Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion Kaise Kare – The Fastest Way To 1000 Visitors Per Day

ब्लॉग बनाने की बाद Traffic बढ़ाने के लिए सही तरीके से Blog Promotion Kaise Kare इसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है तभी आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ा पाएंगे। ब्लॉग बनाना जितना आसान काम है उतना आसान उसे maintain करना, continue posts करना, SEO करना इत्यादि बिलकुल भी नहीं है।

वेबसाइट चाहे किसी भी टॉपिक पर क्यों ना बनी हो लेकिन Social Media पर Blog Post Promote करने ही पड़ते है, बस यहा सिर्फ आपकी Content Promotion Strategy अच्छी होनी चाहिए। Blog Promote करना भी Blogging Business Karne Ka Tarika है। जितनी मेहनत से हम ब्लोग्स लिखते हैं उतनी या उससे अधिक मेहनत हमे ब्लॉग को प्रमोट करने में लगानी पड़ती है ताकि आपके ब्लॉग की Brand Value बढ़े।

एक Successful Blog बनाने और उससे पैसे कमाने के लिए बहुत से काम करने पड़ते हैं। जिसमें से पहला काम है की अपने article को unique और well-written करना जो की आपके targeted audience के लिए उपयोगी हो। उसके बाद आपको उन्हें सही audience में promote करना है जिससे की वो आपके ब्लॉग को पढ़े और बार बार आना पसंद करें।

किसी भी Blog के लिए Blog Promotion एक बहुत ही जरुरी चीज़ है क्यूंकि अच्छे promotion से ही लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलता है। यहाँ एक ध्यान देने वाली बात ये है की सिर्फ Promotion करना ही सबकुछ नहीं है बल्कि आपको सही target audience में अपने Blog को promotion करना है वरना आपके हाथ कुछ भी नहीं आएगा।

इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे tips की जानकारी देने वाली हूँ जो की आपके Blog Promotion के लिए आपको बहुत मदद करेंगी। तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर किसी भी Blog का सही तरीके से Blog Promotion कैसे करते है।

 

♦ Best Keyword Research Tools For SEO in Hindi 2022

♦ Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें

 

Blog Promotion Strategy क्यों जरुरी है 

Blog को Promote करने का मतलब है आपके Blog की Presence को Online World मे उजागर करना। यकीनन आप बढ़िया ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है मगर Website Promotion के बिना आपको अच्छी Website Traffic जल्दी प्राप्त नहीं होंगे और आपका ब्लॉग और Posts जल्दी famous नहीं होंगे। अगर आप चाहते हैं कि आपने जो content अपने ब्लॉग पर लिखा है वो लोगो तक पहुचे तो आप अपनी content strategy को इस तरह बनाइये की वह गूगल द्वारा सही users तक भेजी जाए। 

अगर आप Online Paise Kaise Kamaye के बारे में सोचते हैं तो वो आप तभी कर पाएंगे जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आना शुरू होगा और ट्रैफिक तभी आएगा जब आप अपने ब्लॉग का सही से प्रमोशन करेंगे। एक अच्छी सी वेबसाइट बनाकर हर कोई अब ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है, तो ऐसे में Blog promotion एक सबसे जरूरी कार्य बन जाता है।

अगर आप सही ब्लॉग प्रमोशन स्ट्रेटेजी को फॉलो करते है और अगर आप सही Blog Promotion techniques को इस्तेमाल में लायेंगे तो बहुत जल्द ही आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला पाएंगे जिससे आपका वेबसाइट को grow होने से कोई नहीं रोक पाएगा। आजकल कई प्रकार के blog promotion tools भी उपलब्ध जो आपसे कुछ पैसे लेकर आपके ब्लॉग को प्रोमोट करवाते है जो कुछ समय के लिए फायदा तो देता है लेकिन ये रिजल्ट हमेशा नहीं बना रहता।

 

♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye

♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022

 

Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion Kaise Kare

एक Successful Blogger बनने के लिए आपके ब्लॉग का प्रमोशन बहुत ही जरुरी होता है। इसके साथ ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए भी आपको अपने ब्लॉग प्रमोशन पर ध्यान देना जरुरी है। तो आइये जानते हैं ब्लॉग Promote करने के तरीके या उन Blog Promotion tips के बारे में जिनको अगर आप अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित ही आपकी Website में बहुत अच्छा Traffic आएगा और आपकी Website की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।

1. Create Great Content For Your Blog : 
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए जो सबसे पहली चीज ध्यान देने वाली होती है वो है Great Content यानि ऐसा content जिसमे लोगों को उनके सारे सवालों के जवाब आसान भाषा में समझ में आ जाये। अगर आप अपने आर्टिकल में आसान शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो visitors को पढ़ने में आसानी होगी जिससे उनका बार बार आपकी साइट पर आने का मन करेगा और अगर इसके साथ आपके ब्लॉग पर उनको उनके सवालों के जवाब भी मिल गए फिर तो सोने पे सुहागा।

जब मैं एक आर्टिकल लिखती हूँ तो मैं दो चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हूँ। पहली ये की मैं ऐसे आसान शब्दों का इस्तेमाल करूँ जो लोगों को आसानी से समझ में आ जाये और दूसरी चीज ये की जो मैं लिख रही हूँ उससे मेरे साइट पर आने वाले लोगों को फायदा हो यानि आर्टिकल में वो चीजे हो जो visitors के लिए उपयोगी शाबित हों, वो खुश होकर मेरी साइट से जाएं और फिर वापस जरूर आएं।

2. Publishing more articles :
Blog पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए लगातार Posts publish करना, एक बहुत ही basic technique है जिसे लोग अक्सर ignore कर देते हैं। अगर हम continue अपने ब्लॉग पर posts publish करते है तो इससे visitors का trust हमारे ऊपर बढ़ता है और वो हमारे Blog पर बार बार लगातार आते रहते हैं। इसलिए अगर आप रोज़ ब्लॉग पोस्ट कर सकते हैं तो बहुत अच्छा है लेकिन अगर महीने में कम से कम 16+ articles publish किया जाये तो भी ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

3. Publish Longer Content : 
Google और सभी दुसरे Search Engines, longer contents वाले articles को ज्यादा preference देते हैं क्यूंकि उन्हें लगता है की उनमें ज्यादा और complete information रहती है। एक Survey से पता चला है की Google ने लगभग 10,000 article’s में से उन articles को rank किया जिनके 2,000 words से ज्यादा words article में मौजूद थे। इसलिए आपको भी 2000 words से ज्यादा का Article लिखना है।

4. Optimizing your blog according to Search Engines :
अपने Blogs को Search engines friendly बनाना बहुत जरुरी है ताकि ज्यादा से ज्यादा organic traffic आने में आसानी हो। किसी भी Blog या Website में सबसे अधिक Traffic Search Engine से ही आता है। Search Engine से Traffic पाने के लिए SEO की अच्छी समझ होनी चाहिए।

आपको अपने हर एक Post का On Page SEO अच्छे से करना होता है, उसके बाद Off Page SEO करना होता है और Website की Speed भी अच्छी रखनी होती है तभी आपको Search Engine से Organic Traffic मिलेगा। जब Search Engine से आपको अच्छा Traffic मिलने लगेगा तो आपके Blog की लोकप्रियता बहुत अधिक होगी। 

5. Do Guest Posting :
Guest Posting अपने ब्लॉग के प्रमोशन का बहुत ही अच्छा जरिया है। अगर आप अपने Blog का सही तरह से promotion करवाना चाहते हैं तो आपको ऐसे Blogs को ढूंढना चाहिए जो की आपके Niche से सम्बंधित हो, उसके बाद उन Blogs पर जाकर आपको guest post करना चाहिए। इससे हो सकता है की वो आपको एक do-follow backlink प्रदान करे। इससे आपके Blog पर उन sites से traffic आने के काफी chance होते हैं।

6. Use Social Share Button :
अपने Blog में Social Share Button का प्रयोग जरुर करें क्यूंकि Social Share Button का प्रयोग करने से ब्लॉग पसंद आने पर लोग आपके Content को Share करेंगे। जब कोई User हमारे Content को Social Site पर Share करता है तो हमें एक High Quality का Do Follow Backlink मिलता है।

7. Use Push Notification :
आपने अकसर देखा होगा जब भी आप किसी Website को Open करते हैं तो एक Pop-Up Window Open हो जाती है जिसमे Allow और Disallow का Option होता है। यही Push Notification होता है। Push Notification का प्रयोग करने से आप अपने Blog के Traffic को Permanent Reader में बदल सकते हैं। जो भी एक बार आपके Blog में आएगा और Notification को Allow करता है तो आपके आने वाली हर नयी Post की Update उस तक पहुच जाएगी। 

 

♦  High CPC AdSense Keywords List in Hindi To Earn More Money in 2022

♦  Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

 

8. Submit Your site in Google News :
अगर आप अपने ब्लॉग को Google News में Submit करते है और आपको इसका Approval मिल जाता है तो आपको भर – भर के आर्गेनिक और सोशल मिडिया ट्रैफिक आने लगेगा। गूगल न्यूज़ आपके ब्लॉग को प्रमोट करने का एक दम सही तरीका है। गूगल न्यूज़ पर अप्रूवल मिल जाने से आपका ब्लॉग Discover और News Feed में आने लगेगा। यहाँ से लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को अन्य सोशल मिडिया में शेयर करने लगेगें जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक आने लगेगा। 

9. Promote your website through E-mail Marketing :
आप E-Mail Marketing के द्वारा भी अपने Blog को Promote कर सकते हैं। बहुत सारे बड़े-बड़े Blogger अपने Blog को Promote करने के लिए E-Mail Marketing का प्रयोग करते हैं। E-Mail Marketing के द्वारा आप एक साथ कई लोगों को Mail भेज सकते हो और अपनी Website का Promotion कर सकते हो। E-Mail Marketing करने के लिए आपको पहले ऐसे लोगों के E-Mail Collect करने होंगे जो आपकी Niche में Interest रखते हों।

10. Commenting on others Blogs :
आपको ऐसे Highly authoritative blogs की तलाश करनी चाहिए जो की आपके niche से related हों। यहाँ पर आपको ऐसे Blogs के साथ interact करना चहिये जिससे उन्हें लगे की आप उनके Blog के एक genuine follower हैं। इससे आपको अच्छी traffic मिल सकती है और अगर आप अच्छा लिखते हैं तो आपको दुसरे Blogs भी guest post के लिए invitation भेज सकते हैं। 

11. Share your Posts on Social Media
जितना ज्यादा आप अपने content को अलग अलग Social Media Platform में share करेगे आपको उतना ही अच्छा उसका result मिलेगा। इसलिए आप अपने posts को Social Media Platform जैसे की Facebook, Twitter, LinkedIn, Pinterest, Instagram इत्यादि पर शेयर करके अपने blog का promotion कर सकते हैं। आज के समय में लोग Social Media पर बहुत active रहते हैं ऐसे में ये आपके लिए एक बहुत ही बड़ा और अच्छा मौका है जहाँ आप अपने content को दूसरों के साथ share कर सकते हैं। जिससे ज्यादा traffic आपके साइट पर आने के chances बढ़ जाते हैं।

12. Do Cross-Promotion with Other Bloggers
आप ऐसे Bloggers को ढूंढ सकते हैं जो की आपके niche से सम्बन्ध रखते हों ताकि आपको भी same targeted traffic मिल सके। इससे आप एक दुसरे के साथ मिलकर Cross-Promotion कर सकते हैं। इससे आपके audience को भी कुछ नया पढने को मिलेगा। 

13. Take Interviews of Famous Bloggers and Popular Forums Owners
आपको famous forums और bloggers के बारे में पता लगाना चाहिए और उनके owners से contact करने की कोशिश करनी चाहिए और उनको आप request कर सकते हैं की वो अपना interview आपको दें। इससे सभी का फायदा होगा, ये बात आपको उनको समझनी होगी और उन्हें convince करना होगा।

इससे दुसरे लोग उनके बारे में जानेंगे, उनसे प्रेरित होंगे, आपके Blog पर अच्छा ट्रैफिक आएगा और visitors भी दोनों के Blogs पर जाकर articles पढ़ेंगे। इसके साथ उन Bloggers और Forum Owners को आपके articles को Share करने के लिए भी कहें जिससे ज्यादा से ज्याद लोग आपके ब्लॉग के बारे में जान सकें। 

14. Share your Articles on Question Answer hub and Forums
अपने ब्लॉग posts को आप Google Question Hub, Quora जैसी साइट्स पर शेयर कर सकते हैं और वहां लोगों के सवालों के जवाब दे कर और उस जवाब में अपने साइट का लिंक छोड़कर,अपने साइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं। बहुत से लोग Quora पर अपने सवालों के जवाब पाने के लिए पोस्ट करते हैं आप उन सवालों के जवाब लिखिए। इससे कई लोग आपके जवाब को पढ़ेंगे और आपकी साइट पर भी आएँगे।

15. Give space to other Bloggers in your articles and ask them to share your Post
ऐसे बहुत से Bloggers हैं जो की इस technique का इस्तमाल करते हैं। वो अपने article में दुसरे famous bloggers का जिक्र करते हैं और उसके बाद उन bloggers से संपर्क करते हैं की वो उनके articles को share करे ताकि लोग उनके बारे में पढ़ सकें। इससे दोनों का फायदा होता है और दोनों को अच्छा traffic आता है। 

 

वेबसाइट प्रमोट करने के फायदे | Benefits of Website Promotion

वेबसाइट प्रमोट करने के कई फायदे होते हैं जैसे की :
• ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है
• वेबसाइट पॉपुलर होती है
• High-Quality Backlinks मिलती है
• Domain Authority बढ़ने लगती है
• AdSense की कमाई ज्यादा होने लगती है
• Google Ranking बेहतर होती है
• Social मीडिया में Followers बढ़ते है

 

♦  SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

♦  Google AdSense Account Approval Trick 2022 in Hindi

♦  Highest Paying CPC Countries in Hindi | Highest Paying Google AdSense CPC Countries List 2022 in Hindi

 

मुझे उम्मीद है की आज के इस लेख Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion Kaise Kare | How To Promote Your Blog में आपको Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion की पूरी जानकारी मिल गयी होगी और आप लोगों को Blog Promotion के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा।

आप सभी readers से मेरी request है की आप लोग इस जानकारी Blog Promotion Kaise Kare को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करे, जिससे की सबके बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा। आपको यह लेख Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion Kaise Kare कैसा लगा मुझे comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।

आज का यह लेख Blog Promotion Kaise Kare, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।

Similar Posts