होगा
• Installation पूरा होते ही Successful Installation का message आपकी Screen पर दिखाई देने लगेगा। जैसे ही यह काम पूरा होगा, उसके कुछ समय बाद आपको अपने ईमेल आईडी पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको अपने वर्डप्रेस डेसबोर्ड तक जाने का लिंक मिलेगा। जो कुछ इस तरह दिखाई देगा. http://yourdomain.com/wp-admin/install.php
• इस पर क्लिक करते ही आपको WordPress में Login करने का option दिखाई देगा जहां आप लॉगिन करके अपनी वेबसाइट सेटअप करने का काम शुरू कर सकते हैं
Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है
उम्मीद करती हूँ आपको आज का यह लेख How to install WordPress Website on DreamHost in Hindi | ड्रीमहोस्ट पर वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसें इंस्टॉल करें पसंद आया होगा। इस लेख के जुड़े किसी भी तरह के सवाल और सुझाव के लिए आप मुझे कमेंट कीजिये और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये।