Youtube से पैसे कैसे कमाये | Youtube से कितने पैसे मिलते है, जाने और कमाए लाखों रुपये
आज की तारीख में बहुत से bloggers हैं जो जानते हैं की Blogging से पैसे कैसे कमाए पर आजकल लोग Blogs/Articles पढ़ने से ज्यादा videos देखना पसंद करते हैं। आजकल Youtube से बहुत सारे लोग लाखों रुपये कमा रहे है। इसलिए लोगों के मन में ये सवाल आना स्वाभाविक है की Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं। इसलिए आज मैं आपके लिए ये पोस्ट Youtube से पैसे कैसे कमाये | Youtube से कितने पैसे मिलते है, जाने और कमाए लाखों रुपये ले कर आई हूँ।
अगर आप जानना चाहते हैं की Youtube से कितने पैसे मिलते है, Youtube से पैसे कैसे कमाए जल्दी, Youtube पर पैसा कैसे बनता है, Youtube से कमाई कैसे होती है, Youtube से कमाई कैसे करे, Youtube से कमाई कैसे की जाती है, Youtube से कमाई कितनी होती है, तो मेरे इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे।
क्यूंकि आज मैं आप लोगों को Youtube से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाली हूँ जिससे की आपके मन में Youtube से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे और आप भी दुसरे Youtubers की तरह Youtube से अच्छा खासा पैसा कमा सकेंगे। आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Youtube पर काम करके घर बैठे इंटरनेट से अच्छी कमाई कर रहें हैं
घर बैठे Online पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं जिससे की अच्छे पैसे कमाए जा सकते है जैसे की Blogging, Affiliate Marketing, eBook Revenues, Freelancing, Upwork और oDesk इत्यादि। इनमें से जो सबसे ज्यादा Famous हैं वो हैं Blogging और दूसरा है Youtube से पैसे कमाना, Youtube से पैसे कमाने का तरीका सबसे अच्छा माना गया है।
आपने ये notice किया ही होगा की भारत में जबसे Jio आया है उसके बाद से internet काफी सस्ता और fast हो गया है और तभी से Youtube पैसे कमाने का एक ज़रिया बन गया है। इसे आप Online Business भी कहे सकते है। पहले सब Articles पढ़ा करते थे लेकिन आजकल हर कोई Articles पढ़ने से ज्यादा Youtube पर वीडियो देखना पसंद करता है।
जब हम Youtube पर videos देखते हैं तो इससे Youtube video creators पैसे कमाते है, जिनको Youtubers भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं की Youtube से पैसे कमाए जाते हैं और कैसे Youtube से लाखो की कमाई होती है, लेकिन इससे पहले जानते हैं की Youtube क्या है और कैसे काम करती है। जिसे आपको Youtube से पैसे कमाने में help मिलेगी।
♦ बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं 10 तरीके – Make Money Online Without Investment in Hindi
Youtube से कितने पैसे मिलते है | Youtube से पैसे कैसे कमाये, जाने और कमाए लाखों रुपये
Youtube क्या है | What is Youtube in Hindi
YouTube एक video sharing platform है जहाँ पर आप दुनिया का कोई भी व्यक्ति, किसी भी भाषा में वीडियो को देख सकते हैं और आप अपने खुद के videos भी YouTube पर Upload करके उससे पैसे कमा सकते हैं। Youtube एक free platform है जिसपर आप Free में videos देख सकते हैं और upload कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई पैसे नही देना पड़ता है।
YouTube को सबसे पहले जावेद करीम, चार्ड हुरले और स्टीव चैन ने मिलकर बनाया था बाद में सन 2005 में गूगल ने इसे ख़रीद लिया। Youtube, Google की service है और google की अन्य services की तरह ही Youtube app आपको हर smartphone में देखने को मिल जाता है।
इसलिए Youtube पर upload की गई videos के वायरल होने के chances बहुत ज्यादा होते हैं। Youtube पर video upload करने के लिए आपको Youtube पर अपना account बनाना पड़ता है जिसे Youtube channel कहते है।
Youtube कैसे काम करता है | How Youtube works
Google के बाद Youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। जहां पर हर रोज लाखों लोग बहुत कुछ search करते है। अपनी videos को search में सबसे ऊपर लाने के लिए आपको Tittle, Tag और description में keyword का इस्तेमाल करना पड़ता है। Youtube की खास बात है कि यह auto video Promote करता है।
अगर आप किसी video को देखते है तो आपको उससे related बहुत सारी videos recommended की जाती है। किसी video पर views ज्यादा आना channel subscribers पर भी निर्भर करता है। जितने ज्यादा subscribers होंगे उतने ही ज्यादा आपके videos पर views आएंगे।
आप जब Youtube पर videos देखते हैं तो आपने youtubers को ये बोलते सुना ही होगा की मेरा video पसंद आया तो इसे लिखे करे और हमारे चैनल को subscribe जरूर करें। वो लोग ऐसा इसलिए क्योंकि Youtube, subscriber base पर काम करता है। जिस youtuber के जितने ज्यादा subscribers होंगे उसकी videos उतने ही अधिक लोगो तक पहुँच पायेगी जिससे उसकी videos पर ज्यादा से ज्यादा views मिलेंगे।
♦ Best Mobile Earning Apps Without Investment in Hindi 2022 Top 15
♦ कम पैसे में Business कैसे करें – Low Investment Business Ideas In Hindi
Open the YouTube । Create a YouTube channel
Youtube channel बनाये और वीडियो अपलोड करें | Youtube channel बनाने के Tips in Hindi
• Youtube पर चैनल बनाने के लिए सस्बे पहले आपको एक Gmail account की आवश्यकता होगी, जिसकी मदद से आपका Youtube channel create होगा। बिना Gmail account के आप Youtube पर चैनल create नहीं कर सकते।
• अपने Youtube Channel का Unique और छोटा रखे जिसे याद रखना आसान हो।
• Youtube channel को professional बनाने के लिए इसमें Youtube channel art (channel art for Youtube size is 2560px by 1440px) और Logo का इस्तेमाल करें।
• अपने Youtube Channel के लिए एक video intro जरूर बनाएं।
• अपने Channel पर खुद की बनाई गई videos अपलोड करें जिससे copyright की कोई दिक्कत ना आये।
• Videos upload करने के बाद उसे अपने दोस्तों और social media पर share करे जिससे की ज्यादा views मिले।
• अपनी videos में लोगो को channel को subscribed करने के लिए जरूर बोलें।
आप अपने videos में ऐसे content डालें जो trendy हो, जिसको लोग देखना पसंद करते हों। जब आपके Channel की videos लोगो को पसंद आने लगेंगी तो आपकी videos पर views और subscribers भी बढ़ने लगेंगे। जैसे ही आपके channel पर तब आप अपने channel से 1000 subscribers और 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाये आप इसे monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
♦ Blog के लिए Niche कैसे चुने | Blog Niche कैसे चुने
♦ Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है
YouTube से पैसे कमाने के तरीके | Ways to Earn Money from YouTube
YouTube से पैसे कमाने का तरीका 2022
Online पैसे कमाने के तरीके में सामान्यतः दो ही तरीके नज़र आते है जिनसे कमाई भी अच्छी होती है, जिसमे एक है Blogging और दूसरा है Vlogging यानि Youtube पर videos बना कर पैसे कमाने का तरीका। Blogging में Articles लिखने होते हैं और Vlogging में videos बनाना होता है और दोनों से ही काफी अच्छी कमाई होती है।
Blog की तुलना में Youtube को monetize करना काफी आसान है और Youtube में आप Blogging की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसका कारण ये है की लोग आजकल Articles पढ़ने से ज्यादा videos देख और सुन कर अपनी समस्याओं का समाधान पाना ज्यादा आसान समझते हैं।
YouTube से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिनमे से कुछ के बारे में आज मैं आपको आगे बताने वाली हूँ। तो चलिए जानते हैं YouTube से पैसे कमाने के तरीके क्या क्या हैं :
1. Google AdSense :
हर Youtuber Google AdSense के इस्तेमाल से ही Youtube से पैसा कमा रहा है। अगर आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने YouTube channel को Google AdSense से monetization करना पड़ेगा।आप अपने YouTube Channel को AdSense की मदद से Monetize कर सकते हैं।
इसके बाद AdSense आपके Videos पर Ads display करेगा और जब भी कोई Viewer उस ad पर click करेगा तब आपको उससे पैसे मिलने लगेंगे। ये YouTube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए सबसे पहले आपको Youtube channel की setting में जाकर अपने Youtube channel का monetization enable करना होता है।
इसके बाद आपको Gmail Account का इस्तेमाल करके Google AdSense में account बनाना है। जब आपके channel का monetization ON हो जायेगा तब आपकी videos पर Ads आने लगेंगे जिससे आपको पैसे मिलते है।
आपकी videos को जीतने ज्यादा लोग देखेंगे आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी। आपकी Youtube की videos से कमाये गये पैसे आपके google adsense account में आते है जिसे आप अपने bank account में transfer कर सकते है।
♦ Blogging क्या है और कैसे करे
2. Sponsorship :
Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने channel को popular बनाना होगा और एक बार जब आपका Channel सबकी नज़र में आ जाये तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं। आपका YouTube channel जितना popular होगा उतनी ही ज्यादा आपको Sponsorship और पैसा दिया जायेगा।
आपके Channel के Popularity के बढ़ते ही Sponsors आपको contact करेंगे और अपनी Company या Products के ads को आपके Channels में प्रदर्शित करने के लिए आपको कहेंगे। जिसके लिए वो आपको काफी अच्छी खासी रकम देते हैं। उनके ads को आप अपने Video के start या End में दिखा सकते हैं, इन्ही ads को Display करने के लिए Companies आपको पैसे देती है।
Youtube से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। इसके लिए आपको अपने Youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscriber base बनाना है क्योंकि 5000 subscriber होने के बाद ही आप Sponsorship के लिए apply कर सकते है।
3. Affiliate Marketing :
Affiliate Marketing का इस्तमाल करके आप बहुत ही कम समय में बहुत सारे पैसे YouTube से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी online समान बेचने वाली कंपनी के product का Link अपने YouTube video के description box में देना होता है और जब कोई उस पर क्लिक करके उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है।
इसके लिए आपको सबसे पहले amazon, flipkart, Snapdeal, clickbank जैसी companies का Affiliate Program को join करना होता है। अब आपको जिस product को sell करना है उसका Affiliate link बनाइये।
फिर आप उस Product के Link को अपनी video के description box में promote कीजिये। अगर आपके द्वारा दिए गए लिंक से कोई उस Product को खरीदता है तो आपको commission के पैसे मिले।
♦ SEO कैसे करे और अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं
♦ Best Content Sharing Websites in Hindi 2022 for Increase Blog Traffic
YouTube पैसे कमाने के लिए Blogging से बेहतर क्यों है
Blogging के मुकाबले Vlogging यानि YouTube से पैसे कमाने का तरीका जायदा सरल है और सबसे अच्छी बात ये है की Youtube आपको फ्री में पैसे कमाने का मौका देता है। आइये विस्तार से जानते हैं की YouTube, Blogging से बेहतर क्यों है।
1. Domain और Hosting में Investment की जरुरत नहीं है : Blogging करने के लिए आपको Domain और Hosting की जरुरत पड़ती है जबकि YouTube में ऐसा कुछ भी करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती। आप YouTube पर बस एक Gmail Account create कीजिये और फ्री में videos upload करके पैसे कमाइए।
आपके Youtube Channel में Viewers आपके सारे Videos और recent activities को देख सकते हैं जिससे की उनका Trust आपके प्रति बढ़ जाता है। YouTube से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं वो भी फ्री में।
2. YouTube में आप पहले ही दिन से पैसे कमा सकते हैं : Blogging की तुलना में आप YouTube से पहले दिन से कमाई कर सकते हैं। ब्लॉग्गिंग में आपको AdSense approval के लिए काफी लम्बे समय तक इंतज़ार करना पड़ता है जबकि YouTube पर आप उसकी 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time की शर्त को पूरी करके एक दिन में कमाई शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको एक YouTube account बनाना है और एक अच्छा सा video upload करना है। पर इस बात को ध्यान में रखें की आप जो video upload कर रहे है वो YouTube और AdSense की Term and Condition को violate नहीं करनी चाहिए।
3. YouTube में AdSense Approval पाना बहुत ही आसान है : Blogging में AdSense approval के लिए अधिकतर Bloggers को 4 से 5 महीने का इंतज़ार करना पड़ता है जबकि YouTube में AdSense approval पाना बहुत ही आसान है।
आप यहां Youtube की शर्त को पूरा करके एक दिन में भी कमाई शुरू कर सकते हैं। YouTube में AdSense Account “AdSense for content hosts” होता हैं जो की Traditional ads जो की blogs में दिखाते हैं उससे काफी अलग होता है और differently काम करता है।
4. YouTube में बहुत ज्यादा visitors और एक बहुत बड़ा Platform आसानी से मिलता है : Blogs की तुलना में Youtube पर visitors की संख्या बहुत ही ज्यादा होती है। एक बार आपने कोई video upload कर दिया तब उसे instantly करोंड़ों लोग देख सकते हैं और अगर आपका Video ज्यादा attractive और useful निकला तब तो आप बहुत कम समय में YouTube पर famous हो सकते हैं लेकिन Blogging में famous होने के लिए सालों साल लग जाते हैं।
YouTube से अच्छी कमाई करने के लिए क्या करें और क्या नहीं
Youtube से कमाई करने के लिए इतना सब जानने के बाद अब आपके मन में ये जरूर आ रहा होगा की आप ऐसा क्या करेंगे जिससे की आप भी एक Successful और Famous youtuber बन सकते हैं। तो चलिए मैं आपको ये भी बता ही देती हूँ की आप एक Successful और Famous youtuber बनने के लिए क्या क्या कर सकते हैं और आपको क्या क्या नहीं नहीं करना चाहिए।
क्या करें | To Do
• YouTube बने रहने के लिए ऐसे videos बनाये जो की Evergreen हों यानि उसको लोग हमेशा देखना पसंद करें और जिसके बारे में लोग ज्यादा search करते हों।
• आपका Thumbnail Attractive और Catchy होना चाहिए जिसे लोग देखें तो उन्हें उस पर क्लिक करने का मन करे।
• आपके videos interesting होने चाहिए जिसे लोग पूरा देखना चाहें।
• ऐसे videos बनाये जो ज्यादा engaging हो और जिससे की आपके videos पर ज्यादा Comments, likes और Sharing हो।
• अपने Users को Channel Subscribe करने के लिए जरूर कहें।
• आपके Channel के नाम के साथ आपके Videos का Title भी सोच विचार कर लिखे और उसी हिसाब से उसमें description और tags को add करें ताकि आपकी videos indexed हो जाएँ और search result में प्रदर्शित हो।
• कोशिश करे रोज़ाना १-२ videos बनाएं जिसकी quality भी अच्छी हो।
• अपने Videos को Social Media में Share जरुर करें ताकि लोग आपके Channel के बारे में जान सकें।
• दुसरे Channels के साथ जुड़ें और एक दुसरे का Promotion करें इसे Cross promotion भी कहा जाता है।
♦ शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं – Share market se paise kaise kamaye in Hindi
♦ 7 Latest SEO Trends in Hindi 2022 – SEO के लिए जरुरी Tips Top 7
♦ Naye Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 (Top 15 Best और Powerful Tips & Tricks)
♦ Blogger Vs WordPress In Hindi 2022 | जानिए कौनसा Blogging Platform बेहतर है
♦ Google AdSense Account Approval Trick 2022 in Hindi
क्या ना करें | What not To Do
• कभी भी किसी दुसरे का video copy paste ना करें क्यूंकि ऐसा करने से आपके ऊपर Copyright Claim आएगा और आपका account ban हो जायेगा, साथ ही आपके videos को भी delete कर दिया जाएगा।
• YouTube के नियम के अधीन ही Videos बनायें और explicit videos कभी भी ना बनाएं जिसे बनाने की permission YouTube नहीं देता।
उम्मीद करती हूँ आपको आज का मेरा यह लेख Youtube से कितने पैसे मिलते है | Youtube से पैसे कैसे कमाये, जाने और कमाए लाखों रुपये पसंद आया होगा और आपको यह Article Helpful और Useful लगा होगा। आज के लेख से जुड़े किसी भी तरह के सुझाव या सवाल के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते हैं।
आज का लेख Youtube से कितने पैसे मिलते है | Youtube से पैसे कैसे कमाये, जाने और कमाए लाखों रुपये पसंद आया हो तो पोस्ट को Like और Share करना ना भूलें। आपका एक Share हमें और ज्यादा अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमें Subscribe जरूर कर लें।
FAQs on Youtube se paise kaise kamaye | Youtube se kitne paise milte hain, jane aur kamaye lakhon rupay
1000 views पर कितने पैसे मिलते हैं या Youtube से कितने पैसे मिलते है?
लोगों का अक्सर ये सवाल होता है की Youtube पर 1000 views पर कितने पैसे मिलते हैं। तो आपको बता दूँ की ये कोई fix नहीं है क्यूंकि Youtube से कितने पैसे मिलते हैं ये बात पूरी तरह से आपके visitors, locations, और आपके videos पर दिखाए जाने वाले ads पर depend करता है। भारत, पाकिस्तान, नेपाल जैसे देशों के मुकाबले अगर आपके videos को अमेरिका, कनाडा, सऊदी अरब इत्यादि देशों में देखा जाता है तो इससे आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं। कुछ ads की CPC कम होती है किसी की ज्यादा उसकी के आधार पर आपको पैसे दिए जाते हैं।
क्या Youtube से एक दिन में पैसा कमाया जा सकता है?
जी हाँ आप Youtube से एक दिन में पैसा कामना शुरू कर सकते हैं बस आपको Youtube की शर्त को पूरा करना होगा। आपको 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time की शर्त पूरी करनी होगी, अब आप इसे एक घण्टे में करें, एक दिन में करें, एक साल में करें या दस साल में। जब भी आप Youtube की शर्त पूरी करते हैं आप उसी दिन से अपना चैनल monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Youtube पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?
Youtube पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले का नाम Reyan Kaji हैं और इनके Youtube चैनल का नाम Reyan World हैं। यह अपने चैनल पर Toys की Unboxing की वीडियो Upload करते हैं। 2021 में इनकी Youtube से साल भर की कमाई 29.5 मिलियन डॉलर थी जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2,29,38,85,500/- होता है।