VPN क्या है और कैसे काम करता है | VPN के फायदे और नुकसान
आज के समय में लगभग हर किसी को पता है की VPN क्या होता है? VPN क्या है, VPN कैसे काम करता है, VPN के फायदे और नुकसान क्या हैं? VPN का इस्तेमाल कैसे किया जाता है? VPN किस चीज में उपयोगी है? VPN क्यों इस्तेमाल किया जाता है? लेकिन अगर आप ये नहीं जानते की VPN क्या है और कैसे काम करता है | VPN के फायदे और नुकसान क्या हैं, तो इसके बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
VPN ऐसी सर्विस है जो की आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है और साथ में आपके IP ऐड्रेस को दूसरों से छुपाता भी है। इससे आपकी ऑनलाइन identity दूसरों से छुपी रहती है, फिर चाहे आप किसी public Wi-Fi network का ही इस्तमाल क्यूँ न कर रहे हों। VPN की मदद से आप अपने आपको इंटर्नेट पर safe और सुरक्षित रख सकते हैं और साथ में anonymously browsing भी कर सकते हैं।
आज के समय में इंटर्नेट पर अपने personal details share करना बहुत ही खतरनाक होता है क्यूंकि online की दुनिया पूरी तरह से बुरे लोगों से भरी हुयी है जो आपके personal details को चुरा कर blackmail भी कर सकते हैं। हर 3 में से 1 बंदा आपको ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला मिल ही जाएगा। ऐसे में खुद को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए VPN हमारी काफ़ी ज़्यादा मदद करता है।
आज के वक़्त में online काम करते वक़्त हम जिस डर का सामना करते हैं उस डर से निकलने का एक आसान राश्ता हमारे पास मौजूद है और उसका नाम है VPN. VPN के बारे में आप सब ने कभी ना कभी सुना होगा, ये VPN क्या होता है और कैसे काम करता है? इसके बारे में आज मै आपको विस्तार से बताने वाली हूँ।
VPN क्या होता है | What Is VPN in Hindi
VPN यानि Virtual Private Network है। यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल प्राइवेट नेटवर्क और वाईफाई को सिक्योर करने के लिए किया जाता है। यह बहुत ही बढ़िया टेक्निक है, जिसकी मदद से आप अपने पर्सनल डाटा को हैकर से बचाकर कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
VPN सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन काम करने वाले ट्रेडर्स, ऑर्गनाइजेशन, गवर्नमेंट एजेंसी और इस तरह के लोग इस्तेमाल करते हैं जो ऑनलाइन बिजनेस करते हैं। ताकि वह अपना डाटा हैकर से बचा कर रख सके और उनके डॉक्यूमेंट लीक ना हों।
Virtual Private Network सभी प्रकार के डेटा को सिक्योर करता है। कंप्यूटर और मोबाइल दोनो में VPN का इस्तेमाल करके डाटा को सिक्योर किया जा सकता है। इसे आप बिना हैक हुए कहीं पर भी डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और कोई भी ब्लॉक वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
♦ Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये | क्या होता है Highest CPC Keywords
♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2022
VPN कैसे काम करता है | How VPN Works In Hindi
VPN का काम इंटरनेट पर हमारी डाटा को सिक्योर करना होता है। इसके अलावा ऐसे App से Block वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। VPN एक सर्वर होता है। जब भी आप VPN से लॉग इन होने के बाद किसी साईट को एक्सेस करते है तो आपका कनेक्शन एनक्रिप्ट हो जाता है। यह एक ऐसा कनेक्शन होता है जो किसी को भी पता नहीं चलता है।
ऐसी स्थिति में ISP को पता नहीं चलता है कि आप कौनसी वेबसाइट एक्सेस कर रहे हैं क्योंकि जब आप google सर्च करते है तो ISP आपको वीपीएन सर्वर तक ही पहुँचता है और ISP को लगता है कि आप वीपीएन सर्वर को ही एक्सेस कर रहे हैं लेकिन जो वीपीएन सर्वर होता है वह दुनिया की किसी भी साईट को ओपन करके देता है भले ही वह वेबसाइट ISP ने ब्लॉक कर रखी हो लेकिन VPN सर्वर से आप उन ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
जब कोई डिवाइस VPN से कनेक्ट होता है और हम किसी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करते हैं तो VPN Block वेबसाइट पर यूजर Request Send करता है और वेबसाइट का सारा डाटा आपके डिवाइस पर दिखा दिया जाता है। जब आपका डिवाइस वेबसाइट की सर्वर पर एक्सेस की रिक्वेस्ट भेजता है तो वहां किसी और IP एड्रेस से Tunneling करके डिवाइस की Information Send करता है जिससे वेबसाइट के सर्वर को देश बदलकर बेवकूफ बना दिया जाता है और आपकी डिवाइस में सारा डाटा Show हो जाता है।
जब आपके और आपके क्लाइंट के बीच में VPN सेटअप जो होता तो एक Encrypted Convert डेटा फाइल को आपके क्लाइंट के पास Send की जाती है जिससे आप का डाटा चोरी होने का खतरा नहीं रहता है और इस तरीके से VPN सिस्टम काम करता है।
वीपीएन कैसे सेट करें | How to Set VPN
अपने Computer में VPN को कैसे Set करे?
यदि आप अपने Computer में VPN को इस्तमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Opera Developer Software का इस्तेमाल करना होगा। बस आपको उस software को download करके install करना होगा।
Step 1. Install करने के बाद आपको App को Open करना होगा और अब इसमें आपको उपर की Side में, Menu का एक Option दिखेगा उस पर आपको Click करना होगा फिर Setting पर Click करना होगा।
Step 2. Setting पर click करने से आपके सामने Privacy And Security का option होगा। फिर उसे Click करने पर आपको VPN का Option नज़र आएगा। वहां पर आपको Enable VPN पर Tick करना होगा।
Step 3. इसके बाद आपके Opera Browser में VPN Activate हो जाएगा। अब इसमें आप सभी blocked Website को Access कर सकते है।
Step 4. अब Browser के URL के पास आपको VPN लिखा हुआ दिखाई पड़ सकता है। इसपर आप click कर जब चाहें VPN को On/ Off कर सकते है, साथ में Location भी जहाँ चाहें बदल सकते हैं।
♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye
♦ AdSense Page CTR क्या है | कितने Percent तक CTR Safe होता है
SmartPhone या Mobile में VPN कैसे Set करे
यदि आप अपने Smartphone में VPN Set करना चाहते है तो भी आप इसे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने Mobile के Playstore (Android) या AppStore (iOS) से उस VPN App को download करना होगा और फिर उसे install कर आप उसका इस्तमाल कर सकते हैं।
Step 1. अपने Smartphone में एक VPN App download करें, जैसे की Windscribe, उसे अपने Mobile में Install कर लें, जैसे आप एक App को install करते हैं।
Step 2. ऐसा करने के बाद आपको उस App को Open करना होगा, फिर उसमें अपने मनचाहे Location को Set करना होगा, ऐसा करने के बाद आपको सामने दिख रहे Connect पर Click करना होगा।
Step 3. Connect पर Click करते ही आपका Smartphone में VPN network activate हो जायेगा।
Computer के लिए Best Windows VPN Software | Best Windows VPN Software in hindi
वैसे तो Internet में बहुत से VPN software उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से अपने लिए सही VPN का चुनाव करना बहुत ही कठिन बात है। इसलिए मैंने Best Windows VPN Softwares की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप अपने Windows 10 कंप्यूटर में install कर सकते हैं और अपने identity को बचा सकते हैं।
यहाँ मैंने Free और Paid दोनों VPN Services के बारे में बताया है, इसलिए अगर आप एक normal user हैं तब आप Free VPN Service का इस्तमाल कर सकते हैं।
· CyberGhost | · Finch VPN |
· Hotspot Shield | · OpenVPN |
· Windsribe | · Surf Easy |
· Tunnel Bear | · ZPN connect |
· Zenmate | · Total VPN |
Best VPN App कौन से हैं | Smartphone के लिए Best Android VPN Apps क्या हैं
यहाँ पर मैंने Best Android VNP Apps की एक List बनायी हुई है, जिसे आप खुद देख सकते हैं और अपने जरुरत के हिसाब से आप किसी भी एक Android App को install कर सकते हैं.
- ExpressVPN
- Windscribe
- NordVPN
- Tiger VPN
- SaferVPN
- Buffered VPN
VPN के फायदे | Advantages of VPN
• VPN public connection को safely access करने में मदद करता है। VPN Service की मदद से हम खुद की identity को छुपा सकते हैं और safely browse कर सकते हैं।
• ये online security को बढ़ा देती है क्यूंकि जब बात online safety की होती हैं तब Internet को VPN के माध्यम से browse करना सच में बहुत ही secured होता है। ये आपके web data को बहुत ही अच्छे से protect करता है। दूसरी भाषा में कहें तब एक strong antivirus और एक standard firewall, के साथ साथ एक VPN के होने से ये हमारी security में एक extra layer add कर देता है।
• अगर आप कोई ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना चाहते हैं तो आप VPN एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हैं।
• VPN से आप अपने डेटा को हैकर से सिक्योर कर सकते हैं।
• Paid VPN सॉफ्टवेयर से आपका डेटा और डिटेल ज्यादा सिक्योर हो जाती है।
• Paid VPN में आपको फुल बैंडविथ मिलती है जिससे आप हाई स्पीड से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
• Geo-restriction बहुत ही ज्यादा annoying होता है। लेकिन ये होता जरुर है। ऐसे में geo-blocked websites को access करने के लिए एक VPN आपकी काफी मदद कर सकता है। इसमें कोई border restriction नहीं होता है जो की आपको कोई भी shows को देखने से रोक सके।
• यदि आपका Internet Service Provider आपको कोई Websites का इस्तमाल करने से रोकता है तब आप VPN services के मदद से उन Files को anonymously download कर सकते हैं।
VPN के नुकसान | Disadvantages of VPN
• वीपीएन का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसे यूज़ करके हैकर काफी हद तक अपनी पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं।
• अगर आप वीपीएन का इस्तेमाल करके इन्टरनेट चला रहे है तो आपको स्लो स्पीड मिलेगी क्योंकि आपके और गूगल के बीच एक और सर्वर जुड़ जाता है जिसे हम VPN सर्वर कहते हैं।
• कई लोग मानते है कि VPN को यूज़ करने से उन्हें कोई नहीं पकड़ पाता लेकिन ये गलत है। आप पूरी तरह से अपने आप को नहीं छुपा पाते हैं क्योंकि VPN सर्वर में आपका डेटा मौजूद रहता है।
• High Confidential डाटा के लिए फ्री VPN का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें आपका डाटा लीक होने के Chance ज्यादा होते हैं। कई फ्री वीपीएन सर्विस आपके डेटा को मिसयूज़ भी कर सकती है क्योंकि उनके पास आपने जो एक्सेस किया उसकी पूरी डिटेल होती है।
• एक VPN में अक्सर सभी network traffic को encrypt किया जाता है, क्यूंकि इसमें काफी resources का इस्तमाल होता है जो की internet speed को कम कर देते हैं। इसलिए आप बेहतर speed हासिल करने के लिए एक Paid VPN का इस्तमाल कर सकते हैं।
• कुछ VPN जहाँ simple होते हैं वहीँ बहुत से complex भी होते हैं। इसका मतलब यह है की बहुत से VPN को setup करने का procedure काफी complex होता है जिससे कई users इसे इस्तमाल करने से परहेज करते हैं।
♦ High CPC AdSense Keywords List in Hindi To Earn More Money in 2022
♦ Domain Name क्या है और यह कैसे काम करता है | Domain Name कितने प्रकार का होता है
♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने
♦ SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
उम्मीद करती हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल VPN क्या है और कैसे काम करता है | VPN के फायदे और नुकसान, पसंद आया होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं। जिससे मेरा मोटिवेशन बढ़ेगा और मैं आपके लिए इसी प्रकार की और भी उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर आती रहूंगी।
आज का यह लेख ब्लॉग पोस्ट में VPN क्या है और कैसे काम करता है | VPN के फायदे और नुकसान, पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।