Website या Blog का Backlink Check कैसे करें | How to Check Backlinks of a Website

क्या आप अपने Website या Blog के लिए Backlinks बनाते हैं? क्या आप अपनी Website या Blog की Backlink Check करने के लिए किसी Backlink Checker Tool की तलाश कर रहे है? यदि हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यूंकि आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाली हूँ की Website या Blog का Backlink Check कैसे करें और Backlink Check करने के लिए Best Free Backlink Checker Tools कौनसे कौनसे होते हैं। 

Google जब किसी Post को First Page पर Rank करता है तो वह उसके लिए बहुत सारे Ranking Factors का इस्तेमाल करता है। लेकिन उन सभी Ranking Factors में से Backlink सबसे महत्वपूर्ण Google Ranking Factors है। अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google के पहले पेज पर रैंक कराना है तो आपको उसके लिए high quality backlinks बनाने होंगे। Low-quality backlinks आपकी साइट के ट्रैफ़िक और रैंकिंग दोनों को नुक्सान पहुँचा सकते हैं।

आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के backlinks को समय समय पर चेक करते रहना चाहिए और इसके लिए आप Backlink Checker Tools का इस्तेमाल कर सकते है। आज के इस लेख में मैं आपको कुछ Best FREE Backlink Checker Tools के बारे बताने जा रही हूँ जो आपको अपनी वेबसाइट के Backlink Check करने में आपकी मदद कर सकते है। लेकिन सबसे पहले समझ लेते हैं की Backlinks क्या होते हैं। 

Backlinks क्या है | What is Backlink in Hindi

Backlink एक ऐसा link होता है जो दुसरे website से आपके website तक आने का रास्ता बनाती है। जब एक web page का link दुसरे web page के link के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम backlink कहते हैं। सरल शब्दों में कहा जाये तो जब कोई Website Owner अपने web Page में आपके web Page का लिंक add करता हैतो इसी को हम backlink कहते हैं।

 

♦ VPN क्या है और कैसे काम करता है | VPN के फायदे और नुकसान

♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye

♦ Blog बनाने के बाद Google AdSense के लिए Apply कब करें

 

Backlinks से जुड़े कुछ terms हैं जिनके बारे में आपको जानना बेहद जरुरी है तभी आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे और उसका इस्तेमाल अपने blog में कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं उन terms के बारे में :-

1) Link Juice:
जब एक web page का link आपके website के किसी भी एक article के link या फिर आपके homepage से जुड़ा हुआ होता है, तो वहां से link flow हो कर आपके website तक पहुँचता है उसे हम link juice कहते हैं। ये link juice आपके article को rank करने में मदद करता है और इससे आपकी domain authority भी बेहतर होती है।

2) Low quality links:
Low quality links वो links होते हैं जो किसी गलत sites, spam sites या फिर porn sites से आपके website पर आ रही होती है। ऐसे links आपके website को सिर्फ नुकसान ही पंहुचा सकती है, इसलिए जब भी आप backlink का इस्तेमाल अपने blog में कर रहे हो तो इस चीज का ध्यान जरुर रखें की आपकी blog की link high quality link से जुड़ी होनी चाहिए।

3) High quality links:
High quality backlinks quality website से आती है। Quality website वो होते हैं जो popular होते हैं और जिनका value google में ज्यादा रहता है। अगर आपके website में भी quality website से backlink मिलते हैं तो search engine में आपके website को high ranking प्राप्त होगी।

4) Internal links:
ये वो link होते हैं जो आप के website के एक page से लेकर दुसरे page तक जाते हैं। इसे हम internal links कहते हैं.। जैस की मान लीजिये आपके website का एक article google के page में बहुत अच्छे rank कर रहा है और आप अपने दुसरे article को भी उसी की तरह google पर अच्छे rank में लाना चाहते हैं तो आप इन दोनो article को एक दुसरे के साथ link कर सकते हैं।

5) External links:
जब आप अपनी पोस्ट में किसी दूसरे साइट की लिंक को add करते है, तो उसे external linking कहते है।

6. No-Follow Links:
जब कोई साइट किसी वेब पेज को लिंक तो कर देती है लेकिन उसके लिए no follow का Tag सेट कर देती है, तो वह link juice pass नही करता है। No-follow tag खासकर spammy या unrelated साइट के लिए उपयोग किया जाता है। ये वेबसाइट रैंकिंग में कोई भूमिका नहीं निभाते है। इसलिए ऐसे Links को No-follow Links बोलते हैं।

7. Do-Follow Links:
Do-follow backlinks, link juice को pass करने में सहायता करता है, जो की एक website से दुसरे website में जाने का रास्ता देता है और link बनाता है, इसे do-follow link केहते हैं। By default वो सारे links जो आप दुसरे website पर या blog post पर देते हैं वो सभी do-follow backlink होते हैं।

8. Anchor Text:
ये hyperlink के रूप में clickable text होते है। ये विजिटर और सर्च इंजन दोनों को relevant information प्रदान करते है। साथ ही आपकी रैंकिंग को भी improve करते है।

9. Linking Root Domain:
आपकी वेबसाइट पर linking unique domain की संख्या को बताता है। जब कोई साइट किसी साइट से 10 बार लिंक करती है, तो उसे फिर भी एक linked root domain माना जायेगा।

 

♦ AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाये | AdSense Ad Serving Limit ko kaise hataye

♦ Google AdSense ki CPC Kaise Badhaye | AdSense CPC कैसे बढ़ाये (google cpc kaise badhaye)

 

Website के लिए Backlinks क्यों जरूरी है

आपके Website या Blog के लिए Backlinks बहुत जरुरी है क्यूंकि Backlinks आपकी Website Traffic और Ranking में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते है। अगर आप Website या Blog पर organic traffic बढ़ाना चाहते हैं तो आपको backlinks की जरूरत पड़ेगी। आपकी website पर backlinks की quantity जितनी ज्यादा होगी, आपकी साइट सर्च इंजन में उतनी ही अच्छी रैंक करेगी और आपकी website का ट्रैफिक भी बढ़ जाएगा।

आपकी Website पर आप जितने भी Backlinks बनाते है वो सारे Backlinks high authority website से होनी चाहिए। Backlinks हमारी वेबसाइट के लिए कई कारणों से जरुरी है वो कारण निम्नलिखित हैं :

  • Backlinks के कारण Google Search Engine आपकी Website को Fast Index और बेहतर Crawl करते है। Website पर Quality backlinks होने से हमारे Content कुछ ही मिनटों में Search Engine में Index हो जाती है। दूसरी तरफ आप अपने ब्लॉग पर High Quality Content पब्लिश करते हैं, लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर Backlinks नहीं है, तो आपके Content Search Engine में index होने में बहुत समय ले सकते हैं।
  • Backlinks Search Ranking को Improve करता है। Backlinks आपकी Search Ranking को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। अगर आपकी Website या Blog, high quality sites से dofollow backlinks प्राप्त करती है, तो आपकी साइट सर्च रिजल्ट में काफी अच्छा Perform करेगी।
  • Backlinks आपके साइट पर referral ट्रैफिक को Boost करने में मदद करते है। Blog पर जो ट्रैफिक सर्च इंजन से नहीं बल्कि किसी और ब्लॉग के लिंक से आते हैं, उन्हें Referral Traffic कहते है। ये ट्रैफिक बहुत ज्यादा targeted होते है और आपकी साइट के Bounce Rate को कम करने में मदद करते है।
  • जब कोई भी webmaster आपके Content को अपने Content के साथ लिंक करता है, तो उसके visitors को आपके साइट के बारे भी पता चलता है। इसके लिए आपका कंटेंट बहुत ही अच्छा और helpful होना चाहिए तभी कोई Webmaster आपके कंटेंट को अपनी कंटेंट के साथ लिंक करेगा। इससे आपके साइट की Brand Awareness बढ़ती है।

 

Website या Blog का Backlink Check कैसे करें

Website का Backlink Check कैसे करें

Backlink चेक करने के लिए आप किसी भी Free या Paid Backlink Checker Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी Tools आपको अलग अलग तरीके से आपकी वेबसाइट के Backlinks को चेक करके उसकी रिपोर्ट आपको दिखाते हैं। अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के Backlinks का पता लगाना बहुत आसान है। इसके लिए आप Online Free Backlink Checker tools का उपयोग कर सकते हैं।

आज के लेख में मैं आपको 15 Free backlink checker websites In Hindi के बारे में बताने वाले हूँ। इन Websites पर आप Backlinks के अलावा अपनी Website Authority, Referring Domains etc के बारे में भी जान सकते हैं। अगर आप अपनी वेबपरसाइट पर Backlinks के साथ साथ अपने Content यानि SEO Friendly Articles लिखने पर भी ध्यान देते हैं तो आपको इसके अच्छे रिजल्ट मिलने लग जाते है।

1. Ahrefs Backlink Checker Tool

आप में से ज्यादातर लोग Ahrefs के बारे में जानते ही होंगे। ज्यादातर और बड़े बड़े ब्लोग्गेर्स इसी Ahrefs टूल का इस्तेमाल करते है। Ahrefs एक बहुत ही Popular Backlink Checker Tool है। यह टूल आपको Free और Paid दोनों तरीकों से Backlink Check करने के Facility देता है। आप Ahrefs का Free Plan इस्तेमाल करके मुफ्त में अपनी वेबसाइट के Backlinks की जांच कर सकते हैं।

Ahrefs किसी भी Domain या Webpage पर Backlinks का detailed analysis जैसे की Anchor text distribution, Dofollow-Nofollow links, Domain rating, New or lost backlinks etc. प्रदान करता है।

 

2. SEMrush Free Backlink Tool

SEMrush आपको किसी भी URL के बारे में बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी देता है जिसमें Backlinks भी शामिल हैं। इससे आप अपने competitor की साइट को Track कर सकते हैं और Backlinks के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SEMrush Free Plan में बहुत ही Limited Features प्रदान करता है। इसलिए आपको इसका प्रीमियम प्लान Sign UP करने की आवश्यकता होगी।

 

 3. Neilpatel’s Ubersuggest Free Backlink Tool

Ubersuggest Tool को Neil Patel ने ही बनाया है और यह एक Keyword Research Tool है। लेकिन इसके जरिये आप Website या Blog का URL डालकर उसके Backlinks का पता लगा सकते है। यह टूल आपको किसी भी डोमेन या URL के लिए Backlinks की संख्या दिखाता है। इसमें एक advanced filter Option भी है जो किसी भी वेबसाइट की best link की पहचान करना आसान बनाता है।

आप region, anchor text, domain score, page score और यहां तक कि URL द्वारा लिंक फ़िल्टर कर सकते हैं। इसके Free Plan में भी Limited Features ही है, ज्यादा जानकारी के लिए आपको इसके प्रीमियम प्लान को खरीदना पड़ जाता है।

 

4. Moz’s Link Explorer

Moz Link Explorer एक पुराना और काफी Popular Backlink Checker Tool है। यदि आप दो या अधिक डोमेन के बीच बैकलिंक की तुलना करना चाहते हैं, तो Link Explorer का उपयोग कर सकते है। Moz Link Explorer आपके लिए inbound links, linking domain, anchor text, Spam score और बहुत कुछ Analyze करता है। आप इसे limited features के साथ मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।

5. Majestic

Majestic SEO industry में सबसे Popular नाम है। यह अनगिनत उपयोगी Features के साथ आता है और इसका Site Explorer tool backlinks के बारे में बहुत अच्छा रिजल्ट प्रदान करता है और बैकलिंक की संख्या देखने की अनुमति देता है। 

 

♦ AdSense Page CTR क्या है | कितने Percent तक CTR Safe होता है

♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

♦ Best AdSense High CPC Hindi Keywords in India 2023

 

6. BuzzSumo

Buzzsumo आपके Backlinks के साथ-साथ आपके Competitors का भी backlinks check करने के लिए सबसे अच्छे backlink checker tools में से एक है। यह टूल आपको Keyword और डोमेन Name दोनों की जांच करने की अनुमति देता है। यदि आप किसी Keyword को Google में Search करते हैं, तो आप उस कीवर्ड के लिए गूगल में टॉप रैंकिंग वाले पेज देख सकते हैं और साथ ही पेज पर आपने वाले backlinks को भी देख सकते हैं।

 

7. Backlink Watch

Backlink Watch को मुख्य रूप से Competitors पर नजर रखने के लिए बनाया गया है। यह आपको Links की कुल संख्या, उपयोग किए गए Anchor Text, Ranked Pages के साथ साथ और भी कई सारी जानकारी देता है। आप Links को Dofollow और Nofollow द्वारा सॉर्ट भी कर सकते हैं जो Dofollow या Nofollow पर Set किए गए हैं।

8. Open Link Profiler

यहां पर आपको बस अपना URL दर्ज करना है और आप अपनी साइट के Backlinks Profile का एक सुंदर सा रिजल्ट देख पाएंगे। इस टूल की मदद से आप ये जान सकते हैं की आपको अपने Page की Ranking को सुधारने के लिए किन Links को हटाने की आवश्यकता है। आप यहां Data को अपनी इच्छा अनुसार Short करने के लिए फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं।

9. Rank Signals

Rank Signals एक free backlink checker है जो बहुत सारी उपयोगी जानकारियां प्रदान करता है। यह Tool Backlinks की संख्या प्रदान करने के अलावा, यह भी दिखाता है की साइट की Alexa traffic rank और उसका पेज रैंक कितना है। आप इस टूल की मदद से अपने Competitors के लिंक्स का भी पता लगा सकते हैं। यह आपके bad Links और spam links की पहचान करने में मदद करता है। यह टूल No follow Backlinks और Broken Links का पता लगाता है।

 

10. BuzzSumo 

BuzzSumo का basic version Free है। लेकिन backlink analysis के लिए आपको BuzzSumo Pro में अपग्रेड करना होगा।

 

11. SEOptimer

यह टूल page metrics, off-page metrics, domain authority, backlinks, Moz metrics, keyword usage, website speed etc चेक करने की अनुमति देता है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

 

12. Google Search Console

Google Search Console गूगल द्वारा Developed किया गया टूल है जो आपकी वेबसाइट Performance (आपकी साईट Google में कैसा प्रदर्शन कर रही है, Crawl errors, Ranking Keyword, impressions और भी बहुत कुछ) ट्रैक करता है। Google Search Console टूल Links report आपको external links, internal links, top linking sites, और top linking text के रूप में दिखाता है। किसी भी link reports का detailed results देखने के लिए more बटन पर क्लिक करें।

13. Alexa Site Info

यह टूल आपकी साइट का एक शानदार रिपोर्ट Create करता है। इस टूल से आप किसी भी साइट की निम्न चीजे देख सकते हैं:
• Alexa Traffic रैंक
• Sites लिंकिंग
• Similar Sites
• Ranking Keyword
• Search Analytics
• website loading speed

14. LinkMiner

LinkMiner को विशेष रूप से backlinks check करने के लिए बनाया गया है। इसका उपयोग करने के लिए आपको इसे Sign up करना होगा। आप अपनी backlinks को nofollow, deleted, new, और lost Link द्वारा फ़िल्टर कर सकते है।

15. Serpstat

यह Backlinks Analysis, Rank Tracking, Keyword Research, Competitor Analysis और Site Audit के लिए एक शक्तिशाली टूल है।

 

♦ 5 Best Hindi Health Blogs in India | भारत में सर्वश्रेष्ठ हिंदी स्वास्थ्य ब्लॉग

♦ Google AdSense Ke liye Kaise Apply Kare | गूगल AdSense के लिए अप्लाई कैसे करे

♦ Blogging क्या है और कैसे करे | Blogging कैसे करते हैं

 

आज के इस लेख में मैंने कुछ बेहतरीन Backlink Check करने वाले tools के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप अपनी साईट की backlinks के बारे में पता लगा सकते है। इन backlink checker tools में से कोई भी टूल आपकी साइट के लिए Backlink बनाने और Search Engine में Rank करने के लिए आपकी मदद कर सकता है।

इस लेख में अगर मुझसे कोई Best Backlink Checker Tool के बारे में बताना रह गया हो जिसके इस्तेमाल से आप अपनी साईट की backlinks check करते हैं तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं। आज का यह लेख Website या Blog का Backlink Check कैसे करें पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।