SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

क्या आप भी एक New Blogger हैं, क्या आप भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, क्या आपको भी जानना है की SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं? तो आज का ये लेख आपके लिए बहुत जानकरी भरा और फायदेमंद साबित होने वाला है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे की वेबसाइट का SEO कैसे करे (SEO Kaise Kare in Hindi), चाहे वो On Page SEO हो, Off Page SEO हो या फिर Technical SEO), SEO करके अपने ब्लॉग को रैंक कैसे करे (Blog ko Rank Kaise Kare), SEO Secret Tips in Hindi and SEO Tips and Tricks in Hindi क्या हैं।

अगर आपके मन में SEO क्या है और SEO कैसे करें से सम्बंधित कुछ भी सवाल हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और SEO के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करें। तो फिर बिना देरी किये SEO के बारे में सभी जरुरी बातें जानते हैं।

एक नए ब्लॉगर के मन में अक्सर ये सवाल चलता रहता है की अपने ब्लॉग का SEO कैसे करें और अपने Blog को SEO Friendly कैसे बनाये। किसी भी Blog Post को रैंक करने के लिए SEO बहुत जरूरी है। SEO ही एकमात्र उपाय है जो बिना खर्च के आपके ब्लॉग को रैंकिंग देता है। SEO करने के लिए SEO करने का सही तरीका (SEO basics) क्या है, इसके बारे में पता होना चाहिए, क्यूंकि सही तरीका ही आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंकिंग देता है।

 

SEO क्या है, SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

Search engine optimization Techniques : नए Bloggers ये जरूर जानना चाहेंगे कि SEO Kya Hai और SEO Kaise Kare या फिर अपने ब्लॉग या वेबसाइट को SEO Friendly कैसे बनाये। तो ये सब जानने से पहले उन्हें SEO Basics को clear करना होगा।

अगर आप अपना कोई भी Online Business करना चाहते हैं या फिर Affiliate Marketing और Google AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं। हर जगह आपको SEO की जरूरत पड़ेगी ही। SEO ही एकमात्र ज़रिया है जो आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर Traffic और Revenue को बढ़ाने में मदद करता है।

Bloggers को अपनी Website और Blog को इस तरह बनाना चाहिए कि वह Search engine (techniques of search engine optimization) में पहले स्थान पर रैंक करके Organic Traffic प्राप्त कर सके, इसे ही SEO कहते हैं। SEO Techniques के बारे में जानने से पहले जानते हैं SEO क्या है (SEO Kya Hota Hai) और SEO Kaise Kam Karta Hai in Hindi के बारे में।

 

 

यह भी पढ़ें : 7 Latest SEO Trends in Hindi 2022 – SEO के लिए जरुरी Tips Top 7

 

SEO क्या है – What is SEO in Hindi | SEO Kaise Sikhe

SEO यानि Search Engine Optimization, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तमाल करके आप अपने blog और website के articles की ranking search engine में improve करा सकते हैं। SEO में कुछ Techniques का इस्तेमाल करके Blog Post को search engine के लिए Optimize किया जाता है।

Google या कोई और अन्य search engines अपने search results में उन्ही links को display और consider करते हैं जिन Blogs के Articles में अच्छे content और ज्यादा authority होती है। Authority का मतलब है की उस top page के link से और कितने pages जुड़े हुए हैं। जितने ज्यादा pages उस Top पेज से जुड़े होंगे उतनी ज्यादा उस page की authority भी होगी।

 

SEO कैसे काम करता है | SEO क्यों जरुरी है 

जब भी हमें किसी चीज़ के विषय में कुछ जानकरी चाहिए होती है तो हम Google का इस्तमाल करते हैं और उस चीज के बारे में वहां search करते हैं। Search करने पर हमे बहुत सारे results दिखाई पड़ते हैं लेकिन उनमें से जो सबसे बेहतर होते हैं वही Search Engine में पहला स्थान पाते हैं।

अब सवाल यह उठता है की Google या किसी दूसरे search engine को यह कैसे पता चलता है की कौनसे content में उचित जवाब और जानकारी उपलब्ध है जिससे की इसे सबसे पहले में स्थान पर रखा जाये। बस यहीं पर ही SEO का concept आता है। यही पर SEO (Search Engine Optimization) काम करता है और आपके site के pages को Google में Rank करवाता है।

इसलिए हर ब्लॉगर खासकर new bloggers को यह बात पता होती चाहिए की SEO को कैसे करें? SEO करने से मतलब है की अपनी website का SEO कैसे किया जाये जिससे की हम अपने blog के articles को Google के पहले page में rank करवा सकें।

SEO का मुख्य कार्य होता है किसी भी brand की visibility को organic search results में बढ़ाये। इससे आसानी से उस brand को एक अच्छा exposure मिलता है और साथ में उसके article SERPs में सबसे ऊपर rank होते हैं। जिससे ज्यादा visitors उनके ओर आते हैं और जिससे ज्यादा conversions होने के chances बढ़ जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें : 2022 Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 | नए ब्लॉग पर जल्दी Traffic बढ़ाने के Tips और Tricks Top 15 – How to Increase Blog Traffic Faster

 

Search Engine ये कैसे पता करते हैं की किस Page को Rank किया जाये और किसे नहीं
(SEO methods | SEO activities)

Search engines का बस एक ही उद्देश्य होता है, users को उनके सवाल के सबसे बेहतर जवाब मिल सके। इसलिए जब भी हम Search Engines में कुछ search करते हैं तो, Google algorithms उन्ही pages का चुनाव करती हैं जो की आपके सवाल के जवाब के लिए ज्यादा relevant हो, और फिर वो उसे rank करते हैं। धीरे धीरे इन pages को top के pages में display किया जाता है।

Users के लिए सही information और ज्यादा relevant pages का चुनाव करने के लिए search engines मुख्य रूप से दो चीज़ों को ज्यादा analyze करते हैं:
1. Search Query और page की content के बीच क्या Relevancy है यानि page के Content कितने relevant हैं
2. Page की Authority कितनी है

पेज की Relevancy को check करने के लिए search engine इन्हें topics या keywords जैसे factors को देखता है और पेज की Authority को website की popularity के हिसाब से measure किया जाता है। Google ये अनुमान लगता है की जिस पेज के Content, Topics और Keywords, readers के लिए ज्यादा हैं उन्हें ही टॉप में रखना चाहिए।

इन सभी चीज़ों को Analyze करने के लिए search engines, complex equations का इस्तमाल करते हैं जिन्हें Search Algorithms कहा जाता है। Search engines हमेशा चाहते हैं की उनके algorithms को वो secret ही रखें।

लेकिन समय के साथ साथ SEOs ने कुछ ऐसे ही Google Ranking Factors के विषय में जान लिया है जिनसे आप किसी page को search engine में rank करा सकते हैं। इन्ही tips को SEO strategy (SEO strategy meaning) भी कहा जाता है, जिनका इस्तमाल करके आप अपने article को rank करा सकते हैं।

आगे मैं आपको सभी प्रकार के जरुरी SEO Tips in Hindi विस्तार से बताउंगी, जिनसे आप खुद अपने blog या website की On Page SEO, Off Page SEO और Technical SEO कर सकते हैं और अपने blog या website को rank करा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Blog और Blogging क्या है | Blogging कैसे करते हैं

 

SEO कितने प्रकार के होते हैं – What are the types of SEO | List of SEO activities

यदि आपको ये सीखना है की SEO कैसे करते हैं तो सबसे पहले आपको SEO के प्रकार के विषय में जानना होगा, तभी आप SEO को सही ढंग से करने में सक्षम हो सकते हैं। वासी तो SEO के कई प्रकार हैं, लेकिन उनमें से भी मुख्य रूप से तीन प्रकार के SEO को ज्यादा महत्व दिया जाता है :

1. On Page SEO
2. Off Page SEO
3. Technical SEO

On-page optimization

On Page optimization में page पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। On Page optimization करना पूरी तरह से Bloggers के control में होता है क्यूंकि इसके अंतर्गत High-quality and keyword-rich content को तैयार करना और HTML को Optimize करना ( title tags, meta descriptions, subheads) आता है।

On Page SEO कैसे करे

On page factors उन factors को कहा जाता है जो की आपके website के elements से जुड़े होते हैं। On Page SEO का मतलब है Page के अंदर रहकर पेज को Optimize करना। On Page SEO किसी भी पोस्ट लिखते समय किया जाता है।

इसके अंतर्गत Page Title को अच्छे से लिखना, Header Tag में keyword use करना, सही तरीके से Keyword Placement, Image के alt tag में keyword Add करना, Meta tag , Meta description में कीवर्ड Add करना, External Link और Internal Link बनाना, SEO friendly Url बनाना, Sitemap, Robots.txt इत्यादि आता है।

On-page SEO के कुछ techniques होते हैं जिन्हें website में website की performance और visibility को बढ़ाने के लिए implement किया जाता है। चलिए अब on-page techniques के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. Meta Title या Page Title : ये primary keywords की मदद से आपकी website को describe करता है। Meta Title हमेशा 55–60 characters के बीच ही होने चाहिए, क्यूंकि अगर ये इससे ज्यादा characters के हुए तो ये Google Search में hide हो सकते हैं। 

Post Title को Attractive रखे क्यूंकि Blog Post ranking में Title का बहुत बड़ा योगदान होता है। Title हमेशा eye catching रखे ताकि ज्यादा से ज्यादा Click मिले। इसलिए लिए Title “Top, Best, Unique ” इस तरह के eye catching words का use कर सकते है और नंबर भी Add कर सकते हैं।

2. Header Tags : ये बहुत ही जरुरी होते हैं, साथ में पुरे Page को सही ढंग से Categorize करने के लिए Header Tags बहुत जरुरी होते हैं। इसमें H1, H2, H3 से लेकर H6 तक का इस्तेमाल किया जाता है। Articles में sub heading (H2, H3, H4) Proper रखे और उनमें keywords का प्रयोग करे। Header Tags में भी Keywords का इस्तेमाल करना चाहिए। 

3. Image Alt Tags: Website में images तो होते ही हैं लेकिन google इन्हें समझ नहीं पाता है इसलिए image के साथ हमें एक alternative text का इस्तेमाल करना होता है ताकि Google इसे पढ़ पाए और हमारे post के साथ images को भी search engine आसानी से समझ सके।

4. Meta Tags, Meta Description : ये website और उसके Articles के बारे में define करने में मदद करती है। Website के प्रत्येक page की एक unique meta descriptions होनी चाहिए जो की उन्हें automatically SERPs में show करने के लिए sitelinks की मदद करता है।

5. External Link और Internal Link : Interlinking यानि Page के अंदर Internal Linking करना बहुत ही जरुरी होतो है जिससे visitors
एक पेज से दूसरे पेज तक आसानी से navigate हो सके और आपकी site पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताये।

इसके अलावा आप अपने posts में External Linking का इस्तेमाल करके अपने social networking के links छोड़कर, social networking के जरिये site पर traffic ला सकते है। 

6. SEO friendly url Structure: आपकी website की url structure SEO friendly होनी चाहिए जिससे इन्हें easily rank कराया जा सके। हर url में एक targeted keyword होना चाहिए यानि की आपके post का Title आपके url के साथ match करनी चाहिए। 

7. Anchor text : आपके post का anchor text और url दोनों एक दुसरे के साथ match होने चाहिए जिसने post को rank करने में आसानी होती है। 

8. Mobile-friendly website : अपने website को mobile-friendly बनाना बहुत जरुरी है क्यूंकि आजकल ज्यादा लोग internet चले के लिए mobile का ही इस्तमाल करते हैं। 

9. Sitemap : इसका इस्तेमाल website pages को crawl कराने के लिए होता है जिससे की google spider आसानी से आपके pages को crawl कर उन्हें index कर सके। Sitemaps कई तरह के होते हैं जैसे की sitemap.xml, sitemap.html, ror.xml, news sitemap, videos sitemap, image sitemap, urllist.txt इत्यादि।

10. Robots.txt : Website को Google में index कराने के लिए Robots.txt बहुत जरुरी होता है। जिन websites में robot.txt होती है वो जल्दी index हो जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Content Sharing Websites जो Blog का ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करेंगे

 

On Page SEO कैसे करे

 

Off-page optimization

Off-page optimization के अंतर्गत Backlinks बनाना, page ranks, bounce rates इत्यादि आते हैं जिन्हे optimization page के बाहर ही किया जाता है।

Off Page SEO कैसे करे

Off Page SEO यानी post publish होने के बाद पोस्ट के बाहर से जो तकनिक use करते है। जैसे की दुसरे websites से links देना, social media की attention और दुसरे marketing activities जो की आपके website से अलग हों। इसमें quality backlinks पर ज्यादा ध्यान देना होता है ताकि आप अपने website के authority को बढ़ा सकें।

Off-page SEO का मतलब केवल link building नहीं होता है बल्कि इसके साथ ये fresh content पर भी जोर देता है। आप जितना ज्यादा और बढिया content अपने viewers को देंगे आपके website को Google उतना ही ज्यादा पसंद करेगा। इसके अंतर्गत Content, Long-tail Keywords, LSI Keywords, Infographics और Guest Blogging इत्यादि आते हैं। 

Content : अगर आप अपने website में ज्यादा fresh content डालते है तब Google आपके website को जल्दी crawl और Index करता है। इसके साथ आपके content meaningful भी होने चाहिए जिससे की ये आपके target audience को सही value प्रदान कर सकें।

Long Tail Keywords : Blog Post के लिए और SERPs में rank करने के लिए सही keywords का चयन करना बहुत ही जरुरी होता है। इसके साथ आपको इन keywords को content के साथ optimize करना चाहिए जिससे की keyword stuffing का खतरा न हो और आपके सभी articles rank हो जाएँ।

हमेशा long tail keywords का इस्तेमाल करना चाहिए। Short keyword में rank करा पाना इतना आसान नहीं होता है इसलिए आप हमेशा long tail keywords का ही इस्तमाल कीजिये ताकि Post को rank कराने में आसानी हो।

LSI keywords : ऐसे Keywords, main keywords से बहुत ही ज्यादा similar होते हैं इसलिए अगर आप इन LSI keywords का इस्तेमाल करेंगे तो viewers अगर कोई particular keyword को search कर रहे होंगे तब वो आसानी से आपके content तक पहुँच सकते हैं। 

Guest Blogging or Guest Posting : do-follow backlinks बनाने का यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है। इससे दोनों Bloggers को फयेदा प्राप्त होता है।

Infographics : इससे आप अपने viewers को अपने content visually show कर सकते हैं जिससे उन्हें ये ज्यादा समझ में आता है और वो आपके Post को share भी कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Blogger Vs WordPress In Hindi 2022 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है

 

Technical SEO 

Technical SEO Factors वो होते हैं जो website के technical aspects पर असर डालती है, जैसे की page loading speed, navigable sitemap, AMP, mobile screen display इत्यादि। इन्हें ठीक तरीके से optimized करना बहुत ही आवश्यक होता है क्यूंकि ये आपके page rankings पर भी असर डालते हैं।

Technical SEO कैसे करे

Technical SEO से मतलब है Blog की Technical चीज़ों को Optimize करना जैसे कि website की Speed, SSL Certificate, Blog Design इत्यादि। ये साडी चीजे हमारी website की Ranking को effect करती है इसलिए इसका खास तौर पर ध्यान रखना होता है।

आपकी website की Loading Speed 2-3 seconds ही होनी चाहिए नहीं तो viewers आपकी site को छोड़कर कही और चले जाएंगे और इससे आपकी site पर negative impression पड़ेगा। Google ये सब कुछ notice करता है, इसलिए इसपे ध्यान देना बहुत जरुरी है।

SSL certificate website को security प्रदान करते है। आजके समय में Google users को ज्यादा value देते है इसलिए उन्हें secure वेबसाइट को ही दिखना चाहते है। अगर आपके वेबसाइट पर SSL नही है तो इसे जरूर से Add करे क्योंकि यह भी एक Google का Ranking factor है। आप Cloudflare CDN के प्रोयोग से फ्री में SSL ले सकते हैं।

इसके अलावा Google हमेशा users को हमेशा Fresh Data दिखाना चाहते है। इसीलिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को 2 या 3 महीने में एक बार Update जरूर करना है।

 

SEO के फायदे – Benefits of SEO 

  • SEO यानि Search Engine Optimization का इस्तेमाल किसी भी Website या Blog की SERP Ranking Improve करने के लिए किया जाता है।
  • Website या Blog की Organic Ranking को SEO के द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
  • SEO से Website या Blog के लिए High Traffic Generate किया जा सकता है।
  • Search Engine optimization, Digital Marketing का एक नया तरीका है।
  • SEO के अंदर उन सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे Website या Blog को Search Engine में Top पर लाया जा सके।
  • SEO से Website या Blog की Authority को Increase किया जा सकता है।

 

अगर आप भी एक नए ब्लॉगर है और आपको On Page SEO in Hindi And Off Page SEO In Hindi और SEO Kaise Karte Hai के बारे में जानकारी नहीं है तो हमारी द्वारा दी गयी SEO Ke Baare Mein Jankari आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगी जिसमेमैंने आपको SEO Sikhne Ka Tarika बताया है। SEO Website की Traffic को बढ़ाने का सबसे बेहतर तरीका है।

SEO कोई छोटा सा विषय नही है कि जिसे आप एक बार में सीख जायेंगे लेकिन जैसे जैसे आप ब्लॉगिंग करते रहेंगे और नए नए पोस्ट को लिखते रहेंगे आपको अपने आप ही सब कुछ आने लगेगा। SEO में कोई भी खुद को expert नही कह सकता क्यूंकि गूगल हमेशा अपने algorithm को समय समय पर update करता रहता है।

इसीलिए कोई ही इस बात का दावा नहीं कर सकता की कुछ Posts को पढ़ के या कुछ videos को देख कर आप SEO को पूरा सिख जायेंगे और आपका Website और Post रैंक करने लगेगा। लेकिन जैसे जैसे आपका Experience बढ़ता जाएगा आपको अपने Blog की Ranking में improvement देखने को जरूर मिलेगा। SEO पूरी तरह से experience का खेल है।

 

यह भी पढ़ें : 2022 100% Google AdSense Account Approval Tips & tricks in Hindi | Google AdSense Approval Trick In Hindi 2022 

Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है

 

उम्मीद करती हूँ आज के लेख SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं से आपको SEO Kya Hai In Hindi, SEO कैसे करते हैं और SEO Kaise Kare जिससे ब्लॉग की Traffic बढ़े की जानकारी मिल गयी होगी। आज के लेख के जुड़े किसी भी तरह के सवाल और सुझाव के लिए आप मुझे कमेंट कीजिये और पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये।

Similar Posts