Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए – Intraday Trading for Beginners
अगर आप Share Market से पैसा कमाना चाहते हैं और सोच रहे है की Share Market से पैसा कैसे कमाए, शेयर बाजार में Intraday Trading कैसे करते हैं, Share Market से मुनाफा कैसे कमाए (How to Earn Profits from Stock Market) और यह जानना चाहते है की Share Market से कमाई कैसे होती है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यूंकि आज मैं आपको बताने वाली हूँ की Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए – Intraday Trading for Beginners.
“शेयर मार्किट एक ऐसा गहरा कुआँ है जो पुरे शहर की प्यास बुझा सकता है इसलिए मैं भी इस कुएं में डुबकी लगाना चाहता हूँ” वैसे तो ये एक फिल्म का Dialogue है पर एक तरह से यह सच भी है क्यूंकि पिछले दिनों Lockdown की वजह से काफी लोगों का Share Market के प्रति रुझान बढ़ा है और ज्यादातर लोग Share Market के इस कुएं में डुबकी लगाना चाहता है।
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में Intraday Trading करना चाहते हैं और शेयर मार्किट से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको Intraday Trading के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही जगह पर क्यूंकि आज के ब्लॉग में मैं आपको Intraday Trading के Basic से बताउंगी और समझाउंगी।
आज हम जानेंगे की Intraday Trading कैसे की जाती है (Intraday Trading कैसे करते हैं), Intraday Trading करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (Pros and Cons of Intraday Trading), Stock Market से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Profits from Stock Market) और Intraday Trading के फायदे क्या हैं तथा Intraday Trading के नुकसान क्या हैं।
Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए- Intraday Trading for Beginners
सबसे पहली बात यह है की अगर आप Intraday Trading करना चाहते हैं तो आपके पास एक D Mat Account और Trading Account होना चाहिए। आप इसके लिए Angel Broking या फिर Zerodha को चुन सकते हैं। मैंने Angel Broking और Zerodha के लिए आपको लिंक दे दिया है जहाँ आप अपना Account बना सकते हैं।
👉 Angel Broking Account (FREE)
👉 Zerodha Account (Rs.200)
एक बार जब आपका Account बन जाएगा तब आप कोई भी शेयर खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं। अब आते है अपने आज के Topic पर की आप Intraday Trading कैसे कर सकते हैं। तो इसमें सबसे पहला सवाल उठता है की Intraday Trading क्या होती है या Intraday Trading क्या है?
Intraday Trading का मतलब होता है, जब आप एक दिन के अंदर किसी शेयर को खरीद कर उसी दिन बेच देते हैं तो इसे Intraday Trading कहा जाता है। Intraday Trading करने के कुछ फायदे भी होते हैं और नुकसान भी होते हैं। (Advantages and Disadvantages of intraday Trading) जिनके बारे में भी आपको पता होना चाहिए ताकि आप Intraday Trading को अच्छे से समझ पाएं।
Intraday Trading के फायदे (Advantages of Intraday Trading)
(i) Intraday Trading में Margin मिलता है – Margin को आप इस तरह समझ सकते हैं की किसी एक शेयर का दाम Rs 300 है और वो Intraday Trading में आपको Rs 30 – 50 तक में मिल जाता है। अब आप सोच रहे होंगे की Rs 300 का शेयर भला आपको Rs 30 – 50 तक में क्यों मिलेगा? तो इसका सीधा सा एक ही जवाब है की अगर Rs 300 का शेयर, Intraday में भी Rs 300 का ही मिलेगा तो फिर आप Intraday क्यों करेंगे?
Intraday का मतलब है की अगर आपने शेयर्स आज ख़रीदे हैं तो आज ही उसे बेचना भी होगा। उस Share का दाम गिर भी तो सकता है और आपको नुकसान भी तो हो सकता है। अगर ऐसा है फिर तो आप कोई भी Share लम्बे समय के लिए खरीदेंगे ताकि जिस दिन दाम बढ़े आप उस दिन उसे बेच सकें।
दूसरा कारण यह होता की जब कोई शेयर आपको कम दाम में मिलता है तब आप ज्यादा Shares खरीदेंगे। अब मान लीजिये आपके पास 3000 रूपये हैं और शेयर 300 रूपये का है तब आप ऐसे में 10 ही शेयर खरीद पाएंगे और अगर वो 30 रूपये का है तब आप 100 Shares खरीद पाएंगे।
अब अगर उस दिन Shares का दाम 15 रूपये भी बढ़ जाता है तो आपने क्यूंकि 100 Shares ख़रीदे थे इसलिए आपको सिर्फ 3000 रूपए लगा कर 1500 रूपये का फायदा होगा। लेकिन अगर आपने यह Shares Equity में ख़रीदे होते तो आपको सिर्फ 150 रुपये का ही फायदा होता। तो Intraday Trading में आप अच्छा मुनाफा कमा पाएं इलसिए आपको Margin दिया जाता है।
(ii) एक दिन के अंदर ही पैसा कमा लेना – Intraday trading करने का दूसरा फायदा यह होता है की आप एक दिन के अंदर ही पैसा कमा लेते हैं। इसमें पैसे कमाने के लिए आपको लम्बे समय तक इंतज़ार करने की जरुरत नहीं होती जैसा की Equity में होता है।
इसमें आप आज ही पैसा लगा कर आज ही कमा सकते हैं और कई बार तो आप मिनटों में पैसा कमा लेते हैं। जैसे की अभी आपने पैसा लगाया और अगर 5 मिनट्स बाद शेयर का दाम बढ़ गया और आपने उसे बेच दिया, तो पांच मिनट्स में ही आप अच्छा मुनाफा कमा लेंगे।
(iii) Intraday Trading में Short Selling कर सकते हैं – तीसरा फायदा होता यह है की आप Intraday trading में Short Selling कर सकते हैं यानि इसमें सिर्फ आप दाम बढ़ने पर ही नहीं कमाते बल्कि आप शेयर के दाम गिरने पर भी कमा सकते हैं। यानि की अगर आपको लगता है की किसी कंपनी के Shares के दाम आज गिरने वाले हैं और उस कंपनी को नुकसान होने वाला है तब भी आप इससे पैसा कमा सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है Shares के दाम गिरने से कमाई कैसे हो सकती है। तो आपको बता दें की ऐसा हो सकता है और ऐसा होगा Short Selling करने से। Short Selling में यह होता की जैसे अगर आपको लग रहा है की एक कंपनी के Shares के दाम गिरने वाले है तो आप उस कंपनी के Shares को बिना ख़रीदे ही पहले बेच देते हैं।
भले ही वो Shares आपके पास नहीं है लेकिन फिर भी आप उसे बेच सकते हैं क्यूंकि वो Shares आप नहीं बेचते बल्कि आपके behalf पर आपका broker उसे बेच देता है।
तो मान लीजिये आपने शेयर को सुबह 310 रूपए में बेच दिया और फिर आपको शाम तक उस शेयर का जो भी दाम चल रहा होगा उस दाम पर आप उसे को खरीद लीजिये। इसे बोलते है Short Selling जब आपके पास Shares नहीं होते है तब भी आप उसे बेच देते हैं लेकिन बाद में आपको उसे खरीदना भी पड़ता है।
अगर आपने सुबह 310 रुपये वाले 100 Shares ख़रीदे थे और शाम तक उस शेयर का दाम गिर कर 300 रूपए हो गया, ऐसे में उस कंपनी को 10 रूपए पर शेयर का नुकसान होगा लेकिन वहीं आपको 10 रूपए पर शेयर का फायदा होगा क्यूंकि आपने सुबह उसे ज्यादा दाम पर बेचा था और शाम में कम दाम पर उसे खरीद लिया।
(iv) Intraday Trading में लगातार पैसे कमा सकते हैं – Intraday Trading का चौथा फायदा होता है की आप इससे लगातार पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जो ना तो कोई Job करते हैं और ना ही किसी प्रकार का व्यापर, ऐसे लोग Intraday Trading और Share Market से रोज़ाना पैसे कमा कर अपना गुज़ारा कर रहे हैं। गुज़ारा तो छोड़ो लाखों – करोड़ो रूपए कमा रहे हैं।
तो अगर आप भी Job नहीं करना चाहते फिर भी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए Share Market एक बेहतर विकल्प है लेकिन उसके लिए आपको पहले इसे अच्छे से सीखना होगा। क्यूंकि अगर आप इसे अच्छे से सीखेंगे नहीं तो पैसे कमाना तो भूल ही जाओ आप अपने सारे पैसे डूबा बैठेंगे।
(v) कंपनी के Fundamentals को Analysis करने की ज्यादा जरुरत नहीं – Intraday Trading का पांचवा फायदा यह है की आपको Intraday Trading में जिस भी कंपनी के Shares को खरीदना है आपको उसकी ज्यादा जानकारी होना जरुरी नहीं है। यानि आपको उस कंपनी के Fundamentals को Analysis करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
Intraday Trading में आपको बस इस बात का ध्यान रखना पड़ता है की आज यह कंपनी कैसा प्रदर्शन (perform) करेगी। क्यूंकि जरुरी नहीं है की आप जो Shares लेने वाले हैं उसके दाम बढ़ ही जाये हो सकता हैं की उसका दाम गिर जाये।
या ऐसा भी हो सकता है की आपने आज किसी बेकार सी कंपनी के Shares ख़रीदे पर उसका दाम आज बढ़ जाये। इसलिए Intraday Trading के लिए आपको उस कंपनी में हाल फ़िलहाल क्या हो रहा है बस वो जानने की जरुरत होती है ना की उसके Fundamental Analysis की।
तो अभी तक मैंने Intraday Trading के बारे में जो फायदे गिनाये हैं उससे आपको लग रहा होगा की अब तो हम भी पैसा लगाएंगे और हम भी पैसा कमाएंगे, तो ज़रा रुकिए क्यूंकि Intraday Trading के नुकसान भी हैं। हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं तो पहले इसे अच्छे से समझ लीजिये, Intraday Trading के नुकसान भी समझ लीजिये उसके बाद ही अपना पैसा लगाइये।
यह भी पढ़ें :
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi
Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2022 Top 15
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके Top 15 Ways to Earn Money Online From Home
Intraday Trading के नुकसान (Disadvantages of Intraday Trading)
(i) पैसा डूब भी सकता है – Intraday trading का पहला नुकसान है की अगर आप इसमें एक दिन में पैसा कमा लेते हैं तो एक ही दिन में बहुत से पैसे डूबा भी सकते हैं क्यूंकि ऐसा कभी नहीं हो सकता की आप रोज़ रोज़ पैसा कमाते ही रहे। कभी ऐसा भी हो सकता है की आपको नुकसान हो जाये।
हो सकता है आपने सोचा हो की आज इस शेयर दाम बढ़ेगा और आपने उसमे पैसे भी लगा दिए लेकिन अगर उसका दाम बढ़ने के बजाये गिर जाये तो आपको भारी नुकसान भी हो सकता है।
तो ऐसी स्थिति के लिए भी आपको तैयार रहना चाहिए लेकिन ऐसा हो सकता है की अगर आपको Shares की जानकारी अच्छे से है तब आपको ज्यादा दिन फायदा होगा और नुकसान कभी कभी ही होगा। लेकिन वही बात फिर से बोलूंगी की आपको Shares की वर्तमान और आने वाले कुछ समय की जानकारी होना जरुरी है।
(ii) Intraday trading में Risk होता है – Intraday trading का दूसरा नुकसान है की इसमें रिस्क (Risk) बहुत ज्यादा होता है। क्यूंकि इसमें एक दिन में शेयर खरीद कर रखना नहीं होता बल्कि बेचना भी होता है। अगर आपसे शेयर्स को नहीं बेचा तो जब 3:30 बजे Share bazar बंद होगा उससे पहले यह खुद ही उस समय की Market Price पर बिक जाएगा।
तो अगर आप रिस्क लेने से डरते हैं तो Intraday trading आपके लिए नहीं है लेकिन अगर आपको भी “Risk hai to Ishq hai” तो आप बेझिझक Intraday trading कर सकते हैं।
(iii) Control, Discipline और Practice की जरुरत – Intraday trading का तीसरा नुकसान है की इसमें आपको Control, Discipline और Practice की बहुत ज्यादा जरुरत है। Discipline आपको इसलिए चाहिए की Share market की एक Timing होती है जो की भारत में 9:15 से 3:30 तक की होती है। लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की आप सुबह 9:15 पर ही शेयर खरीदेंगे और शाम को 3:30 को ही शेयर बेचेंगे।
आप दिन भर में कभी भी शेयर खरीद और बेच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको हर वक़्त अपने फ़ोन में या फिर जहाँ पर भी आप Trading करते हैं वहां पर इस बात पर ध्यान देना होता है की Price कितनी बढ़ और घट रही है, तो इसीलिए इसमें आपको बहुत ज्यादा Discipline की जरुरत होती है।
अब है Control, Intraday Trading में अपने लालच पर Control रखना होता है क्यूंकि ऐसा होता है की Shares की Price 1 रूपए, 2 रूपए या 10 रूपए बढ़ जाती है फिर भी आप इंतज़ार करते रहते हैं की थोड़ा और बढ़ जाये तब बेच देंगे और थोड़ा ज्यादा मुनाफा कमा लेंगे। लेकिन आपको इस बात का अंदाज़ा तो होता ही नहीं की अगले पल Price बढ़ेगा या घटेगा।
Price अगर बढ़ गया तो आप मुनाफा कमा लेंगे लेकिन वहीं अगर Price घटा तो आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। इसलिए Intraday Trading में आपको अपने लालच पर Control होना बहुत जरुरी है।
और अगर Practice की बात करें तो Intraday trading में आपको सबसे ज्यादा जरुरत होती है Practice की, क्यूंकि जितना ज्यादा आप Practice करेंगे उतना ही ज्यादा Share Market को समझ पाएंगे और उतनी ही ज्यादा कमाई भी कर पाएंगे।
Intraday Trading के लिए Tips – Intraday Trading Strategies
मैं आपको Intraday Trading Tips या Intraday Day के लिए के लिए Tips (Intraday Trading Strategies) बताती हूँ जिनसे आपको Intraday Day के लिए के लिए सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
- Intraday Day Trading के लिए 2 – 4 Shares (best intraday stocks) ही चुनें
- Intraday Day Trading की शुरुआत आपको कितने से करनी है और आप कितने मुनाफे में खुश हैं और कितना नुकसान सेह सकते हैं उसका निर्धारण पहले ही कर लें ताकि आगे चलकर आपको ज्यादा दुःख ना हो
- नुकसान को कम करने के लिए आप Stop-Loss का उपयोग कर सकते हैं
- कभी भी एक ही शेयर पर बार बार Trading करने की गलती ना करे
- Intraday Trading में शेयर को कभी भी Hold करके ना रखे
- Trading में एक साथ ज्यादा पैसे ना लगाये
- Intraday Trading में ज्यादा मुनाफा होने पर Lucky Day समझ कर ज्यादा Trading ना करे
- जब आपको अपना निर्धारित मुनाफा मिलता दिखे तो तुरंत Shares को बेचे और निकल जाएं
- बाजार के उतार चढाव पर ध्यान दें और उसके खिलाफ जाकर ना तो Shares ख़रीदे ना बेचें
- किसी भी किसी के कहने पर या किसी की सलाह पर Trading ना करे बल्कि अपना खुद का रिसर्च करे फिर Trade करे
- Intraday Day Trading के बुनियादी नियमों की जानकरी आपको होनी जरुरी है
सुझाव : यहां पर मैं आपको एक सलाह देना चाहूंगी की जब भी आप Share Market में प्रवेश करें और खासकर आप Intraday Trading करने की सोच रहे हैं तो आप एक सिमा तय कर लें की आज मुझे इतना मुनाफा होगा तो मेरे लिए इतना बस है और मैं आज के दिन इतना नुकसान सह सकता हूँ।
Intraday Trading के लिए आपके पास जो भी पैसा है आप वो सारा पैसा एक साथ ना लगाएं थोड़ा पैसा बचा कर रखें ताकि अगर आपको नुकसान हो गया तब आप उसका इस्तेमाल कर पाएं।
दोस्तों शेयर बाजार एक समुन्दर है आप उस समुन्दर का सारा पानी अपने पास नहीं रख सकते। अगर आप ज्यादा पानी भरने की कोशिश करेंगे और समुन्दर में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे तो आप डूब भी सकते हैं। इसलिए बेहतर है रोज़ एक बाल्टी ही भरें और उसी में संतुष्ट रहे।
कभी समुन्दर की लहरें तेज़ भी हो जाती है जो आपको अपने लपेटे में ले सकती हैं तो उस दिन बाल्टी भरने की ना सोचें या फिर उन तेज़ लहरों के शांत होने का इंतज़ार करें। एक बात और की आप शेयर बाजार में कभी भी अपना वो पैसा ना लगाए जिससे आपका घर चल रहा है बल्कि शेयर बाजार में हमेशा अपना वो पैसा लगाए जो आपके पास Extra बचता है।
उम्मीद करती हूँ आपको आज का विषय Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए – Intraday Trading for Beginners पसंद आया होगा और आप समझ गए होंगे की Intraday Trading क्या है (intraday trading kya hoti hai in hindi)? Intraday Trading कैसे करते हैं (how to do intraday trading)? Intraday Trading और Share Market को कैसे समझें, शेयर कैसे खरीदते हैं, Share Market में पैसा कैसे लगाएं और शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत कैसे करें।
आज की पोस्ट आपको कैसी लगी अपने सुझाव मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।