Meesho App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाये?

आप में से ज्यादातर लोगों ने Meesho App के बारे में सुना ही होगा। इसने कुछ ही समय में भारतीय बाज़ार में अपनी अच्छी-खासी पकड़ बना ली है। Meesho Kya Hai – How to use Meesho App in Hindi, Meesho App se paise kaise kamaye in Hindi, इन सबके बारे में मैं आज के इस लेख Meesho App क्या है, इससे पैसे कैसे कमाये? में बताने वाली हूँ, तो अगर आप भी Meesho से जुड़ी साडी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

भारत में E- कॉमर्स धीरे धीरे काफी popular होता जा रहा है। जहाँ Amazon और Flipkart जैसी कंपनियां पहले से ही इस ऑनलाइन शौपिंग के खेल का हिस्सा रह चुके हैं और वहीँ अब तो बहुत से छोटे बड़े दुकान भी अपने बढ़िया क्वालिटी के चीज़ों के साथ और नए innovative ideas के संग इस खेल का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

Meesho भारत का सबसे बड़ा reseller app है जो की बहुत ही ज्यादा popular है। अगर आप भी दूसरों के तरह ही घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते हैं या अपने मौजूदा business को बड़ा करना चाहते हैं तो ऐसे में Meesho आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

वैसे तो पैसे कमाने के कई बेहतरीन तरीके हैं लें आजकल के युवाओं का रुझान ऑनलाइन पैसे कमाने की तरफ अधिक रहता हैं और हो भी क्यों ना? ऑनलाइन बिना इन्वेस्टमेंट के घर बैठे काम करना और पैसे कमाना भला कौन नहीं चाहेगा। तो अगर आप बिना Invest के Meesho App से Business करना या इससे Shopping करना चाहते हैं या पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में जानना है तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

आज के लेख में मैं आपको वो सारी जानकारी देने वाली हूँ जो हर Meesho App यूज़ करने वाला इंसान जानना चाहता है। हो सकता है की आपने इससे पहले किसी ऐसे ही पैसे कमाने वाले App को Use किया हो और हो सकता है आपने उससे पैसे भी कमाई हो या ये भी हो सकता है की उससे सिर्फ आपका समय बर्बाद हुआ हो।

लेकिन Meesho App में आप सच में 30-40 हजार हर महीने कमा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना और इससे Business करना काफी आसान है। Play Store में और भी बहुत सारे Apps हैं जिनसे आप ऑनलाइन Business कर के पैसे कमा सकते हैं लेकिन Meesho के इतनी जल्दी लोकप्रिय होने के पीछे इसकी कई ऐसी सुविधाएं हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं की मीशो क्या है।

Meesho app se paise kaise kamaye | meesho app details

Meesho क्या है | What is Meesho App in Hindi

Meesho एक Reselling App है जिसमे सभी (बड़े और छोटे) प्रकार के Wholesale Companies के product बिकते हैं। दुसरे शब्दों में कहें तो यह Amazon और Flipkart की तरह एक E-commerce Platform है जिसमे आप किसी भी listed product को Online खरीद सकते हैं।

आप इसे Digital Marketing करने वाली Mobile Application भी कह सकते हैं। यह Google Play Store पर Android उपभोक्ताओं के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं। Meesho app में आपको सस्ते दामों में अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं क्योकि इसमें सभी चीजें होलसेल रेट में बिकती हैं। यह एक Digital Marketing app है जिससे आप बिना किसी Investment के Online Business भी कर सकते हैं।

अब आपके दिमाग में एक सवाल आ सकता है की ये Reselling App क्या होता हैं। तो आपको बता दूँ की Meesho App वह Online Store है जहाँ भारत की बड़ी बड़ी Wholesale Companies अपने Product को List करती हैं और आप इस एप्लीकेशन में अपना Account बनाकर आसानी से इन सभी में से किसी भी Product को Social Media Sites पर sell कर के अच्छा कमिशन कमा सकते हैं।

जब आप किसी और Product को खुद से sell करते हैं तो इसे Reselling कहते हैं। जब आप Meesho पर Account बनाएंगे तो आपको एक Link मिलेगा जिससे आप किसी को शेयर करके कमीशन कमा सकते हैं। जैसे मान लेते हैं की Mobile की List में से एक
Mobile की कीमत 10 हजार हैं और उसका कमिशन 5% है।

तो अगर आपने ये 10 हज़ार की Mobile को सेल करने के लिए अपने Link से किसी को इसकी details Share की और उसने उस Mobile को खरीद लिया, तो इस मोबाइल के बिकने से 10 हजार का 5 प्रतिशत यानी 500 रूपये का कमीशन आप कमा लेंगे। ऐसे ही जितने products आप sell करते जायेंगे उनके कमीशन आपको मिलते रहेंगे और आप ऐसे ही पैसे कमाते रहेंगे।

Meesho App में आप Zero Investment से ही Online Business शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अब आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की Kya Meesho App Safe Hai? तो चलिए आपकी यह शंका भी दूर किये देते हैं।

 

Meesho App कहाँ का है और क्या यह Safe है

Kya Meesho app safe hai? तो इसका जवाब है : जी हाँ Meesho भारत का ही Online Reselling App हैं जिसमे सभी services Bangalore (बेंगलुरु) से दी जाती हैं। इसका Head Office, Bangalore में है और इसकी Total Funding $500M से भी ज्यादा है। इसी से आप पता लगा सकते हैं की यह कितना विश्वसनीय है।

इसके अलावा यह बिलकुल सुरक्षित Application है और इसमें किसी तरह का कोई Fraud नहीं है। आज की तारीख में Google Play Store में Meesho App के लगभग 50 Million से भी ज्यादा Downloads हैं। यह App 2016 में Y Combinator के लिए select होने वाली 3 भारतीय कंपनियों में से एक थी।

 

Meesho App का मालिक कौन है?

इस भारतीय Social-Commerce Platform के संस्थापक IIT Delhi से Graduate, 2 Students : Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal हैं। ये दोनों लोग Meesho की स्थापना से पहले Social Media की मदद से प्रोडक्ट्स को Online ही Sell किया करते थे। इसके बाद भारत में Online Shopping के Trend को देखते हुए इन्होने Meesho App को बनाया।

इन दोनों ने Meesho App की स्थापना दिसम्बर 2015 में की थी। इसी नाम से इनकी E-commence website भी है, या फिर यूँ कहें की Meesho App इनके E-Commerce साईट का ही रूपांतरण है।

Meesho App का मालिक कौन है

Meesho Products की quality कैसी होती है?

Meesho products के बारे में जो सबसे बढ़िया बात है वो ये है की Meesho अपने products की quality को लेकर काफी strict है। ये अपने हर product की standard quality maintain करते हैं जो की users के लिए अच्छी बात है और इनके Products लोगों को बहुत पसंद आते है।

Meesho में flexible exchange और return policy की सुविधा भी उपलब्ध हैं। अगर customers को products को लेकर कोई problem होती है तो Customers किसी भी Product को return या replace कर सकते हैं। यहाँ पर customers से regular feedback भी लिया जाता है और Meesho ये ensure करता है की उनके products की quality हमेशा सर्वश्रेष्ठ हों।

 

Meesho App Download कैसे करें

Meesho App को Download करने के लिए आप निचे दिए गए Google Play Store के लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप सीधे Meesho App के Install Page पर पहुच जायेंगे।

Download LinkMeesho App

 

Meesho App कैसे इस्तेमाल करें | How to use Meesho App | meesho app kaise use kare 

Meesho app Kaise Use Kare – Meesho App को आप दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। एक तो आप बिना Investment के Online Business शुरू कर सकते हैं और दूसरा अपने और अपने परिवार के लिए Fashion और घरेलू सामन खरीद सकते हैं। Meesho App में कोई भी सामान किसी और E-commence store के मुकाबले सस्ता मिल जाता है।

इन दोनों तरीको को मैंने निचे Explain किया हुआ है जिससे की आप Meesho से सामान Order कर सकते हैं और इससे Online Business भी शुरू कर सकते हैं। इससे पहले जान लेते हैं की Meesho App Download कैसे करना है और Meesho App का Set-up कैसे करना है।

1. Meesho App को Install करके Open करें।

2. Meesho App Open hone के बाद आपको निचे दिए गए image जैसा interface देखने को मिलेगा।

Meesho App को Install

3. अब Account पर क्लिक करें और Meesho में Sign Up करें। 

Meesho में Sign Up

4. इसके बाद अपना Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें।

Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक

5. यह OTP को अपने आप ही Verify कर लेगा। 

OTP को अपने आप ही Verify

अब Meesho पर आप Sign Up हो चुके हैं। इसके बाद आपको इसमें अपनी प्रोफाइल की setting करनी होती है।

अपनी Meesho Profile Edit करें | अपनी Meesho Profile कैसे Edit करें 

Sign Up होने के बाद आपको ऊपर right side में Edit Profile और निचे Add Details का option दिखाई देगा।

Meesho Profile Edit करें

अब आपको अपनी सभी जानकारियाँ भरनी होती है जैसे की अपना नाम, Profile Photo etc. अगर आप Meesho से बिज़नस करना चाहते हैं तो इसमें आप अपना Business Name, DOB, Business Logo, About me इत्यादि सब भर दें। क्यूंकि ये सभी जानकारी को fill किये बिना आप Meesho से Business नहीं कर सकते।

Profile Photo

Meesho About me Kya Likhe

Meesho के About में आपको वह Information लिखना है जिससे सम्बंधित सामान आप बेचने वाले हैं। आप चाहें तो उसे Hindi में ही लिख सकते हैं, क्योकि जो भी सामान आप बेचना चाहते हैं उसे भारत में ही बेचना है। आप लिख सकते हैं की मैं Meesho पर इस प्रकार (आपके सामन का प्रकार Example – कपडे, मोबाइल एक्सेसरीज) के सामान को बेच सकता/सकती हूँ तथा और इसके साथ आपको जो भी जानकरी आप दाल सकते हैं वो दाल दीजिये।

इसमें आपको Settings में जा कर Include logo in images while sharing के option को enable जरुर करना है ताकि इससे जब भी आप कोई भी Product Share करेंगे तो उसके image में आपका बिज़नस लोगो भी छप जायेगा। Account section में ही My Bank Details मिलेगा, उसमे अपना Bank Account Details भी जरुर डालें जिससे Commission का पैसा सीधे आपके Account में आ जाएगा।

 

Meesho से पैसे कैसे कमायें | meesho app se paise kaise kamaye

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें मौजूद सामान को अलग-अलग Platforms पर करके उसे बिकवाना पड़ता है। अगर आप ग्राहकों का अच्छा नेटवर्क बना लेते हैं तो 1 लाख/महीने आसानी से कमा सकते हैं।

Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो देखता है। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो मीशो App आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं।

 

  घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए | घर बैठे online पैसे कमाने के तरीके Top 15

  YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye | Paisa Kamane Wala App

 

बस आपको किसी सामान के Link और Photos को अपने दोस्त, परिवार के साथ Whatsapp, Facebook, Instagram आदि में शेयर करना होगा। ये सामान बिकेगा या नहीं इसकी चिंता आप ना करें क्यूंकि हजारो लाहों लोग इससे सामान खरीद रहे हैं, तो आपसे क्यों नहीं खरीदेंगे। आप किस तरह Meesho से पैसे कमा सकते हैं, यह निचे समझाया गया है:

1. Select Product :

सबसे पहले आपको वो Product Select करना होगा जिसे आप बेचना चाहते हैं। Product का चुनाव करते समय ये ध्यान रखें की आप ऐसे Product को चुने जिसकी जरुरत लोगों को पड़ती ही है और वो उनके लिए काफी उपयोगी भी हो। ऐसा करने से आपके Product की बिक्री ज्यादा हो सकेगी। अगर आप सिर्फ एक ही प्रकार के सामन बेचना चाहते हैं तो Categories पर क्लिक करके Product Select करें।

2. Share on Social Media :

अब आपको उस Product को शेयर करना है। आप जहाँ चाहें वहां इसे Share कर सकते है। लोग आजकल Social Media में ज्यादा Active रहते हैं इसीलिए अगर आपको ज्यादा Sales Generate करना है तो आप इसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि में शेयर करें। हर Product के साथ Share का बटन रहता है तो आप उसे वहां से शेयर कर सकते हैं।

3. Share Photos :

जैसे ही आप Share का Button प्रेस करते हैं तो आपका WhatsApp खुल जाता है और उस Product के Photos भी Download हो चुके होते हैं। इसके बाद आप WhatsApp के किसी भी Contact या Group को Select करें और Send के Icon पर क्लिक कर के send कर दें। इसके बाद Back कर के वापस Meesho में आ जाएँ।

इसके बाद Meesho अपने आप फिर से WhatsApp को ओपन करेगा, फिर उसी Contact या Group को Select करके Product की Photos और Details भेज दें।

4. Meesho Par Order Kaise Kare

Customer को Product पसंद आने पर आपको Order Place करना होता है। इसे कैसे करना है यह निचे बताया गया है:

Step 1: Meesho में Products में 4 Option होते हैं। Wishlist, Share, Add to cart और Buy Now, तो आपको Buy Now पर क्लिक करना है। अगर आपको Product को बाद में खरीदना है तो आप उसे Add to Cart करके रख सकते हैं या Wishlist में भी डाल सकते हैं। बाद में Buy Now करके खरीद सकते हैं।

Buy Now

Step 2: इसके बाद Size और Quantity select करने के option में Customer ने जितने Pieces बोला होगा उतने select कर के Buy Now पर क्लिक करें। यहां पर आपको Pricing भी दिखाई देती है। 

select कर के Continue पर क्लिक

Step 3: इसके बाद Customer का वो नाम और पता, मोबाइल नंबर इत्यादि डालें जहाँ प्रोडक्ट को Deliver करना है। इसमें बाद save Address and Continue पर Click करें। 

Step 4: इसके बाद अपना Payment Method select करें। Meesho App में आपको हर प्रकार की Payment Method जैसे Credit Card, Debit Card, UPI, Cash on Delivery की सुविधा मिल जाती है। तो customer जैसा पाय करना चाहता है आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं या आप Cash on Delivery भी रख सकते हैं।

 

Step 5: Payment Method select करने के बाद Continue पर क्लिक करें।

Step 6 : अब थोडा निचे Scroll करें और Selling to a Customer में Yes सेलेक्ट करें। फिर अपना Margin सेलेक्ट करें। Product sellहोने पर वही आपकी कमाई होगी।

Selling to a Customer

Step 7: इसके बाद अपना नाम यानी अपना Business Name डालें और Place Order पर क्लिक करें। इसके बाद आपका काम ख़तम हो जाता है, अब बाकी काम Meesho संभाल लेगा और Product Deliver होने पर आपका Margin आपके Account में आ जायेगा।

Business Name

5. Find New Customers :

अब आपने सीख लिया कि अगर कोई Customer सामान खरीदना चाहता है तो उसे कैसे बेचें। इसके बाद आपका काम है नए Customers को ढूंढना। अब मैं आपको कुछ ऐसे Platforms के बारे में बताने जा रही हूँ जिससे आपको रोज नए Customers मिलेंगे :

1. WhatsApp Groups (अच्छे अच्छे सामान WhatsApp Groups में भेजें)

2. WhatsApp Business (अपनी व्हाट्सएप बिज़नस की प्रोफाइल बनाएं और उसमे अपने सभी प्रोडक्ट्स को लिस्ट करें)

3. Facebook Marketplace (इसमें अपना पेज बनाएं और अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करें.)

4. Facebook (फेसबुक में प्रोडक्ट के फोटोज को शेयर करें)

5. Instagram (इसमें भी प्रोडक्ट्स के फोटोज को शेयर करें)

6. OLX (इसमें भी अपने प्रोडक्ट्स के फोटोज लगाएं)

 

 Instagram से पैसे कैसे कमाए हिंदी में 2022

 Youtube से पैसे कैसे कमाये | Youtube से कितने पैसे मिलते है, जाने और कमाए लाखों रुपये

 

Meesho App से Shopping कैसे करें

अगर आपको Meesho App से Business नहीं करना है और जानना चाहते हैं की Meesho App से Online Shopping कैसे किया जाता है तो इसका तरीका भी आसान है। Meesho App से Shopping करने के लिए आपको ऊपर बताये गए Order Place के तरीके में बस थोडा सा बदलाव करना है।

इसके लिए Customer का नाम और पता डालते समय वहां अपना नाम और पता डाल दें और Selling to a Customer में No Option को सेलेक्ट करें। इससे वह सामान होलसेल रेट में ही आपके पते पर आ जाएगा।

 

meesho app se paise kaise kamaye

Meesho App के फायदे

• मीशो में हर Product होलसेल रेट में मिल जाता है
• First Order में Heavy Discount मिलता हैं
• इसमें आपको Cash on Delivery की सुविधा मिलती है
• Free Return Policy से प्रोडक्ट पसंद न आने पर बिना पैसा दिए वापस कर सकते हैं
• इसके दोनों संस्थापक फ़ोर्ब्स के Top 30 लिस्ट में आते हैं, अतः कोई फ्रोड नहीं है
• इसमें आप Zero Investment से बिज़नस शुरू कर सकते हैं
• आप इसमें Weekly Target पूरा करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
• इसमें खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के अपना Business बढ़ा सकते हैं
• इसमें Products की Quality भी अच्छी रहती है
• मीशो में किसी भी फोटो से सर्च कर वैसा प्रोडक्ट खोज सकते हैं
• Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं
• Meesho Credits से Product खरीदने पर Price और कम कर सकते हैं
• Business Logo की मदद से अपना Brand बना सकते हैं

 

 Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2022 Top 15

 कम पैसे में Business कैसे करें – Low Investment Business Ideas In Hindi

 बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 10 तरीके – Make Money Online Without Investment in Hindi

 घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज 2022 – Best Housewife Business Ideas in Hindi

 शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi

 

उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल meesho app se paise kaise kamaye पसंद आया होगा और आपको यह Article Helpful और Useful लगा होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की पैसे कमाने से संबंधित और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।

मेरे हिसाब से अगर आप Digital marketing से Online पैसा कमाने की Best App ढूंढ रहे हैं तो आपकी मंजिल Meesho app in Hindi हो सकती हैं। इस App पर हजारों लोग अच्छी कमाई कर रहे है इसको Launch हुए कम ही वक्त हुआ हैं जिसके चलते यह resellers को अच्छा Profit भी दे रही हैं। यहाँ आपकों कोई पैसा खर्च नहीं करना हैं ना कही जाना हैं। बस अपने मोबाइल से ऑनलाइन काम करना हैं। दिन में 2-3 घंटे की मेहनत से आप अच्छा ख़ासा कमा सकते हैं। 

मुझे आशा है की आज के इस लेख में आपको meesho kya hai, meesho app kya hai, meesho se paise kaise kamaye, how to earn money from meesho app in hindi, meesho details in hindi, meesho app kya hai in hindi, meesho in hindi जैसे सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

आज का यह लेख meesho app se paise kaise kamaye पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

 

FAQ on Meesho App se paise kaise kamaye

Loader image

Meesho team का कहना है की उनके platform का इस्तेमाल करके ज्यादातर sellers इसमें करीब Rs 20,000 से लेकर Rs 30,000 per month तक आसानी से कमा सकते हैं। Meesho के पास करीब 800,000 social sellers है वो भी भारत के 500 towns से। इन्होने अपना business बिलकुल ही शून्य से प्रारंभ किया है। वहीँ Meesho के platform में करीब 4 million consumers मौजूद हैं।

Meesho जैसे platform को ख़ास तौर पर housewives (गृहणी), aspiring entrepreneurs, Students इत्यादि के लिए बनाया गया है। यही नहीं इस Platform का इस्तमाल कर वो आसानी से अपने online business को launch, build और promote भी कर सकते हैं।
ये सब करने के लिए वो WhatsApp, Facebook और दुसरे social media channels का उपयोग कर सकते हैं। इससे हर कोई एक micro entrepreneur बन सकता है। महिलाएं अब अपने बिज़नस को बिना कोई investment के ही online प्रारंभ कर सकती हैं।

Meesho app में amazon और flipkart के तरह ही अलग अलग product Wholesale rate पर मिलता है। वह सारे product को आप Meesho app से खुद के लिए भी खरीद सकते हैं या दूसरे लोगो को Resell कर सकते हैं। Resell का मतलब Meesho app की products को आप दुसरे लोगो को उस product में अपना margin set करके बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App से Products को Sell करके आप प्रतिमाह लगभग 20000 से 30000 कमा सकते हैं। अगर Social Media पर आपके Contacts अच्छे और जायदा हैं तो आप ज्यादा भी कमा सकते हैं। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। 

इस भारतीय Social-Commerce Platform के संस्थापक IIT Delhi से Graduate, 2 Students : Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal हैं। ये दोनों लोग Meesho की स्थापना से पहले Social Media की मदद से प्रोडक्ट्स को Online ही Sell किया करते थे। इसके बाद भारत में Online Shopping के Trend को देखते हुए इन्होने Meesho App को बनाया।

इन दोनों ने Meesho App की स्थापना दिसम्बर 2015 में की थी। इसी नाम से इनकी E-commence website भी है, या फिर यूँ कहें की Meesho App इनके E-Commerce साईट का ही रूपांतरण है।

Similar Posts